झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@1PM: सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

TOP10@1PM: सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रजरप्पा दौरा, मोनालिसा को मिलेगा जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान, साहिबगंज गंगा नदी हादसा, आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किए गए ऋषभ पंत, आकर्षक है खूंटी के पर्यटन स्थल, अत्याधिक शराब पीकर गाड़ी चलाते 25 चालक पकड़ाए....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@1PM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Jan 2, 2023, 1:03 PM IST

  • मोदी सरकार को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार के 2016 के 1,000 और 500 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को सही ठहराया. न्यायमूर्ति एस.ए. नजीर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ में न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, ए.एस. बोपन्ना, वी. रामासुब्रमण्यम और बी.वी. नागरत्ना शामिल थे.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रजरप्पा दौरा, मां छिन्नमस्तिके के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मां छिन्नमस्तिके मंदिर में हाजिरी लगाने रजरप्पा पहुंचेंगे(Chief Minister Hemant Soren visit to Rajarappa). उनके आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं.

  • मोनालिसा को मिलेगा जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान, नेटबॉल खेल को झारखंड में बनाया लोकप्रिय

नए साल में गोड्डा की बेटी मोनालिसा को बड़ा सम्मान मिला है. नेटबॉल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मोनालिसा (Netball Player Monalisa) को जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान (Jaipal Singh Munda Khel Ratna ) से 3 जनवरी को रांची में सम्मानित किया जाएगा.

  • देखें Video: कोहरे ने लगाई गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक

देवघर में सोमवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग (Fog stopped speed of vehicles) गई है. स्थिति यह है कि सुबह के 9 बजे भी लोग गाड़ियों के हेडलाइट जलाकर चलने को मजदूर थे. इसके साथ ही कोहरे के कारण ठंड भी बढ़ गई.

  • आकर्षक है खूंटी के पर्यटन स्थल, संभावित भीड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

खूंटी में एक दर्जन से अधिक पर्यटन स्थल (Khunti tourist places are attractive) हैं, जहां सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. इन पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि पर्यटक निर्भिक होकर प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार कर सके.

  • साहिबगंज गंगा नदी हादसाः तीसरे दिन मिले दो हाइवा, लापता ड्राइवर का नहीं मिला शव

साहिबगंज में गंगा नदी (Ganges River in Sahibganj) से दो हाइवा निकाले गए हैं. लेकिन लापता चालक सैफुद्दीन अंसारी का कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि, सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशान जारी रहेगा.

  • सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग कर रही भीड़ को टैंकर ने रौंदा, लोगों ने हाइवा में लगाई आग

दुमका में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई (Road accident in Dumka). जिसके बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इस बीच एक गैस टैंकर ने भीड़ को रौंद दिया, जिसमें दो घायल हो गए. जिससे लोग काफी ज्यादा आक्रोशित हो गए और एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया.

  • आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किए गए ऋषभ पंत, लिगामेंट के इलाज के लिए BCCI लेगा निर्णय

क्रिकेटर ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. बीते दिन से उनकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है. अब ऋषभ पंत को आईसीयू से प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं.

  • ... तो क्या 2G-3G नेटवर्क हो जाएंगे बंद

पहला 3G phones 2000 के दशक की शुरुआत में दिखना शुरू हुआ था. 2जी और 3जी ग्राहकों की एक महत्वपूर्ण संख्या संभावित रूप अपग्रेड हो रही है . 3g mobile services in usa europe . shut down 3g services .

  • अत्याधिक शराब पीकर गाड़ी चलाते 25 चालक पकड़ाए, वाहन जब्त कर भेजा गया कोर्ट

रांची में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई हुई है (Police action on drunk driving in Ranchi). राजधानी में विभिन्न थाना क्षेत्र से 25 लोग पकड़े गए हैं. उनकी गाड़ियों को जब्त कर कोर्ट भेजा गया है. रांची ट्रैफिक पुलिस के ड्रंक एंड ड्राइव अभियान से काफी सफलता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details