झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@11AM: कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची न्यूज

TOP10@11AM : कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का झारखंड दौरा, सरायकेला में तालाब किनारे मिली अर्धनग्न अवस्था में चार साल की बच्ची, खूंटी में जलापूर्ति योजना पर लगा है ग्रहण, कोविड: आईएमए की सार्वजनिक कार्यक्रम, जमशेदपुर एफसी ने लगातार सात हार का सिलसिला तोड़ा...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@11AM में.

news of Jharkhand
news of Jharkhand

By

Published : Dec 23, 2022, 11:31 AM IST

  • कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क, मंडाविया आज करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक

मांडविया ने कहा कि चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं. उन्होंने कहा कि ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो.

  • बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का झारखंड दौरा, कड़िया मुंडा से करेंगे मुलाकात

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री (BJP National Organization General Secretary) सुनील बंसल का तीन दिवसीय झारखंड दौरा है. इस दौरान खूंटी पहुंचेंगे और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा के मुलाकात करेंगे. इसके बाद भगवान बिरसा के गांव भी जाएंगे.

  • सरायकेला में तालाब किनारे मिली अर्धनग्न अवस्था में चार साल की बच्ची, दुष्कर्म की आशंका

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में स्थित तालाब किनारे अर्धनग्न अवस्था में चार साल की बच्ची (Injured four year old girl) मिली है. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और तत्काल इलाज के लिए बच्ची को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची. पुलिस ने बच्ची की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी.

  • खूंटी में जलापूर्ति योजना पर लगा है ग्रहण, पांच साल बाद भी 70 प्रतिशत काम ही हुआ पूरा

खूंटी में पीने के पानी की समस्या (Drinking water problem in khunti) गंभीर है. इस समस्या की स्थाई निदान को लेकर जलापूर्ति योजना बनाई गई, जिसपर पांच साल पहले काम शुरू भी किया गया. लेकिन अब तक निर्माणाधीन ही है.

  • झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज सत्र का आखिरी दिन है(fifth day of winter season of jharkhand assembly ). उम्मीद है कि गुरुवार के तरह आज भी सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलेगी. सत्र के चौथे सदन की कार्यवाही के दौरान कई सवाल जवाब हुए. कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई.

  • कोविड: आईएमए की सार्वजनिक कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह

आईएमए ने एक परामर्श में लोगों से 'आसन्न कोविड के प्रकोप' से बचने के लिए एहतियाती खुराक सहित कोविड-19 रोधी टीका लेने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने और सामाजिक-दूरी के मानदंडों को बनाए रखने जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की है.

  • प्री टेस्ट में कम अंक मिलने पर छात्रा ने की आत्महत्या, किराए के मकान से एक छात्र का भी शव बरामद

राज्य के दो जिले खूंटी और चतरा से आत्महत्या की खबर आई है. दोनों ही मामले में स्कूली छात्र का शव बरामद हुआ है (Student commits suicide). पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी है. कहा जा रहा है पहले मामले में छात्रा ने प्री टेस्ट में कम अंक मिलने पर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरे में कारण का पता नहीं चला है.

  • दुमका में साक्ष्य के अभाव में नक्सली हमले के छह आरोपी बरी, बस उड़ाकर पांच पुलिस और तीन मतदान कर्मियों की कर दी गई थी हत्या

दुमका सिविल कोर्ट ने नक्सली हमले के छह आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया है. 2014 लोकसभा चुनाव संपन्न करवा कर लौट रहे पुलिस और मतदानकर्मियों की गाड़ियां विस्फोक से उड़ा दिया था, जिसमें आठ कर्मियों की मौत (murdered of poll workers in Dumka) हो गई थी.

  • टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022: मोहम्मद अजहर ने 67 शूट के साथ आधी बढ़त हासिल की

टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022 (Tata Steel Tour Championship 2022) में मोहम्मद अजहर 67 शूट के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं. वहीं शिव कपूर और कपिल कुमार नजदीकी अंतर से दूसरे नंबर पर हैं. गोल्फ मैच जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेला जा रहा है.

  • Indian Super League: जमशेदपुर एफसी ने लगातार सात हार का सिलसिला तोड़ा, एफसी गोवा के साथ मैच ड्रॉ

इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के 2022-23 के दूसरे हाफ की शुरुआत जमशेदपुर एफसी ने एफसी गोवा के साथ ड्रॉ खेलकर की. इसी के साथ जमशेदपुर एफसी के लगातार सात मैचों से हार का सिलसिला (Jamshedpur FC Broke Streak Defeats) खत्म हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details