झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: दिलदार ने रबिता के किए कई टुकड़े, पीड़ित परिवार ने बताई आपबीती, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड, दिलदार ने रबिता के किए कई टुकड़े, पीड़ित परिवार ने बताई आपबीती, कटघरे में स्वास्थ्य सेवा, एंबुलेंस नहीं मिलने 8 साल के मासूम ने मरीज को ठेले पर पहुंचाया अस्पताल, देवघर के कांता इलेक्ट्रिकल स्टोर पर इनकम टैक्स का पड़ा छापा, 25 घंटे चली रेड, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को किया नाकाम, झारखंड हित के मसले में साथ रहे पक्ष-विपक्ष, साहिबगंज हत्याकांड के खिलाफ पूरे राज्य में आक्रोश...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें Top10@7PM में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 18, 2022, 7:05 PM IST

  • झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड, दिलदार ने रबिता के किए कई टुकड़े, पीड़ित परिवार ने बताई आपबीती

दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड ने पूरे भारत को झकझोर दिया था. कुछ इसी तरह का मामला झारखंड के साहिबगंज में सामने आया है (Sahibganj Rabika Murder Case ). जहां रबिता पहाड़िन की हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिए गए. पुलिस ने फिलहाल शव को कुछ टुकड़े बरामद किए हैं. हत्या का आरोप दिलदार अंसारी नाम के युवक पर है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है.

  • कटघरे में स्वास्थ्य सेवा, एंबुलेंस नहीं मिलने 8 साल के मासूम ने मरीज को ठेले पर पहुंचाया अस्पताल

बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवा कटघरे में है. यहां एक महिला की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उसे एंबुलेंस नहीं मिली. जिसके बाद महिला के आठ साल के पोते ने उन्हें ठेले पर अस्पताल पहुंचाया (Patient Taken Hospital on Wheelbarrow in Bokaro).

  • देवघर के कांता इलेक्ट्रिकल स्टोर पर इनकम टैक्स का पड़ा छापा, 25 घंटे चली रेड

देवघर जिला के कांता इलेक्ट्रिकल स्टोर पर इनकम टैक्स का छापा (Income tax raid on Kanta electrical store) पड़ा. यह रेड लगभग 25 घंटे तक चली. इस बीच प्रतिष्ठान संचालक ने ऑन द स्पॉट तीन लाख रुपये का टैक्स भुगतान किया.

  • सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को किया नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

लातेहार के छिपादोहर थाना इलाके के चातम जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं (forces recovered huge quantity of explosives). माना जा रहा है कि इन बमों के जरिए नक्सल विरोधी अभियान में लगे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया जाना था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.

  • झारखंड हित के मसले में साथ रहे पक्ष-विपक्ष, जेएसएससी नियमावली मामले में हाई कोर्ट के फैसले पर प्रदीप यादव की अपील

झारखंड से मैट्रिक-इंटर पास करने वाले ही राज्य में नौकरी के लिए योग्य होंगे (JSSC Recruitment Rules), हेमंत सरकार के इस फैसले पर झारखंड हाई कोर्ट की ओर से लगाई गई रोक के बाद कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का बयान सामने आया (Congress MLA Pradeep Yadav statement)है. जिसमें उन्होंने लोगों से और पक्ष-विपक्ष से झारखंड हित के मसले में एकजुटता दिखाने की अपील की है.

  • साहिबगंज हत्याकांड के खिलाफ पूरे राज्य में आक्रोश, कहा- ऐसे लोगों को है काउंसलिंग की जरूरत

साहिबगंज में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना पर पूरे राज्यभर के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है (People Reaction on Sahibganj Murder Case). लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. कुछ ने कहा इन विकृत मानसिकता वाले लोगों की कांउसलिंग होनी चाहिए.

  • अर्जुन मुंडा पहुंचे कोलेबिरा, दी कई योजनाओं की सौगात, एसके बागे कॉलेज के गोल्डन जुबली में हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोलेबिरा पहुंचे (Kolebira visit of Arjun Munda) और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस बीच उन्होंने कोलेबिरा प्रखंड के एसके बागे महाविद्यालय के गोल्डन जुबली समारोह (Golden Jubilee of SK Bagge College) में भी हिस्सा लिया.

  • धनबाद में तालाब से 15 साल के लड़के का शव बरामद, चार दिनों से था लापता

धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में एक तालाब से 15 वर्षीय लड़के का शव बरामद हुआ है (Dead body found in Dhanbad). लड़का 14 दिसंबर से ही लापता था. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद उसका शव मिला है.

  • जमशेदपुर में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई (Woman died in Jamshedpur). महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक के पति को हिरासत में ले लिया गया है और जांच की जा रही है.

  • गिरिडीह में कोयला तस्करों की करतूत, तालाब में ही खोद डाली इलीगल माइंस

गिरिडीह में कोयला तस्करी पर रोक के लिए सीसीएल और प्रशासन एक्टिव तो है और कार्रवाई भी होती है, लेकिन माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अभी भी कई इलाकों में इलीगल माइनिंग हो रही (Illegal mining of coal) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details