झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - top10 of jharkhand

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...अब घटने लगेंगे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम, जानिए रामेश्वर उरांव ने क्यों की ये भविष्यवाणी. बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, बोले-अपराधियों के सामने झुक गई है सरकार. कामेश्वर बैठा का माओवादी से सांसद तक का सफर, अब कहते हैं आधुनिक भारत में हथियारबंद संघर्ष की जगह नहीं,निर्माण कार्य के चलते 28 फरवरी से 1 मार्च तक रांची आने-जाने वाली कई ट्रेन रद्द ... ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top10@9PM...

top10 of jharkhand @9PM
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 27, 2021, 9:12 PM IST

  • कामेश्वर बैठा का माओवादी से सांसद तक का सफर, अब कहते हैं आधुनिक भारत में हथियारबंद संघर्ष की जगह नहीं

28 वर्षों तक माओवादी आंदोलन के हथियारबंद संघर्ष से जुड़े रहे कामेश्वर बैठा 15वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए थे. 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में कामेश्वर बैठा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर पलामू संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीता था. देश मे पहली बार कोई माओवादी सांसद चुना गया था. जिस वक्त कामेश्वर बैठा चुनाव जीते थे उस दौरान वह बिहार के सासाराम जेल में बंद थे. ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत की.

  • अब घटने लगेंगे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम, जानिए रामेश्वर उरांव ने क्यों की ये भविष्यवाणी

वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्य को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में हुई वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने केंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा कि 5 राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर केंद्र सरकार लोगों को लुभाने का प्रयास करेगी, जिससे मूल्य में कमी आ सकती है.

रांची में अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्यों के चलते 28 फरवरी से 1 मार्च तक कई ट्रेन का संचालन रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

  • बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, बोले-अपराधियों के सामने झुक गई है सरकार

राज्य में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गई है. बता दें कि रांची के गोंदा इलाके में दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मृतक के पैतृक गांव कोंगे पहुंचा.

  • वित्त मंत्री ने की भाजपा की प्रशंसा, कहा- अंधविश्वास खत्म करने के लिए राजनीतिक दलों को निभानी चाहिए भूमिका

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने भाजपा की संवेदनशीलता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास को खत्म करने के लिए राजनीतिक दलों को भूमिका निभानी चाहिए.

झारखंड में 1 मार्च से 8वीं से 11वीं तक के स्कूल खुलने वाले हैं. राज्य सरकार ने इसके लिए कोरोना गाइडलाइन के तहत दिशा निर्देश जारी किए हैं. लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुलने से बच्चों, अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों में भी उत्साह है.

  • बजट सत्रः सदन में महंगाई और केंद्र के कृषि कानून पर होगी चर्चा, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया निर्णय

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ इसकी शुरुआत हुई. सदन की कार्यवाही करीब एक महीने तक चलेगी. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. शुक्रवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया कि महंगाई और केंद्र के नए कृषि कानून पर भी सदन में चर्चा की जाएगी.

  • पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, कृषि मंत्री बोले-सड़क से सदन तक करेंगे विरोध

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की. कांग्रेस ने चेतावनी दी कि जब तक केंद्र सरकार बढ़ी कीमतों को वापस नहीं लेती है तब तक विरोध करते रहेंगे.

  • विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को बताया झूठ का पुलिंदा, वित्त मंत्री बोले- सारे आरोप निराधार

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. वहीं, वित्त मंत्री का कहना है कि विपक्ष के सारे आरोप निराधार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details