रांची: बुधवार के दिन बेहतरीन मौसम के साथ सैलानियों ने राजभवन उद्यान का लुत्फ उठाया. राजभवन के आंकड़ों के अनुसार इस उद्यान में 11वें दिन 79 हजार 71 सैलानी पहुंचे और जमकर मस्ती की.
2 फरवरी से 16 फरवरी तक इस उद्यान को आम लोगों के अवलोकन के लिए खोला गया है, लेकिन 16 फरवरी को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रांची आएंगे और राजभवन में ही ठहरेंगे, जिसके कारण आम लोगों को 16 फरवरी के दिन उद्यान का दीदार नहीं हो पाएगा. राजभवन ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें बताया गया है कि आम लोगों के लिए 16 फरवरी को उद्यान बंद रहेगा. पर्यटक 16 फरवरी के बदले 23 फरवरी को उद्यान का दीदार कर पाएंगे.