झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9AM: साहिबगंज गंगा नदी हादसाः तीसरे दिन मिले दो हाइवा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड न्यूज

TOP10@9AM: साहिबगंज गंगा नदी हादसाः तीसरे दिन मिले दो हाइवा, सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग कर रही भीड़ को टैंकर ने रौंदा, अत्याधिक शराब पीकर गाड़ी चलाते 25 चालक पकड़ाए, छह सालों के बाद दोबारा आईजी जोन बना पलामू, गोड्डा के पर्यटक स्थल और पार्को में उमड़ी भीड़, नये साल पर पर्यटकों को लुभा रहा खंडोली....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Jan 2, 2023, 9:16 AM IST

  • साहिबगंज गंगा नदी हादसाः तीसरे दिन मिले दो हाइवा, लापता ड्राइवर का नहीं मिला शव

साहिबगंज में गंगा नदी (Ganges River in Sahibganj) से दो हाइवा निकाले गए हैं. लेकिन लापता चालक सैफुद्दीन अंसारी का कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि, सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशान जारी रहेगा.

  • सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग कर रही भीड़ को टैंकर ने रौंदा, लोगों ने हाइवा में लगाई आग

दुमका में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई (Road accident in Dumka). जिसके बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इस बीच एक गैस टैंकर ने भीड़ को रौंद दिया, जिसमें दो घायल हो गए. जिससे लोग काफी ज्यादा आक्रोशित हो गए और एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया.

  • अत्याधिक शराब पीकर गाड़ी चलाते 25 चालक पकड़ाए, वाहन जब्त कर भेजा गया कोर्ट

रांची में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई हुई है (Police action on drunk driving in Ranchi). राजधानी में विभिन्न थाना क्षेत्र से 25 लोग पकड़े गए हैं. उनकी गाड़ियों को जब्त कर कोर्ट भेजा गया है. रांची ट्रैफिक पुलिस के ड्रंक एंड ड्राइव अभियान से काफी सफलता मिली है.

  • 'श्री सम्मेद शिखरजी' को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध जारी, इंडिया गेट के सामने जैन समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

जैन धर्म के सबसे पवित्र स्थल 'श्री सम्मेद शिखरजी' को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है. सरकार के इस फैसले का जैन समाज के लोग विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने नई दिल्ली में इंडिया गेट के सामने प्रदर्शन किया और सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की (People of Jain community demonstrated in delhi).

  • छह सालों के बाद दोबारा आईजी जोन बना पलामू, आईपीएस राजकुमार लकड़ा ने ग्रहण किया पदभार

आईपीएस राजकुमार लकड़ा ने नये साल के पहले दिन पलामू आईजी का पदभार ग्रहण किया (IPS Rajkumar Lakra took over as Palamu IG). साल 2022 के अंतिम सप्ताह में उन्हें पलामू आईजी के पद के लिए नियुक्त किया गया था. करीब 6 साल के बाद पलामू फिर से आईजी जोन बना है.

  • Video: रामगढ़ के पतरातू डैम में नये साल का जश्न

रामगढ़ के पतरातू डैम में नये साल का जश्न पूरे शबाब पर रहा (Picnic in Patratu). पतरातू घाटी और डैम के नजारे का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे (New year celebration an Patratu Dam). इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी अपने परिवार के साथ पतरातू में पिकनिक मनाने पहुंचे. पतरातू लेक रिसॉर्ट में नव वर्ष को लेकर पर्यटक की भारी भीड़ उमड़ी (tourists in Patratu Valley).

  • Murder in Bokaro: बोकारो में युवक की चाकू मारकर हत्या

बोकारो में युवक की हत्या (Murder in Bokaro) से इलाके में सनसनी है. चास थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात की पार्टी के विवाद में हत्या हुई है. चास थाना के रामनगर कॉलोनी में मनाए जा रहे पार्टी के दौरान हुए विवाद में सेक्टर 1बी खटाल के रहने वाले शिव शक्ति कुमार ठाकुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई (Bokaro Youth stabbed to death).

  • पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला और दो पुलिसकर्मियों की हत्या मामला, NIA ने दायर किया आरोपपत्र

एनआईए ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले और इसमें उनके दो अंगरक्षकों की हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल किया है (NIA files charge sheet in MLA assault case) . एनआईए ने 2022 दिसंबर में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी.

  • गोड्डा के पर्यटक स्थल और पार्को में उमड़ी भीड़, बायोडायवर्सिटी पार्क बनी लोगों की पहली पसंद

गोड्डा में जहां एक ओर शक्तिपीठ मां योगिनी स्थान में लोगों की भीड़ जुटी, लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर साल की शुरुआत की. वहीं, गोड्डा के पर्यटक स्थल और पार्कों में भी भारी भीड़ उमड़ी. गोड्डा के बायोडायवर्सिटी पार्क में हजारों की संख्या में लोग आए (Crowd at Godda Biodiversity Park).

  • नये साल पर पर्यटकों को लुभा रहा खंडोली, सैलानियों की भीड़ उमड़ी

नए साल को लेकर चारों तरफ खुशगवार माहौल बना हुआ है. नव वर्ष का स्वागत खूब हर्षो उल्लास के साथ किया जा रहा है. तमाम पिकनिक स्पॉट गुलजार हैं और पर्यटन स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. गिरीडीह में भी नए साल के स्वागत में लोग काफी उत्साहित हैं. गिरीडीह के मशहूर पर्यटन स्थल खंडोली में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है (Crowd of tourists at Khandoli Giridih).

ABOUT THE AUTHOR

...view details