झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुमू फुटबॉल मैदान में टूर्नामेंट का आयोजन, जीतने वालों किया गया सम्मानित - फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन

रांची के सुमू फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया. खेल का शुभारंभ सारले पंचायत के मुखिया गोपी मुंडा ने फुटबॉल में कीक मारकर किया. फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के बाद प्रतिभागियों को बड़ा खस्सी और छोटा खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया.

Tournament organized at Sumu Football Ground in Ranchi
फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

By

Published : Oct 18, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 10:43 PM IST

रांची: जिले के सारले गांव के सुमू फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. आयोजन बिरसा फूले अंबेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में संपन्न कराया गया. टूनामेंट के संरक्षक नीरज भोक्ता के उपस्थित नहीं होने पर सारले पंचायत मुखिया गोपी मुंडा ने कीक मारकर टूनामेंट का शुभारंभ किया. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया.

फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के बाद प्रतिभागियों को बड़ा खस्सी और छोटा खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. प्रथम विजेता एफसी गोवा कांके, द्वितीय एफसी स्टार धुर्वा और तीसरा पुरस्कार नेहरू युवा क्लब को मिला. इस मौके पर आजसू नेता रामजीत गंझू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, सीमित संसाधनों के बावजूद भी आज शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों से किसी भी मायने में पीछे नहीं है.

इसे भी पढ़ें:- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका गिरफ्तार

रामजीत गंझू ने कहा कि अगर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों की तरह सुविधा मुहैया कराई जाए तो और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर प्रमुख सुमन पहान, उप प्रमुख जगजिवन महतो, पूर्व प्रमुख रामेश्वर पहान, रामेश्वर गोप, संचालक रामेश्वर महतो, आरीफ अंसारी, कांग्रेस महिला प्रखंड अध्यक्ष सविता देवी ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया.

Last Updated : Oct 18, 2020, 10:43 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details