झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9PM: झारखंड पुलिस के जवान कामेश्वर बेसरा ने की आत्महत्या की कोशिश, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

झारखंड पुलिस के जवान कामेश्वर बेसरा ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती, हाथियों से निबटने के लिए जुगाड़ के भरोसे वन विभाग, हर साल करीब 12 लोगों की जाती है जान, बिहार में साढे़ 10 लाख का इनामी नक्सली अभिजीत यादव गिरफ्तार, तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी युवक, युवाओं के लिए सरकारी योजना का हश्र....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें Top10@9PM में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 17, 2022, 9:04 PM IST

  • झारखंड पुलिस के जवान कामेश्वर बेसरा ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती

झारखंड पुलिस के जवान कामेश्वर बेसरा ने आत्महत्या की कोशिश की है ( constable Kameshwar Besra has attempted suicide). हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. कामेश्नर मोरहाबादी इलाके में रहते हैं. फिलहाल रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में गंभीर हैं.

  • हाथियों से निबटने के लिए जुगाड़ के भरोसे वन विभाग, हर साल करीब 12 लोगों की जाती है जान

झारखंड में एक बड़ा कॉरिडॉर हाथियों के आने जाने का है. जब हाथी यहां से गुजरते हैं तो वे ना सिर्फ फसल और घरों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि कई बार उनकी जद में ग्रामीण भी आ जाते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है. इसके बाद भी अभी तक हाथियों से निबटने के लिए वन विभाग के पास कोई खास साधन नहीं है ( Forest department does not have resources).

  • प्लास्टिक के पिस्टल से रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी में लूट करने वाले 10 गिरफ्तार, बिहार के अपराधी भी लूटपाट में थे शामिल

पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर (Railway freight corridor) बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी से लूटपाट करने के 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के भी अपराधी शामिल हैं. कुछ दिनों पहले रेलवे फ्रेट कोरिडोर बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी पर एक दर्जन अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट की थी. (Robbing railway construction company in Palamu)

  • बिहार में साढे़ 10 लाख का इनामी नक्सली अभिजीत यादव गिरफ्तार, AK-56 बरामद

गया में 10.50 लाख का इनामी नक्सली अभिजीत यादव उर्फ बनवारी (Naxalite Abhijeet Yadav) को पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया है. इनके पास से AK-56 और 97 कारतूस भी बरामद किये गये हैं. 2016 में बिहार के औरंगाबाद में नक्सल हमले में 7 जवानों की मौत सहित बिहार- झारखंड के कई मामलों में अभिजीत की पुलिस तलाश कर रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

  • तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी युवक, कमरे से आ रही आवाज से परिजनों की खुली नींद, तो फूटा भांडा

साहिबगंज में तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और घंटों बंधक बनाए रखा (Villagers caught lover who came to meet woman). हालांकि इसके बाद उन्होंने प्रेमी के परिजनों को बुलाया और युवक को उनके हवाले कर दिया. इस मामले में उन्होंने थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं की है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता.

  • युवाओं के लिए सरकारी योजना का हश्र: जब नौकरी के लिए परीक्षा ही नहीं होगी तो फ्री कोचिंग क्यों कराने में जुटी है सरकार

झारखंड सरकार राज्य के युवाओं को हुनरमंद और रोजगार लेने लायक बनाने के लिए फ्री में कोचिंग कराती है. लेकिन सरकार के इस योजना से युवा ही नाखुश हैं. उनका कहना है कि सरकार जब समय पर परीक्षा ही नहीं कराएगी तो फ्री कोचिंग (Jharkhand Youth worried about employment) करवाने और इस पर पैसे खर्च करने का क्या मतलब?

  • नियुक्ति नियमावली रद्द होने से एक बार फिर बढ़ी छात्रों की परेशानी, नौकरियों पर लगा ग्रहण

झारखंड में नियुक्ति नियमावली हमेशा विवादों में रहा है. कभी इस वजह से जेपीएससी विवादों में रहता है, तो कभी जेएसएससी. पिछले 22 वर्षों से राज्य सरकार के द्वारा नियुक्ति नियमावली विधि सम्मत नहीं बनायी जा सकी है. सरकार की ओर से असंवैधानिक और मनमाने तरीके से दिये गए आदेश पर मामला न्यायालय तक पहुंचा जहा इसे रद्द कर दिया गया (Cancellation of recruitment rules ), जिसका शिकार झारखंड के छात्र होते रहे हैं.

  • पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सीएम हेमंत ने मांगे कोल कंपनियों पर बकाया एक लाख 36 हजार करोड़, CRPF के लिए भी कही बड़ी बात

कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक (Eastern Zonal Council meeting) हुई. इस बैठख में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोल कंपनियों पर झारखंड के बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ मांगे. सीएम ने सीआरपीएफ को लेकर भी बड़ी बातें कही.

  • झारखंड एटीएस को बड़ी सफलता, कई मामलों में वाॉन्टेड कुख्यात अपराधी लव कुश शर्मा को बिहार से दबोचा

झारखंड एटीएस ने कुख्यात अपराधी लव कुश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है (Jharkhand ATS arrests criminal Luv Kush Sharma). उसे बिहार के अरवल से गिरफ्तार किया गया है. लव कुश शर्मा पर शिबू सोरेन के आवास के सामने कुख्यात अपराधी कालु लामा की हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं.

  • लोहरदगा एचडीएफसी बैंक ब्रांच से 57 लाख 50 हजार रुपए गायब, दो कैशियर के खिलाफ FIR दर्ज

लोहरदगा के एचडीएफसी बैंक ( Lohardaga HDFC Bank branch) से लाखों रुपए गायब होने के बाद हड़कंप मच गया है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. इस मामले में बैंक के दो कैशियर पर नगद पैसे गायब करने का आरोप है. पुलिस मामले के उद्भेदन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details