रांची: कांग्रेस पार्टी में हमेशा से एक व्यक्ति एक पद की परंपरा रही है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) में एक व्यक्ति एक पद की जगह एक व्यक्ति 2 पद की परंपरा चल रही है. जिससे प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव भी अछूते नहीं रहे हैं. वो प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ मंत्री भी है. संगठन में कई ऐसे व्यक्ति हैं जो 2 पदों पर आसीन हैं.
ये भी पढ़ें- जगरनाथ महतो के झारखंड में लौटने के बाद प्रशंसकों में खुशी, कहा मनाएंगे दूसरी दीपावली
नहीं की जा रही कोई पहल
एक व्यक्ति दो पद की वजह से कई वरिष्ठ नेताओं को भी संगठन में उतनी तरजीह नहीं दी गई है, जितनी दी जानी चाहिए थी. साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Pradesh Congress Committee) का गठन भी अब तक नहीं हो पाया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जिम्मेदारी मिल सके. एक व्यक्ति-दो पद की वजह से नाराज पार्टी के विधायक समेत पदाधिकारी, आलाकमान के पास भी जा कर अपनी बात रख चुके हैं. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है.