झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नियोजन नीति को लेकर छात्रों का झारखंड बंद कल, राजधानी की सड़कों पर मशाल जुलूस निकालकर छात्रों ने की बंद को सफल बनाने की अपील - झारखंड बंद से पहले मशाल जुलूस

नियोजन नीति को लेकर 19 अप्रैल को छात्रों के द्वारा झारखंड बंद बुलाया गया है. झारखंड बंद से पहले मंगलवार देर शाम छात्रों के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर सरकार के विरोध नारे लगाते दिखे. इधर झारखंड बंद को देखते हुए जैक बोर्ड ने 11वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा 20 अप्रैल को होगी. वहीं, राजधानी के कई निजी स्कूलों ने 19 अप्रैल को बंद रखने की घोषणा की है.

Jharkhand band of student organizations
Jharkhand band of student organizations

By

Published : Apr 18, 2023, 9:12 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 9:47 PM IST

देखें संवाददाता भुवन किशोर झा की रिपोर्ट

रांची: नियोजन नीति को लेकर छात्रों के द्वारा चलाए जा रहे 72 घंटे के महाआंदोलन के दूसरे दिन छात्रों के विभिन्न संगठनों ने जयपाल सिंह स्टेडियम से अलवर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सरकार के द्वारा नियोजन नीति में किए गए संशोधन के बाद जारी 60/40 फॉर्मूला को मानने से इनकार करते हुए छात्रों के द्वारा लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है जिसके तहत 19 अप्रैल को झारखंड बंद बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें-छात्र संगठनों के झारखंड बंद को लेकर पुलिस अलर्ट, तैनात किए गए 5000 अतिरिक्त पुलिस बल

झारखंड बंद के दौरान आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक कार्य बाधित रहेंगे. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो और मनोज यादव ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार छात्रों के द्वारा लगातार चलाए जा रहे आंदोलन की अनदेखी कर रही है. इससे छात्र नाराज हैं और 19 अप्रैल को झारखंड बंद एतिहासिक बनाने के लिए यह मशाल जुलूस निकाला गया है. राजधानी रांची सहित राज्य भर के सभी जिलों में छात्र मशाल जुलूस निकालकर बंद को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑटो, बस और रेलसेवा को बाधित किया जायेगा. इसके बाबजूद यदि सरकार नहीं मानती है तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.

जैक बोर्ड की परीक्षा स्थगित: छात्रों के द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को देखते हुए झारखंड एकेडमिक कॉउसिल ने यानी 19 अप्रैल को होने वाली 11वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दी है. दोनों पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को जैक ने स्थगित करने की घोषणा की है. इसके अलावे राजधानी रांची के कई निजी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य ठप्प रहेंगे. जेवीएम श्यामली, केरेली सहित विभिन्न प्राइवेट स्कूल प्रबंधन ने स्कूल बंद रखने की घोषणा की है.

बंद के दौरान शांति बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड, अल्बर्ट एक्का चौक, बिरसा चौक, हरमू चौक, मोरहाबादी सहित विभिन्न संवेदनशील स्थानों में दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि नियोजन नीति को लेकर छात्रों के इस महाआंदोलन के पहले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की गई थी जिस दौरान लाठीचार्ज हुआ था. जिसमें लाठीचार्ज के साथ साथ तीन दर्जन से अधिक छात्र को हिरासत में लिया गया था. हिरासत में लिए गए छात्रों को देर रात लगभग 2 बजे के करीब छोड़ दिया गया. जिसके बाद ये छात्र एक बार फिर झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए आज राजधानी रांची की सड़कों पर दिखे और सभी ने एकजुट होकर कल के झारखंड बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है.

Last Updated : Apr 18, 2023, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details