रांची: नामकुम के बॉयज टाउन किशोर नगर स्कूल में अनाथ बच्चों के बीच बड़ाम मुखिया ने तौली और पेन पेंसिल बांटे. समाजसेवी और वर्तमान मुखिया के द्वारा असमर्थ बच्चों को खाना खिलाया गया. मुखिया और समाजसेवी पूरा दिन स्कूल में बच्चों के साथ उनकी समस्याओं को सुनते रहे. इस मौके पर अंचल अधिकारी नामकुम सुभ्रा रानी भी मौजूद रही.
मुखिया अंजू कुजूर ने बताया कि जिन बच्चों के माता पिता नहीं हैं, जो गरीब परिवार अपने बच्चे को पढ़ाने में असमर्थ हैं, उन्हें इस स्कूल में रहने खाने पीने सोने की व्यवस्था की गई है.