झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10 @1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन ऑफ झारखंड

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...पीएम मोदी के बयान पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित, संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी, बोले- तीखे और तेवरदार सवालों का स्वागत है, झारखंड के इन 12 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी नया मरीज.रांची के दो युवकों ने खूंटी में गंवाई जान, जानिए कैसे. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10 @1PM

TOP TEN OF JHARKHAND
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 19, 2021, 1:01 PM IST

  • पीएम मोदी के बयान पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

संसद के मानसून सत्र शुरू हो गया है. दो सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. शुरुआत में लोकसभा और राज्यसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. इसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा में नए मंत्रियों का परिचय कराया. इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया

  • संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी, बोले- तीखे और तेवरदार सवालों का स्वागत है

संसद का मानसून सत्र 11 बजे से शुरू हो रहा है. पीएम मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं. संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों ने वैक्सीन लगवाने की अपील की.

  • झारखंड के इन 12 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी नया मरीज

झारखंड में कोरोना संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है. हालांकि रांची में ज्यादा संख्या में नए मरीजों का मिलना चिंता का विषय है. राज्य में अब महज 327 एक्टिव मरीज बचे हैं.

  • झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, इन जिलों में नहीं हुआ टीकाकरण

झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. राज्य में मौजूद वैक्सीन समाप्ति की कगार पर है. कई जिलों में तो वैक्सीनेशन जीरो है. राज्य में अगली वैक्सीन की अगली खेप 21 जुलाई को आएगी.

  • रांची के दो युवकों ने खूंटी में गंवाई जान, जानिए कैसे

खूंटी के रीमिक्स फॉल में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल, 6 युवक रांची से रीमिक्स फॉल घूमने के लिए आए थे. इस दौरान सभी फॉल में नहाने के लिए गए. जिसके बाद पानी के तेज बहाव में दो युवक बह गए. जिससे दोनों युवक की मौत हो गई.

  • Jharkhand Petrol-Diesel Price: झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम शतक छूने को बेताब

झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में उतार-चढ़ाव जारी है. यही नहीं अलग-अलग जिलों में भी बदलाव आ रहा है. वहीं एक ही दिन में दोनों ईंधनों की स्थिति बदली है. सोमवार (19जुलाई) को झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम किसी जिले में बढ़ गए तो किसी जिले में गिर गए.

  • भाई साहब सरकारी है... पता नहीं हालात कब बदलेंगे

राजधानी रांची के एकमात्र सरकारी बस स्टैंड (Government Bus Stand) की हालत बद से बदतर हो गई. बारिश में यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान ही नहीं है. राज्य गठन के 21 साल बाद भी इस सरकारी बस स्टैंड का कायाकल्प नहीं हो पाया है.

  • Jharkhand Weather Report: रविवार को पारा ने जमशेदपुर के लोगों को रुलाया, रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

रविवार का मौसम झारखंड में मिलाजुला रहा. जहां जमशेदपुर के लोगों को गर्मी ने परेशान किया. वहीं रांची समेत कई अन्य जिलों में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी.

  • पाकुड़ में साइबर अपराधियों की करतूत, इस अस्पताल की वेवसाइट को किया हैक

साइबर अपराधियों ने पाकुड़ सदर हॉस्पिटल (Pakur Sadar Hospital) का वेबसाइट हैक कर लिया. हैक करने के बाद अवैध तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत की दर्ज कराई गई है.

  • स्वस्थ सोच के सामने दिव्यांगता हुई बौनी, गरीब बच्चों के लिए उपेंद्र सर की मुफ्त क्लास

कान्हाचटी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव लारालुटूदाग के उपेंद्र दिव्यांग हैं, लेकिन इरादे और सोच इतनी बुलंद की आम और जन छोटे नजर आएं. पुराना खपरैल मकान, चूल्हा, चारपाई और मामूली बर्तन..ये हालात चार भाई-बहन वाले चतरा के दिव्यांग उपेंद्र की दुश्वारियां बताने के लिए काफी हैं. लेकिन जब कोरोना के चलते स्कूल बंद हैं, लारालुटूदाग के उपेंद्र एक साल से गांव के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर ऐसा नेक काम कर रहे हैं, जिसकी मिसाल मिलना मुश्किल है

ABOUT THE AUTHOR

...view details