झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन रांची

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को केंद्र की मंजूरी, अफगानिस्तान संकट पर सर्वदलीय बैठक, सरकार देगी जानकारी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाए गए राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष का भी बदला चेहरा,CIC को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का कैसे पालन करेगी झारखंड सरकार? क्या है राज्य सूचना आयोग की स्थिति, पढ़ें रिपोर्ट, मंदिरों के गांव 'मलूटी' के बारे में दुनिया को बताने वाले गोपाल दास नहीं रहे, लोगों में शोक...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10 @9AM

top ten of jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 26, 2021, 9:05 AM IST

  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को केंद्र की मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) की सिफारिशों को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बेला त्रिवेदी के सुप्रीम कोर्ट आने के बाद यहां पहले से कार्यरत जस्टिस इंदिरा बनर्जी सहित चार महिला जज होंगी. इनमें से जस्टिस नागरत्ना 2027 में देश की पहली सीजेआई हो सकती हैं.

  • अफगानिस्तान संकट पर सर्वदलीय बैठक, सरकार देगी जानकारी

केंद्र सरकार विभिन्न राजनीतिक दलों के संसदीय नेताओं को युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के घटनाक्रम से अवगत कराएगी. इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है. इस संबंध में कल पूर्वाह्न 11 बजे संसद के एनेक्सी में बैठक होगी.

  • झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाए गए राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष का भी बदला चेहरा

राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं चार लोगों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. जिसमें गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो और शहजादा अनवर का नाम शामिल हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पार्टी में लगातार घमासान मचा हुआ था. ईटीवी भारत ने हाल ही में खबर चलाई थी कि कभी भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का चेहरा बदल सकता है. आखिरकार ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है.

  • CIC को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का कैसे पालन करेगी झारखंड सरकार? क्या है राज्य सूचना आयोग की स्थिति, पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड में नवंबर 2019 से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगातार नियुक्ति के लिए निर्देश दिए जाते रहे हैं. 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को तीन हफ्ते के अंदर नियुक्ति के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. झारखंड राज्य सूचना आयोग की क्या है स्थिति और क्या हैं संभावनाएं?

  • मंदिरों के गांव 'मलूटी' के बारे में दुनिया को बताने वाले गोपाल दास नहीं रहे, लोगों में शोक

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में स्थित मंदिरों के गांव मलूटी निवासी गोपाल दास मुखर्जी अब हमारे बीच नहीं रहे. 96 वर्ष की उम्र में मलूटी ग्राम (maluti) में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से लोगों में शोक व्याप्त है.

  • केंद्र पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बोले- निजीकरण को बढ़ावा दे रही है मोदी सरकार

एयरपोर्ट, हाइवे, रेलवे सहित कई क्षेत्रों को निजी हाथों में सौंपने की खबर के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि केंद्र की कथनी और करनी में काफी अंतर है. जो बातें सामने आ रही हैं उससे निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा.

  • झारखंड घोटाला कथा: ...तो क्या एक और पूर्व मुख्यमंत्री की जेल यात्रा की लिखी जा रही है स्क्रिप्ट

जगरनाथ मिश्रा, लालू प्रसाद यादव और मधु कोड़ा बिहार-झारखंड के ये तीन पूर्व मुख्यमंत्री जेल यात्रा कर चुके हैं. झारखंड के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि एक और पूर्व मुख्यमंत्री को जेल जानी पड़ सकती है.

  • झारखंड में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, निवेशकों को लुभाने के लिए समिट कराएगी हेमंत सरकार

झारखंड में रोजगार के अवसर और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेमंत सरकार औद्योगिक समिट कराएगी. 27-28 अगस्त को दिल्ली में समिट का आयोजन होगा.

  • इंसाफ के लिए बीच सड़क पर लेट गई महिला, जानिए पूरा मामला

पाकुड़ जिला मुख्यालय में एक महिला ने अपने पति पर बदसलूकी और दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया और न्याय के लिए सड़क पर लेट गई. महिला आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की गुहार लगाई.

  • अफगानिस्तान की हालत देखकर कांप जाती है रूह, सुरक्षित लौटे प्रवासी मजदूर ने बताई दास्तां

13 अगस्त को अफगानिस्तान से लौटे एक प्रवासी मजदूर का कहना है कि वहां की हालत देखकर रूह कांप जाती है. उन्होंने बताया कि वह काफी खुशनसीब है कि समय रहते भारत लौट आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details