रांची: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. भव्य पंडालों में विराजीं मां दुर्गा के दर्शन के लिए हजारों लोग घरों से बाहर निकलेंगे. ऐसे में रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है. 20 अक्टूबर की सुबह 8:00 बजे से लेकर 24 अक्टूबर की सुबह 8:00 बजे तक राजधानी में शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-Navratri 2023: स्वच्छ पूजा पंडाल बनाने वाले पूजा समितियों को पहली बार मिलेगी सम्मान राशि, करने होंगे ये काम
अलर्ट पर ट्रैफिक पुलिस: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में बेहद उत्साह है. दो दर्जन से अधिक पंडालों का निर्माण इस बार रांची में किया गया है, जिनमें मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन और भव्य पंडालों को देखने के लिए घरों से निकलेंगे. रांची पुलिस भी आम लोगों को पंडाल भ्रमण में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए विशेष इंतजाम कर रही है. खासकर ट्रैफिक को लेकर बेहतरीन उपाय रांची में किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपको राजधानी के प्रमुख पूजा पंडालों तक आसानी से पहुंचना है तो आपके लिए पुलिस में जो रूट मैप तैयार किया है, अगर आप उसका पालन करते हैं तो बेहद सुविधाजनक तरीके से आप सभी पंडालों का भ्रमण कर सकते हैं.
षष्ठी से ही बदल जाएगा ट्रैफिक रूट:दुर्गा पूजा और शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए शहर में वाहनों के परिचालन के समय में बदलाव किया गया है. 20 अक्टूबर से विजयादशमी तक भारी वाहन परिवर्तित मार्ग से चलेंगे. 20 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक सुबह आठ बजे से दूसरे दिन प्रात: 4:00 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. भारी वाहनों पर नियंत्रण रखने के लिए शहर के बाहर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. वहीं पूजा के दौरान निजी और यात्री वाहनों के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं.
प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने दी जानकारीः प्रभारी ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता के अनुसार 20 अक्टूबर की शाम 4:00 बजे से दूसरे दिन सुबह 4:00 बजे तक निजी और यात्री वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. दिन में वाहन चल सकती है. इसके साथ ही ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के मार्ग भी निर्धारित किए गए हैं. पूजा के दौरान शहर में पांच स्थानों सैनिक मार्केट, न्यू मार्केट, जाकिर हुसैन पार्क, रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड, जिला स्कूल परिसर में अस्थायी पार्किंग की सुविधा होगी. वहीं, शहर के प्रमुख स्थानों पर ड्रॉप गेट भी बनाए गए हैं.
निजी और यात्री वाहनों के परिचालन की इस प्रकार होगी व्यवस्था
- सभी प्रकार के निजी वाहनों, ऑटो, ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक तक वर्जित रहेगा. ओवरब्रिज की ओर से मेन रोड आने वाले वाहन सैनिक मार्केट और जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही आ सकेंगे.
- सभी प्रकार के वाहन मिनीडोर, व्यवसायिक और यात्री वाहन धुर्वा, बिरसा चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार, कांटाटोली चौक, लालपुर, होते हुए कचहरी चौक तक ही जा सकेंगे. वापसी में ऐसे वाहन लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, बहुबाजार, सुजाता चौक और राजेंद्र चौक होते हुए धुर्वा तक जाएंगे.
- पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर जाने वाली सभी छोटी गाड़ियों का परिचालन मिनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तक और वहां से हरमू चौक की ओर परिचालन होगा. हरमू की तरफ से किशोरगंज होकर रातू रोड की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन किशोरगंज चौक से आगे पहाड़ी मंदिर मोड़ से मिनाक्षी सिनेमा मोड़ और रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जा सकेंगे. हरमू बाईपास रोड से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाली छोटी चार पहिया गाड़ियां बीजेपी कार्यालय से पीपर टोली होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जाएगी.
- कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक, लालपुर चौक से कचहरी चौक आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय, लालपुर चौक से आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर थाना की ओर से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आने वाली गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकेंगी.
- लालपुर से कोकर मार्ग वनवे रहेगा, सिर्फ कोकर से लालपुर की ओर आने जाने वाली चार पहिया वाहन सदर थाना होते हुए जाएंगे.
- हरमू रोड से आने वाली गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जा सकेंगी.
- कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर चौक, रणधीर वर्मा चौक होकर करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए गंतव्य तक जा सकती हैं.
इस मार्ग से भारी वाहनों का होगा परिचालन
- पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जाने वाली सभी बड़ी गाड़ियां तिलता चौक से रिंग रोड, लॉ यूनिवर्सिटी होकर हजारीबाग रोड की ओर जाएगी. हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा रोड, पिस्का मोड़ जाने वाले वाहन रिंग रोड, लॉ यूनिवर्सिटी, तिलता चौक होकर जाएगी. खूंटी की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ियां रिंग रोड होते हुए रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगी और उसी मार्ग से हजारीबाग रोड से खूंटी की ओर जाएगी.
- जमशेदपुर रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलागांव, बूटी मोड़ होकर हजारीबाग जा सकेंगे. इसी प्रकार हजारीबाग रोड से जमशेदपुर जाने वाली सभी बड़े वाहन खेलगांव, टाटीसिल्वे, दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम होकर जाएंगे.
- गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड से जमशेदपुर जाने वाले वाहन और जमशेदपुर रोड से गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड जाने वाले वाहन रिंग रोड होकर जा सकेंगे.
इन जगहों पर होगी पार्किंग की सुविधा
- डोरंडा से मेन रोड से आने वाली निजी चारपहिया वाहन और बाइक सैनिक मार्केट और चर्च कॉम्प्लेक्स में पार्क किए जाएंगे.
- स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल जाने वाले लोग वहां रेलवे भर्ती बोर्ड चुटिया के पास गाड़ी खड़ी कर सकेंगे.
- किशोरी यादव चौक से किशोरगंज पूजा पंडाल जाने वाले वाहन न्यू मार्केट टेंपो स्टैंड के पासा वाहन पार्क करेंगे
- कांके रोड, बरियातू आदि से कचहरी चौक की ओर आने वाले लोग अपनी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क के पास लगाएंगे.
- बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आने वाले वाहन पुराना रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड में पार्क किए जाएंगे.
- अपर बाजार से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आने वाले वाहन जिला स्कूल परिसर में पार्क होंगे.
- सीएमपीडीआई स्थित पूजा पंडाल के लिए पार्किंग की व्यवस्था कैम्ब्रियन स्कूल के पास की गई है.
- बरियातू रोड से बकरी बाजार आने वाले श्रद्धालु नागा बाबा खटाल और जाकिर हुसैन पार्क के पास गाड़ियों की पार्किंग करेंगे.
कहां-कहां बनाए गए ड्रॉप गेट
- कटहल मोड़ के पास दोनों मार्ग पर ड्रॉप गेट
- तिलता चौक से रातू रोड आने वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट
- लॉ यूनिवर्सिटी कांके के पास ड्रॉप गेट
- बोरिया रिंग रोड के पास ड्रॉप गेट
- बीआईटी रिंग रोड के पास ड्रॉप गेट
- बूटी मोड़ में बरियातू जाने वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट
- खेलगांव से कोकर जाने वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट
- दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली जाने वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट
- दुर्गा सोरेन चौक से मक्चुन्द टोली जाने वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट
- रामपुर के पास ड्रॉप गेट
- खरसीदाग के पास ड्रॉप गेट
ये भी पढ़ें-Navratri 2023: दुर्गोत्सव पर मौसम मेहरबान, सर्दी का होने लगा एहसास, अष्टमी के दिन कई शहरों में 16 डिग्री तक जा सकता है न्यूनतम पारा