झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@7PM: लव जिहाद! धर्म छिपाकर नाबालिग लड़की से शादी की थी तैयारी, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

लव जिहाद! धर्म छिपाकर नाबालिग लड़की से शादी की थी तैयारी, डॉक्टरों को रास नहीं आ रही झारखंड में सरकारी नौकरी, बार-बार इंटरव्यू के बाद भी खाली रह जा रहे पद, राज्य खाद्य आयोग की पहल, बेहतर कार्य करने वाले DGRO को किया जाएगा सम्मानित, लाभुकों तक अनाज पहुंचाने पर जोर, रामगढ़ विधायक ममता देवी दोषी करार, जा सकती है विधायकी, साइबर क्रिमिनल्स ने झारखंड के सरकारी सिस्टम में लगाई सेंध, जारी किए हजारों फर्जी राशन कार्ड, दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया रामगढ़, पुलिस अधिकारी के घर के पास ही ठेकेदार पर जानलेवा हमला, जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@7PM में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 7:01 PM IST

  • लव जिहाद! धर्म छिपाकर नाबालिग लड़की से शादी की थी तैयारी, ऐन मौके पर खुली पोल तो फरार हुआ दूल्हा

धनबाद के वासेपुर का रहने वाले व्यक्ति ने धर्म छिपाकर हिंदू लड़की से शादी करने की कोशिश की (Trying to marry minor girl by hiding religion ). हालांकि ऐन मौके पर उसकी पोल खुल गई और लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई.

  • डॉक्टरों को रास नहीं आ रही झारखंड में सरकारी नौकरी, बार-बार इंटरव्यू के बाद भी खाली रह जा रहे पद

डॉक्टरों को झारखंड में सरकारी नौकरी रास नहीं आ रही है (Doctors do not like government jobs in Jharkhand). बार-बार इंटरव्यू के बाद भी पद खाली रह जा रहे हैं. (Vacancies for Medical Officers)

  • राज्य खाद्य आयोग की पहल, बेहतर कार्य करने वाले DGRO को किया जाएगा सम्मानित, लाभुकों तक अनाज पहुंचाने पर जोर

झारखंड राज्य खाद्य आयोग (Jharkhand State Food Commission) की पहल पर बेहतर कार्य करने वाले डीजीआरओ यानी जिला शिकायत निवारण पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.

  • खतियान जोहार यात्रा में हेमंत की हुंकार, कहा- विकास की इतनी बड़ी लकीर खींची है कि जानने में लग जाएंगे सात पुश्त

सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू से खतियान जोहार यात्रा की शुरुआत की. यहां उन्होंने विपक्ष पर कई हमले किए. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है.

  • रामगढ़ विधायक ममता देवी दोषी करार, जा सकती है विधायकी

रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी को गोला गोलीकांड मामले में हजारीबाग कोर्ट ने दोषी करार दिया है (Ramgarh mla mamta devi convicted). सोमवार को सजा सुनाई जाएगी.

  • साइबर क्रिमिनल्स ने झारखंड के सरकारी सिस्टम में लगाई सेंध, जारी किए हजारों फर्जी राशन कार्ड

साइबर क्रिमिनल्स ने झारखंड के सरकारी सिस्टम में सेंध (Jharkhand government website hacked) लगाकर हजारों फर्जी राशन कार्ड जारी (Fake ration card issued) किए. आशंका जताई जा रही है कि साइबर क्रिमिनल्स ने बड़े पैमाने पर आईडी का दुरुपयोग किया है.

  • दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया रामगढ़, पुलिस अधिकारी के घर के पास ही ठेकेदार पर जानलेवा हमला

रामगढ़ में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. अपराधियों ने दिनदहाड़े अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के पास ठेकेदार को निशाना बनाया और गोलियों से हमला किया (Firing in Ramgarh). इस हमले में ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details