झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: सीएम हेमंत ने कहा- रबिता हत्याकांड के पीछे सामाजिक विकृति, जानें झारखंड की दस बड़ी खबरें - रांची न्यूज

Top10@9PM: सीएम हेमंत ने कहा- रबिता हत्याकांड के पीछे सामाजिक विकृति, सदन में गूंजा साहिबगंज रबिता हत्याकांड, साहिबगंज रबिता हत्याकांड की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग, मंगलवार को राज्यपाल से मिलेगी विधानसभा की सर्वदलीय टीम, आउटसोर्सिंग के बंद मुहाने से उठने लगी आग की लपटें, VIDEO: रांची बड़ा तालाब में बड़ा हादसा टला...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें Top10@9PM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 19, 2022, 9:02 PM IST

  • साहिबगंज रबिता हत्याकांड: सीएम हेमंत ने कहा- घटना के पीछे सामाजिक विकृति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज रबिता हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना सामाजिक विकृति के कारण से घट रही है. उन्होंने इस घटना पर विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति पर नाराजगी जताते हुए कहा है यह झारखंड में ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में इस तरह की घटना होती रही है. सदन में शोकप्रकाश के दौरान विपक्ष द्वारा हंगामा मचाये जाने को दुखद बताते हुए कहा कि इसी से इनकी मानसिकता का पता चलता है.

  • सदन में गूंजा साहिबगंज रबिता हत्याकांड, सीएम का विपक्ष पर निशाना, लाश पर कर रहे हैं राजनीति, रणधीर सिंह किए गये मार्शल आउट

साहिबगंज रबिता हत्याकांड की गूंज विधानसभा (Rabita murder case in assembly) तक पहुंच गई. शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया. विधायकों ने होषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

  • साहिबगंज रबिता हत्याकांड की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग: दीपक प्रकाश

नई दिल्ली: झारखंड के साहिबगंज रबिता हत्या कांड मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (Rajya Sabha MP Deepak Prakash) ने सीएम पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी महिला की जिस तरह से निर्मम हत्या हुई और टुकड़ों में उसकी लाश मिली राज्य सरकार मौन धारण किए हुए है.

  • मंगलवार को राज्यपाल से मिलेगी विधानसभा की सर्वदलीय टीम! 1932 आधारित स्थानीयता विधेयक पर जल्द हस्ताक्षर का होगा आग्रह

मंगलवार को झारखंड विधानसभा की सर्वदलीय टीम राज्यपाल रमेश बैस से मिलेगी (All party delegation will meet Governor). टीम 1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक पर जल्द हस्ताक्षर करने का आग्रह करेगी.

  • कांग्रेस के नेताओं ने राजेश ठाकुर के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- प्रदेश अध्यक्ष हटाओ कांग्रेस बचाओ

झारखंड कांग्रेस पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Congress State President Rajesh Thakur) को हटाने की मांग तेज हो गई है. इस बाबत प्रदेश के नेताओं ने मोराबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में बैठक (Congress Party Leaders Meeting in Ranchi) की.

  • रांची में महिला का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बरामद हुआ (Woman dead body found in Ranchi), जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. महिला के शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करती थी और ड्यूटी खत्म कर शाम को वापस घर के लिए निकली थी लेकिन, घर नहीं पहुंची.

  • आउटसोर्सिंग के बंद मुहाने से उठने लगी आग की लपटें, स्थानीय लोगों में दहशत

धनबाद के सिजुआ एरिया 5 में बीसीसीएल के बंद ओसीपी में अचानक तेज आवाज के साथ जमीन फट गई. जिसके बाद गैस रिसाव होने लगी और आग की लपटें निकलने लगी (Fire and Gas leakage in Sijua). जिसके बाद से ग्रामीण दहशत में है.

  • अर्थी को कंधा देने कोई नहीं आया आगे, गोड्डा पुलिस ने पहुंचाया श्मशान

गोड्डा पुलिस का मानवीय चेहरा चर्चा में है (Godda Police set Example of Humanity). जहां दारोगा ने एक शव को कंधा दिया और अपने साथी जवानों को भी इसके लिए प्रेरित किया. जिसके बाद सभी ने मिलकर शव को श्मशान तक पहुंचाया. जिसकी खूब सराहना की जा रही है.

  • नियोजन नीति के खिलाफ बेरोजगार युवकों में गुस्सा, फूंका सीएम हेमंत का पुतला

गिरिडीह: राज्य सरकार की नियोजन नीति के खिलाफ बेरोजगार युवक विरोध (Students Protest Against Planning Policy) पर उतर आए हैं. गिरिडीह में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Protest Against Hemant Soren in Giridih) किया गया और पुतला फूंका गया. सबसे पहले सोमवार की सुबह युवकों का जुटान झंडा मैदान में हुआ. यहां से युवकों की टोली हाथ में तख्ती लेकर निकली. रास्ते भर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. झंडा मैदान से होकर कालीबाड़ी तक पहुंचे. वहीं टावर चौक के पास पुतला दहन किया.

  • VIDEO: रांची बड़ा तालाब में बड़ा हादसा टला, तीन युवकों ने दिखाई बहादुरी

रांची बड़ा तालाब में एक बड़ा हादसा टल गया, जसमें में 3 लोगों की जान पर आफत बन आई. हालांकि, स्थानीय युवकों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया और स्थानीय युवकों ने 3 लोगों को बचा लिया. दरअसल, एक कार अनियंत्रित होकर अचानक बड़ा तालाब में जा गिरी. कार में करीब एक साल की बच्ची, एक महिला और एक आदमी सवार थे. कार का आधा से ज्यादा भाग पानी में डूब चुका था (Car drowned in Bada Talab Ranchi).

ABOUT THE AUTHOR

...view details