झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: रामगढ़ विधायक ममता देवी दोषी करार, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

रामगढ़ विधायक ममता देवी दोषी करार, जा सकती है विधायकी, साइबर क्रिमिनल्स ने झारखंड के सरकारी सिस्टम में लगाई सेंध, जारी किए हजारों फर्जी राशन कार्ड, दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया रामगढ़, पुलिस अधिकारी के घर के पास ही ठेकेदार पर जानलेवा हमला, त के लोगों की भावना भड़काकर बीजेपी ने हासिल की जीतः बंधु तिर्की, झारखंड में बजट राशि का हाल: नौ महीने में महज 44 फीसदी हो पाई खर्च, देवघर ड्रग इंस्पेक्टर को दुमका लेकर पहुंची एसीबी की टीम, जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@5PM में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 5:01 PM IST

  • रामगढ़ विधायक ममता देवी दोषी करार, जा सकती है विधायकी

रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी को गोला गोलीकांड मामले में हजारीबाग कोर्ट ने दोषी करार दिया है (Ramgarh mla mamta devi convicted). सोमवार को सजा सुनाई जाएगी. उन्हें फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है.

  • साइबर क्रिमिनल्स ने झारखंड के सरकारी सिस्टम में लगाई सेंध, जारी किए हजारों फर्जी राशन कार्ड

साइबर क्रिमिनल्स ने झारखंड के सरकारी सिस्टम में सेंध (Jharkhand government website hacked) लगाकर हजारों फर्जी राशन कार्ड जारी (Fake ration card issued) किए. आशंका जताई जा रही है कि साइबर क्रिमिनल्स ने बड़े पैमाने पर आईडी का दुरुपयोग किया है.

  • दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया रामगढ़, पुलिस अधिकारी के घर के पास ही ठेकेदार पर जानलेवा हमला

रामगढ़ में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. अपराधियों ने दिनदहाड़े अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के पास ठेकेदार को निशाना बनाया और गोलियों से हमला किया (Firing in Ramgarh). इस हमले में ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

  • गुजरात के लोगों की भावना भड़काकर बीजेपी ने हासिल की जीतः बंधु तिर्की

रांचीः गुजरात में चुनावी सभा करने वाले झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने चुनावी नतीजे पर अपनी प्रतिक्रिया(bandhu tirkey on gujrat assembly election result ) देते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात के छोटा उदयपुर में चुनावी सभाएं की थी, वहां की तीन विधानसभा सीट पर कांग्रेस अच्छा कर रही है. उन्होंने गुजरात में विधानसभा चुनाव(gujrat assembly election result ) में कांग्रेस की करारी हार को चिंताजनक बताते हुए कहा कि दरअसल गुजरात की जनता भाजपा के द्वारा फैलाई भावनाओ में बह गए, वैसा हिमाचल प्रदेश में नहीं हुआ और वहां की जनता भाजपा के झूठे वादे को बखूबी समझती है.

  • झारखंड में बजट राशि का हाल: नौ महीने में महज 44 फीसदी हो पाई खर्च

झारखंड में बजट राशि का हाल काफी बुरा है. ये राज्य बजट राशि खर्च करने में काफी कंजूसी बरत रही है. ये कहना है सरकारी आंकड़ों का. वित्तीय वर्ष 2022-23 में झारखंड में विकास योजनाओं पर खर्च महज 44 फीसदी ही की गयी (Jharkhand budget amount spent only 44 percent) है. अब बजट के खर्च की धीमी रफ्तार पर राजनीति शुरू हो गयी है.

  • देवघर ड्रग इंस्पेक्टर को दुमका लेकर पहुंची एसीबी की टीम, रिश्वत लेते रंगे हाथ किया था गिरफ्तार

दुमका एसीबी की टीम देवघर ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कश्यप को गिरफ्तार कर आज दुमका ले आई(ACB team reached Dumka with Deoghar drug inspector ) है. एसीबी ने 18 हजार रुपए रिश्वत लेते उसे बुधवार को गिरफ्तार किया था.

  • आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला, बाबूलाल मरांडी समेत सात आरोपी बरी

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन(model code of conduct violation) के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें मामले से बरी कर दिया है. उनके साथ अन्य 6 आरोपियों को भी बरी कर दिया गया है. मामला 2014 विधानसभा चुनाव से जुड़ा था.

  • Cyber Fraud in Ranchi: क्लोन चेक बनाकर खाता से उड़ाए 16.80 लाख, बैंक ने किया एफआईआर

रांची में साइबर ठगी का मामला सामने आया (Cyber fraud in Ranchi) है. क्लोन चेक बनाकर ठगी की गयी है, बैंक ऑफ इंडिया का क्लोन चेक बनाकर खाते से 16.80 लाख की निकासी कर रही है. मामले में बैंक ने एफआईआर दर्ज कराया है.

  • पाइप लदे ट्रक को लूटकर भाग रहे पांच अपराधी पकड़ाए, मालवाहक बरामद, दो चारपहिया जब्त

गिरिडीह पुलिस ने एक ट्रक लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश (Police Interstate gang robbing trucks busted) किया है. पुलिस ने ट्रक लूट कर भाग रहे पांच लोगों को स्वीफ्ट कार व एक्सयूवी के साथ पकड़ा है. जबकि लूटा गया ट्रक भी बरामद कर लिया है.

  • पहला एशियन किड्स स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप, 10 एशियाई देश के खिलाड़ी हो रहे शामिल

जमशेदपुर में पहला एशियन किड्स स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2022 (Asian Kids Sport Climbing Championship 2022 in Jamshedpur) शुरू हो रहा है. इस मेगा चैंपियनशिप में 10 एशियाई देश भाग ले रहे हैं. आज से शुरू यह चार दिवसीय कार्यक्रम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details