- झारखंड में नक्सलियों को लगा झटका, 15 लाख के इनामी अमन ने किया सरेंडर
झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. नक्सली पुलिस के सामने हथियार डाल रहे हैं और मुख्य धारा में लौट रहे हैं. इसी क्रम में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (naxalite organization cpi maoist)के कमांडर अमन गंझू ने सरेंडर कर दिया है.
- Year Ender: वर्ष 2022 में झारखंड हाई कोर्ट के कठघरे में हांफती रही राज्य सरकार, कई बार लगी फटकार
वर्ष 2022 में झारखंड हाई कोर्ट के कठघरे में हांफती राज्य सरकार हांफती नजर आई. माइनिंग लीज मामला हो या फिर रिम्स की लचर व्यवस्था सभी मामलों में हाई कोर्ट में सरकार की किरकिरी हुई. कई सरकारी अधिकारियों को फटकार भी लगी. कुछ ऐसे मुद्दों को भी हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया, जिससे आम लोगों का सीधा जुड़ाव था.
- कद 3 फीट से भी कम, पर हौसला आसमान से ऊंचा
लातेहार में कला के दम पर पिंटू उरांव (Pintu Oraon made identity on strength of art) ने पहचान बनाई है. सरकारी योजनाओं के प्रसार प्रचार को लेकर आयोजित नुक्कड़ नाटक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
- साहिबगंज रूबिका हत्याकांडः माता-पिता का लिया गया ब्लड सैंपल, किया जाएगा डीएनए टेस्ट
साहिबगंज में 17 दिसंबर को कई टुकड़ों में मानव अंग मिले थे, जिसकी पहचान रूबिका पहाड़ीन के रूप में की गई थी. रूबिका का शव है या नहीं. इसको लेकर डीएनए टेस्ट किया (DNA test will be done to identify Rubika) जाएगा.
- पाकुड़ में डीबीएल, बकायेदारों और ट्रांसपोर्टरों की बैठक, बकाया को लेकर किया गया हंगामा
पाकुड़ एसडीओ हरिवंश पंडित (Pakur SDO Harivansh Pandit) की अध्यक्षता में डीबीएल, बकायेदारों और ट्रांसपोर्टरों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बकायेदारों और ट्रांसपोर्टरों ने जमकर हंगामा किया.
- मोस्ट वांटेड शराब माफिया गणेश गोराई गिरफ्तार, स्पेशल टीम ने दबोचा