पटना:अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने गणतंत्र दिवस के दिन तीनों कृषि कानून के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च निकालकर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. देशभर के विभिन्न किसान संगठनों और राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन किया है. बिहार में भी ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी पूरी हो गई है. लगभग सभी जिला मुख्यालयों में ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग की जाएगी.
इस ट्रैक्टर मार्च को लेकर भाकपा माले के स्टेट कमिटी मेंबर कुमार परवेज ने बताया कि भाकपा माले शुरुआती दिनों से ही किसानों के समर्थन में खड़ी है. अब जब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा, उनके साथ खड़े रहेंगे. पूरे बिहार में भाकपा माले के नेता और कार्यकर्ता ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इस ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाया जाएगा. हालांकि उन्होंने बताया कि पटना में जिला प्रशासन की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकालने की इजाजत नहीं मिली है. इसलिए पटना में ट्रैक्टर मार्च नहीं निकाला जाएगा लेकिन बिहार के हर एक जिले में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.
ट्रैक्टर मार्च होगा ऐतिहासिक- संगीता सिंह
इसके अलावा अखिल भारतीय किसान महासभा की किसान नेता संगीता सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर मार्च पूरी तरीके से सफल और ऐतिहासिक होगा. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. देशभर में कृषि में महिलाओं की संख्या काफी अधिक है और ट्रैक्टर मार्च में भी महिला किसानों की अहम भूमिका रहेगी. किसान के कॉल पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.