झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टीपीसी का कुख्यात एरिया कमांडर रॉकी गिरफ्तार, एनकाउंटर में भाग कर बचाई थी जान

रांची पुलिस ने टीपीसी के कुख्यात एरिया कमांडर विक्रम उर्फ रॉकी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. विक्रम पर पुलिस के मुखबिर राजा साहब को मारने सहित कई आरोप हैं.

TPC notorious area commander Rocky arrested
TPC notorious area commander Rocky arrested

By

Published : Jun 17, 2023, 10:15 AM IST

रांची:राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में आतंक का पर्याय बने उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर विक्रम उर्फ रॉकी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विक्रम की गिरफ्तारी के लिए पिछले 6 महीने से रांची पुलिस की एक स्पेशल टीम ग्रामीण इलाकों में लगातार अभियान चला रही थी.

ये भी पढ़ें:पुलिस के मुखबिर राजा साहेब का अपहरण! 10 दिनों से नहीं मिल रहा सुराग

स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार:रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विक्रम को रांची एसएसपी की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. टीम को विक्रम के बुढ़मू इलाके में आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने जाल बिछाकर विक्रम को धर दबोचा. गिरफ्तार विक्रम उर्फ रॉकी से रांची पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है, ताकि उसके संगठन में और कौन-कौन लोग हैं और हथियार कहां रखे गए हैं इसकी जानकारी हासिल की जा सके.

एक दर्जन कांडों को दिया था अंजाम:जिस तरह की जानकारी सामने आई है उसमें कहा जा रहा है कि विक्रम ने ही पुलिस के विश्वस्त मुखबिर राजा साहब की हत्या की थी. रांची के रातू इलाके के रहने वाले राजा साहब को उसके दस्ते ने अगवा कर लिया था और फिर जंगल में जाकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके अलावा उसके दस्ते ने कांके थाना क्षेत्र के आइटीबीपी कैंप के पास स्थित क्रशर माइंस, पिठोरिया स्थित कई क्रशर पर हमला कर लेवी की मांग भी की गई थी. लेवी नहीं मिलने पर उसके गिरोह के सदस्य आगजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

हथियार के लिए हो रही छापेमारी:पुलिस को यह जानकारी मिली है कि गिरफ्तार विक्रम अमेरिकी राइफल लेकर घूमा करता था. ऐसे में पुलिस उससे हथियार को लेकर जानकारी भी हासिल कर रही है, ताकि हथियार और गोला-बारूद को भी बरामद किया जा सके.

एनकाउंटर से बच निकला था:इसी साल जनवरी महीने में रांची पुलिस और विक्रम के दस्ते के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ था. उस दौरान विक्रम भी घिर गया था, लेकिन जंगल और पहाड़ों का फायदा उठाकर वह फरार होने में कामयाब हो गया था. एनकाउंटर के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में रांची पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details