झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: लोकसभा में सीएम को दुष्कर्मी कहने पर सदन में बवाल, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबरें

लोकसभा में सीएम को दुष्कर्मी कहने पर सदन में बवाल, निंदा प्रस्ताव पर विधि सम्मत राय लेंगे स्पीकर, सीएम का तंज! राज्यपाल से क्यों नहीं मिलने जा रहे भाजपाई, नियोजन नीति रद्द कराने में यूपी-बिहार के लोगों की साजिश, झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: बीजेपी विधायकों ने की गीत गाकर सरकार की आलोचना, रांची में दारोगा की सरकारी पिस्टल बरामद, लाखों के गहनों के साथ पिस्टल भी उड़ा ले गए थे चोर...ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 20, 2022, 3:05 PM IST

  • लोकसभा में सीएम को दुष्कर्मी कहने पर सदन में बवाल, निंदा प्रस्ताव पर विधि सम्मत राय लेंगे स्पीकर

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. कार्यवाही के दौरान विधायक प्रदीप यादव ने झारखंड के सांसद द्वारा लोकसभा में मुख्यमंत्री को दुष्कर्मी कहे जाने का मामला उठाया. उन्होंने स्पीकर से इस मामले में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की(Ruckus in Jharkhand assembly on calling CM rapist). जिस पर स्पीकर ने कहा कि वो विचार करने के बाद विधि सम्मत फैसला लेंगे.

  • सीएम का तंज! राज्यपाल से क्यों नहीं मिलने जा रहे भाजपाई, नियोजन नीति रद्द कराने में यूपी-बिहार के लोगों की साजिश

हाई कोर्ट में नियोजन नीति रद्द होने के बाद एक बार फिर झारखंड का सियासी पारा गर्म हो गया है. जहां पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इसी बीच सीएम ने भाजपा पर तंज कसा है (CM Hemant Soren Attack on BJP) और नियोजन नीति रद्द होने के पीछे यूपी-बिहार के लोगों की साजिश बताई है.

  • झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: बीजेपी विधायकों ने की गीत गाकर सरकार की आलोचना, देखें वीडियो

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने जमकर हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नियोजन नीति हाईकोर्ट से रद्द होने के मुद्दे पर बीजेपी विधायकों ने ना केवल सरकार को कोसा बल्कि गीत गा-गाकर सरकार को युवा विरोधी ठहराने में लगे रहे (MLAs criticized Hemant government by singing songs).

  • रांची में दारोगा की सरकारी पिस्टल बरामद, लाखों के गहनों के साथ पिस्टल भी उड़ा ले गए थे चोर

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में चोरी हुई दरोगा की सरकारी पिस्टल और गोलियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है (Stolen government pistol recovered in Ranchi). साथ ही पुलिस ने चोरी किए गए अधिकांश गहने और नकद भी बरामद कर लिए हैं. हालांकि, चोर पुलिस की गिरफ्त में न आ सका.

  • लोकसभा में सीएम को दुष्कर्मी कहने पर सदन में बवाल, निंदा प्रस्ताव पर विधि सम्मत राय लेंगे स्पीकर

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. कार्यवाही के दौरान विधायक प्रदीप यादव ने झारखंड के सांसद द्वारा लोकसभा में मुख्यमंत्री को दुष्कर्मी कहे जाने का मामला उठाया. उन्होंने स्पीकर से इस मामले में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की(Ruckus in Jharkhand assembly on calling CM rapist). जिस पर स्पीकर ने कहा कि वो विचार करने के बाद विधि सम्मत फैसला लेंगे.

  • राज्यपाल से मिलने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं होगी बीजेपी, सरकार पर लगाया ठगने का आरोप

आज सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करेगा. हालांकि बीजेपी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं होगी(BJP will not participate in all party delegation to meet governor). बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने हर किसी को ठगने का काम किया है.

  • झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of jharkhand assembly ) का आज दूसरा दिन है. सोमवार को सत्र के पहले दिन शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. हालांकि सदन के अंदर और बाहर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया.

  • झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः बीजेपी विधायकों ने की गीत गाकर सरकार की आलोचना, देखें वीडियो

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने जमकर हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नियोजन नीति हाईकोर्ट से रद्द होने के मुद्दे पर बीजेपी विधायकों ने ना केवल सरकार को कोसा बल्कि गीत गा-गाकर सरकार को युवा विरोधी ठहराने में लगे रहे (MLAs criticized Hemant government by singing songs).

  • Measles outbreak: झारखंड सहित कई राज्यों में इस साल खसरा आउटब्रेक, जानें क्या हैं वापसी के कारण

कोरोना के बाद खसरा-रुबेला को लेकर भारत चिंतित है. झारखंड सहित कई राज्यों में इस साल खसरा का प्रकोप देखने को मिल रहा है (Measles outbreak in India). खसरा के बढ़ते केस ने यूनिसेफ की भी चिंता बढ़ा दी है. आइए जानते हैं खसरा के वापसी के क्या कारण हैं और इससे कैसे छुटकारा मिल सकता है.

  • गढ़वा में जारी है तेंदुए का आतंक, सात वर्षीय बच्ची को मार डाला

गढ़वा में फिर एक बच्ची तेंदुए का शिकार बनी(Leopard killed seven year old girl in Garhwa ). घटना सेवाडीह की है. बच्ची अपनी मां के साथ शौच को गई थी, इसी दौरान तेंदुए ने उसे अपना शिकार बनाया. पिछले दो सप्ताह में तेंदुए का यह चौथा हमला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details