रांची: जिले के सारले गांव के सुमू फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. आयोजन बिरसा फूले अंबेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में संपन्न कराया गया. टूनामेंट के संरक्षक नीरज भोक्ता के उपस्थित नहीं होने पर सारले पंचायत मुखिया गोपी मुंडा ने कीक मारकर टूनामेंट का शुभारंभ किया. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया.
फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के बाद प्रतिभागियों को बड़ा खस्सी और छोटा खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. प्रथम विजेता एफसी गोवा कांके, द्वितीय एफसी स्टार धुर्वा और तीसरा पुरस्कार नेहरू युवा क्लब को मिला. इस मौके पर आजसू नेता रामजीत गंझू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, सीमित संसाधनों के बावजूद भी आज शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों से किसी भी मायने में पीछे नहीं है.