देखें संवाददाता भुवन किशोर झा की रिपोर्ट रांची: नियोजन नीति को लेकर छात्रों के द्वारा चलाए जा रहे 72 घंटे के महाआंदोलन के दूसरे दिन छात्रों के विभिन्न संगठनों ने जयपाल सिंह स्टेडियम से अलवर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सरकार के द्वारा नियोजन नीति में किए गए संशोधन के बाद जारी 60/40 फॉर्मूला को मानने से इनकार करते हुए छात्रों के द्वारा लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है जिसके तहत 19 अप्रैल को झारखंड बंद बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें-छात्र संगठनों के झारखंड बंद को लेकर पुलिस अलर्ट, तैनात किए गए 5000 अतिरिक्त पुलिस बल
झारखंड बंद के दौरान आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक कार्य बाधित रहेंगे. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो और मनोज यादव ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार छात्रों के द्वारा लगातार चलाए जा रहे आंदोलन की अनदेखी कर रही है. इससे छात्र नाराज हैं और 19 अप्रैल को झारखंड बंद एतिहासिक बनाने के लिए यह मशाल जुलूस निकाला गया है. राजधानी रांची सहित राज्य भर के सभी जिलों में छात्र मशाल जुलूस निकालकर बंद को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑटो, बस और रेलसेवा को बाधित किया जायेगा. इसके बाबजूद यदि सरकार नहीं मानती है तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
जैक बोर्ड की परीक्षा स्थगित: छात्रों के द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को देखते हुए झारखंड एकेडमिक कॉउसिल ने यानी 19 अप्रैल को होने वाली 11वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दी है. दोनों पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को जैक ने स्थगित करने की घोषणा की है. इसके अलावे राजधानी रांची के कई निजी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य ठप्प रहेंगे. जेवीएम श्यामली, केरेली सहित विभिन्न प्राइवेट स्कूल प्रबंधन ने स्कूल बंद रखने की घोषणा की है.
बंद के दौरान शांति बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड, अल्बर्ट एक्का चौक, बिरसा चौक, हरमू चौक, मोरहाबादी सहित विभिन्न संवेदनशील स्थानों में दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि नियोजन नीति को लेकर छात्रों के इस महाआंदोलन के पहले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की गई थी जिस दौरान लाठीचार्ज हुआ था. जिसमें लाठीचार्ज के साथ साथ तीन दर्जन से अधिक छात्र को हिरासत में लिया गया था. हिरासत में लिए गए छात्रों को देर रात लगभग 2 बजे के करीब छोड़ दिया गया. जिसके बाद ये छात्र एक बार फिर झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए आज राजधानी रांची की सड़कों पर दिखे और सभी ने एकजुट होकर कल के झारखंड बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है.