झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@11AM: इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन का 105वां कांफ्रेंस, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन का 105वां कांफ्रेंस, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, झारखंड में पहली बार आयोजन, धनबाद रेल मंडल में हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगी बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, रामगढ़ के कुजू रेलवे साइडिंग पर बवाल, कोयला लदे रैक को खाली कराने को लेकर मारपीट....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@11AM.

TOP TEN NEWS
इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन का 105वां कांफ्रेंस

By

Published : Dec 27, 2022, 11:02 AM IST

  • इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन का 105वां कांफ्रेंस, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, झारखंड में पहली बार आयोजन

इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन का कॉन्फ्रेंस (Conference of Indian Economic Association) आज से रांची में शुरू हो रहा है. राज्यपाल रमेश बैस इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे.

  • धनबाद रेल मंडल में हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगी बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

धनबाद रेलमंडल के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ है. इस हादसे में मालगाड़ी की तीन बोगी डिरेल हो गई( goods train derailed in koderma). हादसे के बाद से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

  • रामगढ़ के कुजू रेलवे साइडिंग पर बवाल, कोयला लदे रैक को खाली कराने को लेकर मारपीट

रामगढ़ के कुजू रेलवे स्टेशन के निकट बने रेलवे साइडिंग में कोयला लदे रेल रैक को खाली कराने व वर्चस्व को लेकर रामगढ़ झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू और कुजू के विनोद पहाड़ी सहित उनके समर्थकों के बीच एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसे(Uproar on Kuju railway siding of Ramgarh). जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

  • झारखंड में पहली बार इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के कॉन्फ्रेंस का आयोजन, दिन भर इन खबरों पर रहेंगी सबकी नजरें

झारखंड में आज कई खास गतिविधियां होंगी, जिन पर सबकी नजरें रहेंगी(today top news of jharkhand). आज से इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन का 105वां कॉन्फ्रेंस शुरू हो रहा है. राज्यपाल इसका उद्घाटन करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू दौरे पर रहेंगे. जबकि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा.

  • वीआईपी पिकनिक स्पॉट बना खूंटी का लतरातू डैम, सीएम के बाद अब विपक्ष के नेताओं ने उठाया आनंद

झारखंड बीजेपी के पांच विधायक खूंटी के लतरातू डैम ( Latratu Dam in Khunti) पहुंचे और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया. विधायकों ने कहा कि डैम और आसपास का नजारा देखकर मन आनंदित हो जाता है.

  • रांची में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उद्घाटन, 16 टीम है शामिल

रांची में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता (Chief Minister Football Cup Competition in Ranchi) का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल विभाग के सचिव मनोज कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी जिलों में स्टेडियम और खेल का मैदान बनाया जा रहा है.

  • झारखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया 97वां स्थापना दिवस, नेताओं को दी गई नई जिम्मेदारियां

रांची में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) ने 97वां स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस कार्यक्रम में राज्य के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की कुर्बानियां बेकार नहीं जाएगी और आने वाले चुनाव में इसका असर दिखेगा.

  • ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप पर मध्य रेलवे का कब्जा, कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री को दी मात

रांची के हटिया एस्ट्रो-टर्फ स्टेडियम में 43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप (All India Womens Railway Hockey Championship) के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और मध्य रेल की टीम के बीच हुआ, जिसमें मध्य रेलवे की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया.

  • IRB जवान के पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, कहा- बेहतर प्रशिक्षण की हो व्यवस्था

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुसाबनी कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (Musabani Constable Training Center) के पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि राज्य के पुलिसकर्मियों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण मिले.

  • कोरोना से निपटने के लिए अलर्ट मोड में राज्य सरकार, सीएम ने की हाइलेवल बैठक

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सीएम आवास में उच्चस्तरीय बैठक की गई (High level meeting at CM residence Ranchi). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में चली बैठक में कोरोना के संभावित खतरे पर चर्चा की गई. जिसके बाद सरकार ने इससे निपटने के लिए रणनीति बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details