झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@1PM: झारखंड में नक्सलियों को लगा झटका, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची न्यूज

TOP10@1PM: झारखंड में नक्सलियों को लगा झटका, कद 3 फीट से भी कम, साहिबगंज रूबिका हत्याकांड, पाकुड़ में डीबीएल, Year Ender: वर्ष 2022 में झारखंड हाई कोर्ट के कठघरे में हांफती रही राज्य सरकार, झारखंड के तीन आईपीएस को मिला प्रमोशन, मोस्ट वांटेड शराब माफिया गणेश गोराई गिरफ्तार....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@1PM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 28, 2022, 1:03 PM IST

  • झारखंड में नक्सलियों को लगा झटका, 15 लाख के इनामी अमन ने किया सरेंडर

झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. नक्सली पुलिस के सामने हथियार डाल रहे हैं और मुख्य धारा में लौट रहे हैं. इसी क्रम में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (naxalite organization cpi maoist)के कमांडर अमन गंझू ने सरेंडर कर दिया है.

  • Year Ender: वर्ष 2022 में झारखंड हाई कोर्ट के कठघरे में हांफती रही राज्य सरकार, कई बार लगी फटकार

वर्ष 2022 में झारखंड हाई कोर्ट के कठघरे में हांफती राज्य सरकार हांफती नजर आई. माइनिंग लीज मामला हो या फिर रिम्स की लचर व्यवस्था सभी मामलों में हाई कोर्ट में सरकार की किरकिरी हुई. कई सरकारी अधिकारियों को फटकार भी लगी. कुछ ऐसे मुद्दों को भी हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया, जिससे आम लोगों का सीधा जुड़ाव था.

  • कद 3 फीट से भी कम, पर हौसला आसमान से ऊंचा

लातेहार में कला के दम पर पिंटू उरांव (Pintu Oraon made identity on strength of art) ने पहचान बनाई है. सरकारी योजनाओं के प्रसार प्रचार को लेकर आयोजित नुक्कड़ नाटक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

  • साहिबगंज रूबिका हत्याकांडः माता-पिता का लिया गया ब्लड सैंपल, किया जाएगा डीएनए टेस्ट

साहिबगंज में 17 दिसंबर को कई टुकड़ों में मानव अंग मिले थे, जिसकी पहचान रूबिका पहाड़ीन के रूप में की गई थी. रूबिका का शव है या नहीं. इसको लेकर डीएनए टेस्ट किया (DNA test will be done to identify Rubika) जाएगा.

  • पाकुड़ में डीबीएल, बकायेदारों और ट्रांसपोर्टरों की बैठक, बकाया को लेकर किया गया हंगामा

पाकुड़ एसडीओ हरिवंश पंडित (Pakur SDO Harivansh Pandit) की अध्यक्षता में डीबीएल, बकायेदारों और ट्रांसपोर्टरों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बकायेदारों और ट्रांसपोर्टरों ने जमकर हंगामा किया.

  • मोस्ट वांटेड शराब माफिया गणेश गोराई गिरफ्तार, स्पेशल टीम ने दबोचा

झारखंड में बड़े पैमाने पर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. शराब की कई अवैध भट्ठियों को नष्ट भी किया गया है. कई माफियाओं को पकड़ा भी गया है. इसी क्रम में रांची पुलिस ने मोस्ट वांटेड शराब माफिया गणेश गोराई को गिरफ्तार किया गया(Most wanted liquor mafia Ganesh Gorai arrested ) है.

  • झारखंड के तीन आईपीएस को मिला प्रमोशन, बनाए गए आईजी

झारखंड के तीन आईपीएस को प्रमोशन (IPS of Jharkhand got promotion ) मिला हैं. ये तीनों आईपीएस 2005 बैच के हैं. बताया जा रहा है कि दो दिनों के भीतर कई और आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया जाएगा.

  • मंत्री आलमगीर आलम ने कहा-मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 40 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को दिया जाएगा ऋण

पाकुड़ स्थित कांग्रेस भवन में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से मंत्री ने कहा कि 29 दिसंबर को सरकार तीन साल पूरा कर रही है. इस अवसर पर राज्यवासियों को सौगात मिलेगा.

  • कृषक पाठशाला खोलने की तैयारी में झारखंड सरकार, जनवरी से होगी शुरुआत

झारखंड सरकार (Jharkhand government) कृषक पाठशाला खोलने की तैयारी में हैं. इसको लेकर निजी एजेंसी चयनित कर ली गई है और संभावना है कि जनवारी से शुरुआत हो जाए. कृषक पाठशाला के जरिए किसानों को मदद पहुंचाई जाएगी.

  • रांची में निपुण भारत मिशन के तहत मातृभाषा पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन, विशेषज्ञों ने कहा- मातृभाषा बहुभाषा सिखने की नींव

रांची में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मातृभाषा पर राज्य स्तरीय सम्मेलन (State level conference on mother tongue ) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में भाषाविद् जुटे हैं और बहुभाषी शिक्षा पर विचार मंथन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details