झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजभवन उद्यान का जमकर लुत्फ उठा रहे सैलानी, 11वें दिन 79 हजार 71 सैलानियों ने किया उद्यान का दीदार

राजभवन उद्यान के नजारे को देखने हर दिन यहां हजारों सैलानी पहुंच रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार 11वें दिन 79 हजार 71 सैलानियों ने उद्यान में लुत्फ उठाया.

tourists enjoy Raj Bhavan garden fiercely in ranchi
राजभवन उद्यान का जमकर लुत्फ उठा रहे सैलानी

By

Published : Feb 12, 2020, 5:50 PM IST

रांची: बुधवार के दिन बेहतरीन मौसम के साथ सैलानियों ने राजभवन उद्यान का लुत्फ उठाया. राजभवन के आंकड़ों के अनुसार इस उद्यान में 11वें दिन 79 हजार 71 सैलानी पहुंचे और जमकर मस्ती की.

देखें पूरी खबर

2 फरवरी से 16 फरवरी तक इस उद्यान को आम लोगों के अवलोकन के लिए खोला गया है, लेकिन 16 फरवरी को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रांची आएंगे और राजभवन में ही ठहरेंगे, जिसके कारण आम लोगों को 16 फरवरी के दिन उद्यान का दीदार नहीं हो पाएगा. राजभवन ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें बताया गया है कि आम लोगों के लिए 16 फरवरी को उद्यान बंद रहेगा. पर्यटक 16 फरवरी के बदले 23 फरवरी को उद्यान का दीदार कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-नन्ही परी के हत्यारों के घर पर भीड़ का हमला, मामी ने अवैध संबंध छुपाने के लिए मरवा डाला

राजभवन के खूबसूरत उद्यान का भ्रमण करने लगातार हजारों लोग पहुंच रहे हैं, जिसमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल हैं. उद्यान में लोगों की पहुंचने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. 23 फरवरी के बाद इस उद्यान को आम लोगों के दीदार के लिए बंद कर दिया जाएगा. 13, 14 और 15 फरवरी तक लगातार उद्यान खुला रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details