झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अब जमा कर सकते है ऑनलाइन फाइन, फिल्म देखने से भी मिली कोरोना तक राहत - रांची में ऑनलाइन जुर्माना भर सकते हैं

रांची में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर अब जुर्माने की राशि ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इससे साथ ही कंट्रोल रूम में बैठकर एक घंटे की फिल्म देखने से भी राहत दे दी गई है.

Penalty for without helmet in ranchi
ऑनलाइन फाइन

By

Published : Sep 27, 2020, 12:20 PM IST

रांचीःराजधानी में अब बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर बाइक चालक जुर्माने की राशि ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही बिना हेलमेट पकड़े जाने पर उन्हें कंट्रोल रूम में बैठकर एक घंटे की फिल्म देखने से भी राहत दी गई है.

देखें पूरी खबर
अस्थाई निर्णयकोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए ट्रैफिक और परिवहन डिपार्टमेंट ने आपसी सहमति से फैसला लिया है कि अब बिना हेलमेट पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. फिलहाल यह व्यवस्था अस्थाई रूप से की गई है. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आम लोगों के सहूलियत के लिए यह सुविधा दी गई है.पकड़े जाने पर देखनी पड़ती थी फिल्मट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर सीधे फाइन नहीं करती थी, बल्कि जो लोग भी बिना हेलमेट पकड़े जाते थे, उन्हें रांची के कंट्रोल रूम में आकर ट्रैफिक नियमों से संबंधित एक घंटे की क्लास या फिल्म देखनी पड़ती थी. फिल्म देखने के बाद बिना हेलमेट पहने पकड़े गए लोगों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता था. सर्टिफिकेट हासिल होने के बाद ही बिना हेलमेट पकड़े गए लोग अपना फाइन ऑफलाइन जमा किया करते थे.

इसे भी पढ़ें-दो गुटों में हिंसक झड़प, फायरिंग और तलवारबाजी में कई लोग जख्मी

कोरोना के नियम में बदलाव
कोरोना संक्रमण के कारण बड़े पैमाने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी प्रभावित हुए हैं. पुलिस कंट्रोल रूम कैंपस लगातार कोरोना संक्रमण की वजह से सील रहता था. इस वजह से बिना हेलमेट पकड़े गए लोग ऑफलाइन चालान नहीं भर पा रहे थे, जिसकी वजह से जुर्माने की राशि वसूलने का काम पूरी तरह से बंद हो गया था. सिर्फ कुछ मामलों में ही ऑनलाइन जुर्माना लेने का काम चल रहा था. वहीं बिना हेलमेट पकड़े गए लोग जब फाइन जमा करने के लिए ट्रैफिक ऑफिस पहुंचते थे तो काफी लंबी लाइन लग जाती थी, इसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा था. परिवहन विभाग को इससे राजस्व की क्षति भी हो रही थी, जिसके बाद ट्रैफिक और परिवहन विभाग में अस्थाई रूप से ऑनलाइन चालान काटने की सहमति प्रदान की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details