झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@1PM: सदन के बाहर बीजेपी ने किया जमकर नारेबाजी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - शीतकालीन सत्र

शीतकालीन सत्र:सदन के बाहर बीजेपी ने किया जमकर नारेबाजी, रांची लैंड करने वाली दो फ्लाइट कोलकाता डायवर्ट, हंगामा के बाद वापस लाए गए विमान, पेनल्टी शूट आउट में जीतकर अर्जेंटीना बना फीफा चैम्पियन, काम न आयी एम्बापे की हैट्रिक, मेसी का सपना पूरा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@1PM.

top ten news
सदन के बाहर बीजेपी ने किया जमकर नारेबाजी

By

Published : Dec 19, 2022, 1:00 PM IST

  • शीतकालीन सत्र:सदन के बाहर बीजेपी ने किया जमकर नारेबाजी

रांचीः शीतकालीन सत्र के (winter season of jharkhand assembly)पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले झारखंड विधानसभा के बाहर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने साहिबगंज में हुई रबिता पहाड़िन हत्याकांड(rabita murder case) के विरोध में जमकर नारेबाजी की. सदन के बाहर तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक अमर बाउरी ने कहा कि इस सरकार में लगातार आदिवासी बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है.

  • रांची लैंड करने वाली दो फ्लाइट कोलकाता डायवर्ट, हंगामा के बाद वापस लाए गए विमान

रांची से दिल्ली जाने वाली इंडिगो और रांची से बेंगलुरु जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट को सुबह-सुबह कोलकाता डायवर्ट कर लैंड करा दिया गया. जिसके बाद रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया (Passengers uproars in Ranchi Airport). हालांकि, दोनों विमान को वापस रांची एयरपोर्ट बुलाया गया. जिसके बाद अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से विमान ने रांची से उड़ान भरी.

  • पेनल्टी शूट आउट में जीतकर अर्जेंटीना बना फीफा चैम्पियन, काम न आयी एम्बापे की हैट्रिक, मेसी का सपना पूरा

लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस के सामने अर्जेंटीना की चुनौती थी. दोनों टीमों के बीच फुल टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा. इसलिए यह मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा. वहां भी स्कोर 3-3 से बराबर रहा. जिससे पेनल्टी शूट के जरिए फैसला हुआ.

  • Ranchi Vegetables Price: ठंड के मौसम में हरी सब्जियां दे रही राहत, जायकेदार हुई थाली

झारखंड में ठंड बढ़ी है. लेकिन एक बात जो राहत दे रही है, वह है सब्जियों के दाम. सब्जियों के दाम आई गिरावट (reduction in prices of vegetables in ranchi) ने लोगों के प्लेट का जायका बढ़ा दिया है.

  • गुमला में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया अपहरण, फिर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

गुमला में पत्नी ने पति की हत्या की साजिश (Wife conspired to murder husband in Gumla) रची. इस साजिश के तहत पत्नी के प्रेमी सूरज उरांव ने दोस्तों के साथ मिलकर रिंकू लोहरा का अपहरण किया. इसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

  • खूंटी में पति ने पत्नी को बाजार जाने से किया मना, तो कर दी हत्या

खूंटी में पत्नी ने पति की हत्या (Wife murdered husband in Khunti) कर दी है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को बाजार जाने से मना किया. इससे गुस्साई पत्नी ने ईंट से सिर पर हमला कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

  • भाजपा के दामन पर महात्मा गांधी के खून का दाग, आज भी देख रही है जनताः बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा बीजेपी देश को बांटना चाहती है. इसलिए देश में एक तरह का नफरत फैलाया जा रहा है. इस नफरत को खत्म करने के लिए कांग्रेन ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल कर लोगों को जागरूक कर रही है.

  • भारतीय महिला हॉकी टीम को झारखंड सरकार करें पुरस्कृत, सिमडेगा हॉकी संघ ने की मांग

स्पेन में आयोजित एफआईएच नेशन महिला हॉकी प्रतियोगिता (FIH Nation Women Hockey Championship) में भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल मैच 1-0 से जीता है. सिमडेगा हॉकी संघ के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने राज्य सरकार से भारतीय महिला हॉकी टीम को पुरस्कृत करने की मांग की है.

  • सिल्ली में तीन दिवसीय गूंज महोत्सव का आगाज, मुख्य अतिथि रहें राज्यपाल रमेश बैस

राज्यपाल रमेश बैस 'गूंज विकास महोत्सव' में मुख्य अतिथी के रूप में शामिल (Governor Ramesh Bais at Goonj Vikas Mahotsav) हुए. जहां उन्होंने महिलाओं और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के बगैर देश का विकास संभव नहीं, साथ ही उन्होंने सिल्ली में पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का भी उद्घाटन(Governor inaugurates Library cum Study Center ) किया.

  • साहिबगंज हत्याकांड के खिलाफ पूरे राज्य में आक्रोश, कहा- ऐसे लोगों को है काउंसलिंग की जरूरत

साहिबगंज में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना पर पूरे राज्यभर के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है (People Reaction on Sahibganj Murder Case). लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. कुछ ने कहा इन विकृत मानसिकता वाले लोगों की कांउसलिंग होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details