झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@7PM: मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, कोल्हान से अमित शाह करेंगे शुरुआत, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, कोल्हान से अमित शाह करेंगे शुरुआत, बाय बाय 2022: सत्ता बचाने में ऐसा उलझा रहा झामुमो, केंद्रीय कार्यकारिणी तक का गठन नहीं कर पाए हेमंत सोरेन, साल के अंतिम दिन पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़, नए साल के जश्न के बीच भूले कोविड गाइडलाइन, कमलदेव गिरी की हत्या राजनीतिक षड्यंत्र, मुख्य साजिशकर्ता को बचाने में लगी है सरकारः दीपक प्रकाश, धनबाद ट्रैफिक पुलिस ने की नये साल की तैयारी... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

Etv Bharat
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 31, 2022, 7:04 PM IST

  • मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, कोल्हान से अमित शाह करेंगे शुरुआत

भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 (Bharatiya Janata Party Mission 2024) के तहत देशभर में चिन्हित 144 लोकसभा सीटों को मजबूत करने में जुट गई है. जिसके तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चाईबासा दौरा सात जनवरी को प्रस्तावित है जो कई मायनों में अहम होगा.

  • बाय बाय 2022: सत्ता बचाने में ऐसा उलझा रहा झामुमो, केंद्रीय कार्यकारिणी तक का गठन नहीं कर पाए हेमंत सोरेन

पूरा 2022 सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के लिए सत्ता बचाने की कवायद में बीत गया. हेमंत कभी ईडी की कार्रवाई तो कभी यूपीए के विधायकों को एकजुट करने की कोशिश करते नजर आए. सीएम होने के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के कार्यकारी अध्यक्ष भी है, लिहाजा उन पर राज्य संभालने के साथ साथ संगठन संभालने की भी जिम्मेदारी है. लेकिन सत्ता बचाने में हेमंत इतने व्यस्थ रहे की जेएमएम कार्यकारिणी तक का गठन नहीं कर पाए.

  • साल के अंतिम दिन पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़, नए साल के जश्न के बीच भूले कोविड गाइडलाइन

रांची: साल 2022 के अंतिम दिन राजधानी रांची के पार्को और पिकनिक स्पॉट पर लोग जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. हालांकि जश्न के दौरान लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिख रहे हैं (People are not following covid guidelines). ज्यादातर व्यक्ति ना तो मास्क का इस्तेमाल करते दिखे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते. साल के अंतिम दिन जश्न मनाते लोगों से जब लापरवाही को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी गलती तो मानी लेकिन इसके लिए बहाने भी कई बनाए. देश विदेश में कोरोना के BF7 वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए झारखंड में स्वास्थय विभाग ने लोगो से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.

  • गढ़वा डीएफओ ने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को भेजा प्रस्ताव, मानव जीवन के लिए खतरा बन गए तेंदुए को आदमखोर घोषित करने का आग्रह

गढ़वा डीएफओ और रेंजर ने तेंदुए को आदमखोर घोषित करने के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को प्रस्ताव भेज (DFO Sent Proposal To Declare Leopard As Man Eater) दिया है. जिसमें बताया गया है कि तेंदुआ मानव जीवन के लिए खतरा बन गया है.

  • साल के आखिरी दिन तेज रफ्तार बना काल, बस-पिकअप की टक्कर में दो की मौत

पलामू के चैनपुर थाना इलाके में एक बस और पिकअप वैन में जोरदार चक्कर हुई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है (Two killed in road accident). हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने घंटों तक सड़क को जाम कर हंगामा किया. ग्रामीण मृतकों को लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे.

  • धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार (Dhanbad police arrested two criminals) किया है. गिरफ्तार अपराधियों पर विभिन्न थानों में 14 प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है.

  • Rubika Murder Case: साहिबगंज के बोरियो प्रखंड के पोखर में मिला रुबिका पहाड़िन का सिर

साहिबगंज के बोरियो प्रखंड के शिवालय के समीप पोखर से एक सिर बरामद किया गया है. पुलिस ने दावा है कि पोखर में मिला शव रुबिका पहाड़िन का ही (Rubika Head Found In puddle) है. हालांकि, रुबिका के परिजन सिर की पहचान में जुटे है.

  • रांची में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, थाना प्रभारी पर बचाने का आरोप

रांची में ग्रामीणों ने शव के साथ बुड़मू थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग (Demand for arrest of accused) की. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी आरोपी को बचाने में लगे है.

  • गिरिडीह में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रोहिंग्या को बसाने का आरोप, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

भू-माफियाओं के कारण आए दिन दिन विवाद हो रहा है. कहीं फायरिंग हो रही है तो कहीं बाहरीयों को बसा दिया जा रहा है. अब इस तरह का विवाद गिरिडीह के डुमरी में सामने आया है. यहां पर भू-माफियाओं पर सरकारी जमीन हड़पने (Encroachment on government land in Giridih) और रोहिंग्या को बसाने का आरोप लगाया जा रहा है.

  • महिला मौत मामले में जांच के लिए पहुंचे एसपी, दहेज हत्या की आशंका

देवघर में महिला मौत मामले में एसपी खुद जांच के लिए घटनास्थल पहुंचे. मृतका के पिता ने सुसरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है (Woman death for dowry). इधर भारत यात्रा पर निकले मध्यप्रदेश में कार्यरत कॉन्सटेबल ऋषि शुक्ला देवघर पहुंचे और ग्रामीणों को जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details