झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9AM: 30 नक्सलियों पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

TOP10@9AM: कुख्यात मिसिर बेसरा सहित 30 नक्सलियों पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, झारखंड में तथाकथित बांग्लादेशी घुसपैठ, Video: देर रात यीशु मसीह के जन्म के साथ ही शुरू हुआ क्रिसमस का जश्न, साहिबगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या, लॉ की इंटर्न छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 25, 2022, 9:01 AM IST

  • कुख्यात मिसिर बेसरा सहित 30 नक्सलियों पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले का मामला

झारखंड में सरकार नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है. नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई की वजह से उनमें हड़कंप भी मचा हुआ है. कई नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. एकबार फिर सरकार ने कड़ा फैसला लिया है. सरकार ने तीस नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने का निर्णय लिया(30 naxalites will be tried for treason in ranchi ) है.

  • झारखंड में तथाकथित बांग्लादेशी घुसपैठ, रामगढ़ उपचुनाव समेत हालिया मुद्दों पर भाजपा नेता अनंत कुमार ओझा से बातचीत

रांचीः झारखंड की राजनीति(politics of jharkhand) हवा के रूख की तरह बदल रही है. कभी सत्ता पक्ष का पलड़ा भारी दिखता है तो कभी विपक्ष का. 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता(Locality based on Khatian of 1932) और ओबीसी के लिए आरक्षण संशोधन विधेयक(Reservation Amendment Bill for OBC) पास होने के बाद से मुख्य विपक्षी भाजपा के हमले कुंद पड़ गये थे.

  • Video: देर रात यीशु मसीह के जन्म के साथ ही शुरू हुआ क्रिसमस का जश्न, सड़कों पर नाचते रहे लोग

रांची: यीशु मसीह (Jesus Christ) के जन्म के बाद राजधानी के विभिन्न चौक- चौराहों पर आदिवासी और ईसाई समाज के लोग खुशियां (Christmas Celebration In Ranchi) मनाते दिखें. गिरजाघर और विभिन्न चौक चौराहों पर बने चरणी के बाहर लोग ईसा मसीह के जन्म के बाद बजने वाले गीत पर थिरकते नजर आए.

  • साहिबगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 36 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट के साथ विक्रेता गिरफ्तार

साहिबगंज पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 36 करोड़ 15 लाख 75 हजार की टिकट जब्त किए हैं (Vendor arrested with illegal lottery ticket). इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • बिजली के टावर पर काम कर रहे दो मजदूरों की गिरने से हुई मौत, विधायक इरफान अंसारी ने की मुआवजे की मांग

जामताड़ा में 32000 वोल्ट के बिजली के टावर पर काम कर रहे दो मजदूरों गिर गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई (laborers died after falling from electric tower). इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे विधायक इरफान अंसारी ने मृतक के परिजनों के लिए नौकरी और 10-10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है.

  • तीन अभियंताओं पर सरकारी राशि के गबन का आरोप, सीएम ने दी अभियोजन की स्वीकृति

रामगढ़ महिला आईटीआई और पुरूष आईटीआई के निर्माण में अनियमितता और सरकारी राशि के गबन के मामले में तीन अभियानताओं पर केस दर्ज होगी. सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने अभियोजन की स्वीकृति दे दी है.

  • कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी ने करीब 10 घंटे तक की पूछताछ, बाहर आने के बाद कही ये बात

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी ने लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की हैं (ED interrogated Congress MLA Anoop Singh ). ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद अनूप सिंह ने बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने ईडी के हर सवाल का जवाब दिया है. अब आगे उन विधायकों की बारी है जिन्होंने सरकार को गिराने का प्रयास किया था.

  • छह वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा

लोहरदगा में एक युवक ने एक 6 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी है (6 year old girl strangulated to death). आरोपी युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई भी की है. पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक का प्राथमिक उपचार किया गया है. हत्या के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • बोकारो: एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता, देश की 70 टीमें लेंगी हिस्सा

बोकारो के एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल (MGM Higher Secondary School Bokaro) में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है (32nd National Sub Junior Kabaddi Championship). इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इस प्रतियोगिता में देश भर की कुल 70 टीमें हिस्सा लेंगी.

  • लॉ की इंटर्न छात्रा से दुष्कर्म का प्रयासः पीड़िता का दर्ज होगा 164 का बयान.. जेल गया आरोपी वकील

पटना हाईकोर्ट के एक वकील का छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला (Patna High Court lawyer accused of molestation) सामने आया है. लॉ की छात्रा इस वकील के यहां अपनी इंटर्नशिप कर रही थी. इसी दौरान वकील ने छात्रा को अपने घर बुलाकर गलत हरकत करने की कोशिश की लेकिन छात्रा की सूझबूझ से उसकी अस्मत बच गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details