झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@11AM: 24 घंटे तक पलामू प्रमंडल में रहेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

TOP10@11AM: 24 घंटे तक पलामू प्रमंडल में रहेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, Road Accident in Gumla: सड़क हादसे में दो की मौत, रांची पुलिस ने फरार अपराधियों के घर के बाहर बजाई डुगडुगी, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, रामगढ़ के कुजू में घूम रहा 40 हाथियों का झुंड, बीरभूम में 10 लोगों को जिंदा जलाने की वारदात....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@11AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 8, 2022, 10:59 AM IST

  • 24 घंटे तक पलामू प्रमंडल में रहेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, खतिहान जोहार यात्रा के साथ कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री खतिहान जोहार यात्रा की शुरुआत गढ़वा जिला से हो रही है. इसके लिए करीब 24 घंटे तक पलामू में सीएम हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे (CM Hemant Soren stay in Palamu Division). गढ़वा में खतिहान जोहार यात्रा के बाद वो पलामू समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है.

  • Road Accident in Gumla: सड़क हादसे में दो की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से गयी जान

तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया (Road Accident in Gumla) है. गुमला में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी (Gumla two youth died in collision of vehicle), वहीं एक को गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर कर दिया गया है. ये घटना घाघरा थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे में डेवीडीह की है.

  • रांची पुलिस ने फरार अपराधियों के घर के बाहर बजाई डुगडुगी, सरेंडर नहीं करने पर होगी घर की कुर्की

रांची पुलिस डुगडुगी बजाकर(Ranchi police sang Dugdugi ) फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है. पुलिस अपराधियों के घर के आगे डुगडुगी बजाकर इश्तहार चिपका रही है. इसके बाद भी अपराधी सरेंडर नहीं करेंगे तो उनके घर की कुर्की की जाएगी

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा, गढ़वा से होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज से खतियानी जोहार यात्रा शुरू करने (Hemant Soren will start Khatiani Johar Yatra) जा रहे हैं. इसकी शुरुआत पलामू प्रमंडल से होगी. यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री लोगों से जुड़ेंगे.

  • Murder in Godda: सनकी आशिक का खौफनाक कदम, प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए पार कर दी हद

एक बार फिर से एक सनकी प्रेमी की करतूत सामने आई है, जहां गोड्डा में हनवारा थाना क्षेत्र नाबालिग प्रेमी ने प्रेमिका के भाई की हत्या (Godda minor boyfriend killed girlfriend brother) कर दी. लड़के ने प्रेमिका की शादी रोकने के लिए हत्या (Murder in Godda) की. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिकंजे में ले लिया है.

  • अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सीबीआई अधिकारी बनकर करते थे ठगी

जमशेदपुर में सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह ईरानी गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया (Jamshedpur cheating by posing CBI officer) है. इसके तीन सदस्यों को मानगो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. ये सभी कोलकाता से ठगी करके झारखंड आए थे.

  • PC-PNDT एक्ट का सख्ती से पालन की तैयारी, लिंग परीक्षण के मुखबिर को मिलेगा एक लाख रुपये का इनाम

राज्य में लिंगानुपात को संतुलित करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है. इसी के तहत पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques) को सख्ती से लागू करने की तैयारी चल (PC-PNDT Act in Jharkhand) रही है. इस कार्य को सफल बनाने के लिए लिंग जांच के बारे में बताने वाले मुखबिर को 1 लाख का इनाम दिया जाएगा.

  • रामगढ़ के कुजू में घूम रहा 40 हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

रामगढ़: जिला के कुजू वन क्षेत्र बुढ़ाखाप में 40 हाथियों का झुंड (Herd of Elephants in Kuju Area of Ramgarh) देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत है. लोग वन विभाग की टीम को बुला हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र में भगाने की मांग कर रहे हैं.

  • Video: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के चक्के में आग

कोडरमा में मालगाड़ी के पहिए में आग लग गयी (Koderma Goods train wheel caught fire). कोडरमा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के चक्के में आग से ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. घटना बुधवार रात की है, जब एक मालगाड़ी के चक्के से आग की लपटें निकलने लगीं.

  • बीरभूम में 10 लोगों को जिंदा जलाने की वारदात का साजिशकर्ता जहांगीर झारखंड के पाकुड़ से गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम आगजनी मामले (West Bengal Birbhum arson case) के मुख्य साजिशकर्ता जहांगीर शेख को सीबीआई ने गिरफ्तार (Jahangir Sheikh arrested) कर लिया है. इस नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख को भी बीते 3 दिसंबर को पाकुड़ जिले से ही गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details