झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@11AM:राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची न्यूज

TOP10@11AM: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि, अटल जयंती पर विशेष झारखंड में तथाकथित बांग्लादेशी घुसपैठ, कुख्यात मिसिर बेसरा सहित 30 नक्सलियों पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, 106 साल की विरासत समेटे है जमशेदपुर का सेंट जॉर्ज चर्च, कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी ने करीब 10 घंटे तक की पूछताछ....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@11AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 25, 2022, 11:01 AM IST

  • राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की.

  • झारखंड में तथाकथित बांग्लादेशी घुसपैठ, रामगढ़ उपचुनाव समेत हालिया मुद्दों पर भाजपा नेता अनंत कुमार ओझा से बातचीत

रांचीः झारखंड की राजनीति(politics of jharkhand) हवा के रूख की तरह बदल रही है. कभी सत्ता पक्ष का पलड़ा भारी दिखता है तो कभी विपक्ष का. 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता(Locality based on Khatian of 1932) और ओबीसी के लिए आरक्षण संशोधन विधेयक(Reservation Amendment Bill for OBC) पास होने के बाद से मुख्य विपक्षी भाजपा के हमले कुंद पड़ गये थे.

  • कुख्यात मिसिर बेसरा सहित 30 नक्सलियों पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले का मामला

झारखंड में सरकार नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है. नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई की वजह से उनमें हड़कंप भी मचा हुआ है. कई नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. एकबार फिर सरकार ने कड़ा फैसला लिया है. सरकार ने तीस नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने का निर्णय लिया(30 naxalites will be tried for treason in ranchi ) है.

  • अटल जयंती पर विशेष: यहां करते थे वाजपेयी जी मित्रों के साथ पहलवानी, पढ़िए पूरी कहानी

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी कार्यकुशलता से न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ी है. 25 दिसंबर 1924 को जन्मे वाजपेयी का सहज स्वभाव और काव्य से लगाव किसी से छिपा नहीं रहा, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाता भिंड और गोहद से भी रहा है, जहां वे पहलवानी भी किया करते थे. (Vajpayee relationship with Bhind) ETV भारत आपके लिए पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े कुछ खास और अनसुने किस्से लाया है, पढ़िए ... (Atal Bihari Vajpayee)

  • 106 साल की विरासत समेटे है जमशेदपुर का सेंट जॉर्ज चर्च, लोगों को अटूट विश्वास

जमशेदपुर का 106 साल पुराना सेंट जॉर्ज चर्च इतिहास की कई यादें संजोए हुए है. ब्रिटिश काल में बना यह चर्च बिना ढलाई के है जो आज भी मजबूती से खड़ा है. कोरोना काल के दो साल बाद यहां क्रिसमस मनाए (Christmas Celebration at St George Church) जाने को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं.

  • Video: देर रात यीशु मसीह के जन्म के साथ ही शुरू हुआ क्रिसमस का जश्न, सड़कों पर नाचते रहे लोग

रांची: यीशु मसीह (Jesus Christ) के जन्म के बाद राजधानी के विभिन्न चौक- चौराहों पर आदिवासी और ईसाई समाज के लोग खुशियां (Christmas Celebration In Ranchi) मनाते दिखें. गिरजाघर और विभिन्न चौक चौराहों पर बने चरणी के बाहर लोग ईसा मसीह के जन्म के बाद बजने वाले गीत पर थिरकते नजर आए.

  • साहिबगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 36 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट के साथ विक्रेता गिरफ्तार

साहिबगंज पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 36 करोड़ 15 लाख 75 हजार की टिकट जब्त किए हैं (Vendor arrested with illegal lottery ticket). इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • 'मन की बात' का इस साल का आखिरी एपिसोड आज, क्रिसमस के मौके पर देशवासियों बात करेंगे पीएम मोदी

आज पीएम मोदी लोगों के मिले सुझावों पर देशवासियों को मन की बात के जरिए संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे प्रकाशित होगा.

  • तीन अभियंताओं पर सरकारी राशि के गबन का आरोप, सीएम ने दी अभियोजन की स्वीकृति

रामगढ़ महिला आईटीआई और पुरूष आईटीआई के निर्माण में अनियमितता और सरकारी राशि के गबन के मामले में तीन अभियानताओं पर केस दर्ज होगी. सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने अभियोजन की स्वीकृति दे दी है.

  • कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी ने करीब 10 घंटे तक की पूछताछ, बाहर आने के बाद कही ये बात

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी ने लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की हैं (ED interrogated Congress MLA Anoop Singh ). ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद अनूप सिंह ने बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने ईडी के हर सवाल का जवाब दिया है. अब आगे उन विधायकों की बारी है जिन्होंने सरकार को गिराने का प्रयास किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details