झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: फिंगरप्रिंट रेटिना स्कैन को लेकर अलर्ट जारी, जानें झारखंड की बड़ी खबरें - रांची कांग्रेस

फिंगरप्रिंट रेटिना स्कैन को लेकर अलर्ट जारी, साइबर अपराधी बना रहे निशाना, खरवार भोक्ता समाज ने सत्यानंद भोक्ता के सामाजिक बहिष्कार का लिया फैसला, मंत्री ने कहा- उनसे है समाज की पहचान, रांची कांग्रेस के नये जिलाध्यक्षों ने किया पदभार ग्रहण, समारोह में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे उपस्थित...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

TOP TEN NEWS
फिंगरप्रिंट रेटिना स्कैन को लेकर अलर्ट जारी

By

Published : Dec 7, 2022, 2:59 PM IST

  • फिंगरप्रिंट रेटिना स्कैन को लेकर अलर्ट जारी, साइबर अपराधी बना रहे निशाना

झारखंड में साइबर अपराध के मामले बढ़े हैं. इसे लेकर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. सोशल मीडिया के जरिए भी अलर्ट जारी किया जा रहा (Alert issued by jharkhand police regarding fingerprint)है.

  • खरवार भोक्ता समाज ने सत्यानंद भोक्ता के सामाजिक बहिष्कार का लिया फैसला, मंत्री ने कहा- उनसे है समाज की पहचान

मंत्री सत्यानंद भोक्ता से खरवार भोक्ता समाज संघ नाराज है. खरवार समाज भोक्ता समाज विकास संघ ने उनका सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया(Kharwar Bhokta Samaj decided to boycott minister) है. उन पर समाज की व्यवस्था से हटकर कार्य करने का आरोप लगाया है. हालांकि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनसे ही भोक्ता समाज की पहचान है.

  • रांची कांग्रेस के नये जिलाध्यक्षों ने किया पदभार ग्रहण, समारोह में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे उपस्थित

रांची कांग्रेस के नये जिलाध्यक्षों ने पदभार ग्रहण (New district presidents of Ranchi Congress) किया है. रांची महानगर अध्यक्ष कुमार राजा और रांची ग्रामीण के जिलाध्यक्ष डॉ राकेश किरण ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश सचिव जगदीश साहू आदि उपस्थित थे.

  • पावर कट पर पॉलिटिक्स: भाजपा ने हेमंत सरकार पर मढ़ा दोष, मंत्री ने कहा- केंद्र है लचर बिजली व्यवस्था के लिए जिम्मेवार

झारखंड में बिजली संकट (Power crisis in Jharkhand) पर राजनीति गरमा गई है. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि बिजली कटौती हेमंत सरकार की नाकामी है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की साजिश है.

  • खरवार भोक्ता समाज ने सत्यानंद भोक्ता के सामाजिक बहिष्कार का लिया फैसला, मंत्री ने कहा- उनसे है समाज की पहचान

मंत्री सत्यानंद भोक्ता से खरवार भोक्ता समाज संघ नाराज है. खरवार समाज भोक्ता समाज विकास संघ ने उनका सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया(Kharwar Bhokta Samaj decided to boycott minister) है. उन पर समाज की व्यवस्था से हटकर कार्य करने का आरोप लगाया है. हालांकि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनसे ही भोक्ता समाज की पहचान है.

  • धनबाद में आरोपी सरकारी डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम, टायर जलाकर किया विरोध

धनबाद में आरोपी सरकारी डॉक्टर (Accused government doctor in Dhanbad) की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम किया गया. इस दौरान टायर जलाकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण विरोध प्रदर्शन किया.

  • MCD पर चली केजरीवाल की झाड़ू, 106 पर जीत, 26 पर बढ़त

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- MCD में हम शानदार जीत दर्ज करने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था. अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया. लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं. अब दिल्ली की सफाई होगी.

  • देश में तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले

आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए कोविड के नए मामलों की घोषणा कर दी गई है. India corona cases . Corona cases update India . India covid19 latest news . Health Ministry of India . Corona case in india . Omicron new sub variant XBB . New Omicron Subvariants BQ.1 , Omicron Subvariants BQ.1.1 .

  • शीतकालीन सत्र 2022: राज्यसभा में खड़गे ने शेर से किया उपराष्ट्रपति का स्वागत, लोकसभा की कार्रवाई दोबारा शुरू हुई

संसद का शीतकालीन सत्र 2022 आज से शुरू होने वाला है. लोकसभा बुलेटिन के अनुसार, इस सत्र में सरकार की योजना 16 नए विधेयक पेश करने की है. वहीं, कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सीमा पर हालात, अर्थव्यवस्था की स्थिति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण जैसे विषयों पर चर्चा की मांग करेगी.

  • बांग्लादेश से दूसरा वन डे जीतने के लिए भारत की खास रणनीति, शिखर धवन ने भी किया इशारा

आज के मैच में भारत मध्य क्रम में किसी अन्य विशेषज्ञ बल्लेबाज को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने की पहल कर सकता है. वहीं इस मैच में शार्दुल ठाकुर का भी खेलना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details