झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: जेएसएससी नियुक्ति नियमावली हुआ रद्द, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची न्यूज

Top10@5PM: जेएसएससी नियुक्ति नियमावली को किया रद्द, केंद्र सरकार झारखंड में अवैध माइनिंग का कराएगी सर्वे, सीएम हेमंत सोरेन ने की समीक्षा बैठक, झारखंड हाई कोर्ट से पारा शिक्षकों को झटका, ईटीवी भारत की खबर का असर, एओआइकोन बिहार-झारखंड के 46वें अधिवेशन, बरही कोडरमा फोरलेन निर्माण में नियमों की अनदेखी...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें Top10@5PM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 16, 2022, 5:02 PM IST

  • झारखंड सरकार को हाई कोर्ट से झटका, जेएसएससी नियुक्ति नियमावली को किया रद्द

झारखंड हाई कोर्ट ने संशोधित जेएसएससी नियुक्ति नियमावली (JSSC Recruitment Rules) को रद्द कर दिया है. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने माना कि हेमंत सरकार के द्वारा नियोजन नीति में किया गया संशोधन गलत और असंवैधानिक है.

  • केंद्र सरकार झारखंड में अवैध माइनिंग का कराएगी सर्वे, राज्य सरकार ने भी जांच के लिए बनाई उच्चस्तरीय कमेटी

ईडी की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार झारखंड में अवैध माइनिंग का सर्वेक्षण (Survey of illegal mining in Jharkhand) कराएगी. साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दारान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने की समीक्षा बैठक, देवघर और गोड्डा के अधिकारी रहे शामिल

सीएम हेमंत सोरेन ने देवघर और गोड्डा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यों और योजनाओं (CM Hemant Soren Review Meeting Regarding Yojna) की जानकारी सीएम ने अधिकारियों से ली. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए.

  • झारखंड हाई कोर्ट से पारा शिक्षकों को झटका, समान काम-समान वेतन वाली याचिका खारिज

झारखंड हाई कोर्ट से पारा शिक्षकों को झटका लगा है. कोर्ट ने स्थायीकरण और समान काम के बदले समान वेतन वाली याचिका को खारिज कर दिया है (Para teachers petition dismissed).

  • कैश कांडः कारोबारी अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत

कैश कांड में आरोपी कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी(Supreme Court granted bail to Amit Agarwal) है. उन्हें सशर्त जमानत दी गई है. इससे पहले निचली अदालतों उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

  • ईटीवी भारत की खबर का असर, राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता की व्यवस्था सुधरी, लापरवाही करने वाले नपे

रांची के खेलगांव में चल रहे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की खामियों को ईटीवी भारत ने दिखाया था. जिस पर विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया है. लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की गई है. व्यवस्था में सुधार करते हुए यह तय किया गया है कि खिलाड़ियों को आगे किसी तरह की कोई असुविधा ना हो(system of state level sports competition Improved).

  • एओआइकोन बिहार-झारखंड के 46वें अधिवेशन, देशभर से जुटे हैं विशेषज्ञ

एसएनएमएमसीएच में शुक्रवार से तीन दिवसीय एओआइकोन बिहार-झारखंड के 46वें अधिवेशन आयोजित की गई है. 18 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. अधिवेशन के पहले दिन शुक्रवार को लाइव सर्जिकल वर्कशॉप का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय ईएनटी सर्जन डॉ सतीश जैन के नेतृत्व में लाइव सर्जरी किया गया. एसएनएमएमसीएच के ईएनटी विभाग के डॉ एके ठाकुर ने कहा कि बिहार-झारखंड के साथ साथ देश भर से कई ईएनटी विशेषज्ञ कार्यशाला में शामिल हुए हैं.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबाधाम में टेका मत्था, मांगी राज्य के खुशहाली की दुआ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी देवघर दौरे पर हैं. उन्होंने आज बाबाधाम में भोलेनाथ की पूजा (Chief Minister Hemant Soren worshiped in deoghar)की. उनसे राज्य के खुशहाली की कामना की.

  • सुषमा बराईक के शरीर में अब भी फंसी है एक गोली, स्थिति में हो रहा सुधार

सुषमा बराईक को अज्ञात अपराधियों (Sushma Baraik firing case) ने दो गोली मारी थी. इसमें डॉक्टरों ने एक गोली निकाल दी. लेकिन अब भी एक गोली शरीर में फंसी है. डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद गोली निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

  • बरही कोडरमा फोरलेन निर्माण में नियमों की अनदेखी, पहाड़ों से पत्थर तोड़ भेजा जा रहा बिहार

अवैध पत्थर खनन को लेकर जहां पूरे राज्य में घमासान मचा है, वहीं कोडरमा में एनएच 31 के फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी पहाड़ों को तोड़कर पत्थर बिहार भेज रही है(Rules ignored in Barhi Koderma four lane road). जिससे झारखंड सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है और कोडरमा के जवाहर घाटी में खूबसूरत प्राकृतिक नजारा भी धीरे धीरे छिनता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details