भारत में कोविड-19 के 75,829 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 65लाख से अधिक हो गई, जबकि 55,09,967लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 65,49,374हो गई है.
- राम विलास पासवान का हुआ दिल का ऑपरेशन, चिराग का भावुक ट्वीट
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले कई दिनों से पिता राम विलास पासवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन किया गया.
- हाथरस मामला : उत्तर प्रदेश सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश
हाथरस में युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म व मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सीबीआई जांच की सिफारिश की. इस मामले को लेकर विपक्ष पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहा है.
- सबसे पहले किसे लगाई जाएगी वैक्सीन, आज मिलेगा हर सवाल का जवाब
कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़े तमाम तरह के सवालों के जवाबों के लिए अब देशवासियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल वैक्सीन से जुड़े कई सवालों के जवाब आज स्वास्थ्य मंत्री संडे संवाद में देंगे.
- बेरमो उपचुनाव के लिए 3 कांग्रेस नेताओं ने पेश की दावेदारी, उम्मीदवार के नाम की घोषणा बाकी
बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 अक्टूबर तक आवेदन देने की तिथि तय की गई थी, जिसमें कांग्रेस पार्टी की ओर से 3 लोगों ने उम्मीदवारी के लिए आवेदन दिया है. ऐसे में इन तीन दावेदारों में सबसे मजबूत दावेदारी विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे अनूप सिंह की मानी जा रही है.
- रांची में 61 परीक्षा केंद्रों पर UPSC प्रारंभिक परीक्षा आयोजित, कोविड-19 गाइडलाइन का हो रहा पालन
एक के बाद एक लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में रविवार को कुल 61 परीक्षा केंद्रों पर 27, 500 परीक्षार्थी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. तमाम परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन और परीक्षा केंद्र संचालकों की ओर से कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.