झारखंड भाजपा कार्यसमिति की अगली बैठक देवघर में होगी (BJP Jharkhand state working committee meeting). यह बैठक 16 और 17 जनवरी को होगी, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. इस बैठक में पार्टी अगले तीन महीने की कार्य योजना बनायेगी. करीब 16 सालों बाद देवघर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने के पीछे बड़ा कारण माना जा रहा है.
- पंकज मिश्रा का कराया गया अल्ट्रासाउंड, नशे के तौर पर लेते थे दर्द का इंजेक्शन
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पंकज मिश्रा का अल्ट्रासाउंड कराया गया (Pankaj Mishra underwent ultrasound in RIMS). शनिवार शाम को पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें फौरन रिम्स में भर्ती कराया गया था और सोमवार को अल्ट्रासाउंड कराया गया. फिलहाल डॉक्टर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. मालमू हो काफी दिनों से उन्हें दर्द की परेशानी है, जिसके लिए डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लेने को कहा था. जिसे बाद में पंकज मिश्रा नशे के तौर पर लेने लग गए.
- झारखंड के 33 पुलिसकर्मियों को मिला मेडल, अधिसूचना जारी, किसको मिला कौन सा मेडल, पढ़ें रिपोर्ट
झारखंड में पुलिस पदाधिकारियों को उनकी सेवा के लिए मेडल से सम्मानित किया गया है. झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP Jharkhand) और पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के प्रस्ताव पर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अनुमति के बाद तीन कैटेगरी में पुलिस सेवा के लोगों को मेडल से सम्मानित किया गया है.
- झारखंड में बेरोजगारी दर में 18 फीसदी की वृद्धि के साथ पांचवें स्थान पर, सियासी गलियारों में आरोप प्रत्यारोप शुरू
झारखंड में बेरोजगारी की दर 18 प्रतिशत होने के साथ देश के पांचवें स्थान पर है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (Center for Monitoring Indian Economy) के नये आंकड़े आने से सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है (Politics over unemployment rate of Jharkhand). बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है तो सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष पर तगड़ा पलटवार किया है.
- रांची के नामकुम में ASI की सड़क हादसे में मौत, वहीं जमशेदपुर में मानवता हुई शर्मसार, जानिए जोहर झारखंड समाचार में क्या है खास
रांची के चान्हों अंचल कार्यालय के सीओ को निलंबित कर दिया गया है (CO of Chanho Zonal Office suspended ). वहीं जमशेदपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव मिला है. इसके अलावा रांची नामकुम में एक हादसे में झारखंड पुलिस के एक एएसआई की मौत हो गई है (ASI dies in road accident). ऐसी हैं खबरें जानिए जोहार झारखंड न्यूज में.