झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@1PM:सीएम हेमंत सोरेन ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को अर्पित की श्रद्धा सुमन, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

TOP10@1PM:सीएम हेमंत सोरेन ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को अर्पित की श्रद्धा सुमन, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, दुमका केंद्रीय कारा के सामने फायरिंग, 12 सरकारी डॉक्टर मुन्ना भाई वाले करतूत करते हुए किये गए चिन्हित, बोकारो में समरेश सिंह की अंतिम विदाई,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, खूंटी में शिक्षा का विस्तार करने की तैयारी तेज...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@1PM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 3, 2022, 1:02 PM IST

  • सीएम हेमंत सोरेन ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को अर्पित की श्रद्धा सुमन, पुण्यतिथि पर शहीद अलबर्ट एक्का को किया नमन

देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई जा रही है. वहीं झारखंड के वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस पूरा झारखंड उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धा सुमन (CM paid tribute Dr Rajendra Prasad and Albert Ekka in Ranchi) अर्पित कर उन्हें नमन किया.

  • देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंतीः पूरा झारखंड कर रहा है याद

देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 138वीं जयंती देशभर में मनाई जा रही (Dr Rajendra Prasad birth anniversary) है. राजेंद्र बाबू विद्वता, सादगी और ईमानदारी के मिशाल थे. उनके जन्म जयंती पर आज पूरा देश उनको नमन कर रहा है.

  • दुमका केंद्रीय कारा के सामने फायरिंग, अब तक अपराधी का कोई सुराग नहीं

दुमका केंद्रीय कारा के सामने फायरिंग मामले (Dumka central jail firing case) में पुलिस को अबतक अपराधी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि दुमका एसपी अंबर लकड़ा का कहना है कि दुमका केंद्रीय कारा फायरिंग की जांच की जा रही है, अपराधी पुलिस की गिरफ्त में जल्द होगा.

  • 12 सरकारी डॉक्टर मुन्ना भाई वाले करतूत करते हुए किये गए चिन्हित, कोडरमा से ही बना रहे हैं हाजिरी

कोडरमा में 12 सरकारी डॉक्टर चिन्हित किए गए हैं, जो तबादला के बावजूद कोडरमा से ही पदस्थापन वाले जिले में हाजिरी बना रहे थे. उपायुक्त ने इन डॉक्टरों की सूची विभाग को भेजी है.

  • बोकारो में समरेश सिंह की अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बोकारो में समरेश सिंह की अंतिम विदाई के वक्त जिले में शोक की लहर दौड़ गयी. शुक्रवार को उनकी जन्म भूमि लालपुर पंचायत के डेउलटांड स्थित इजरी नदी किनारे समरेश सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया (Samaresh Singh funeral with state honors in Bokaro).

  • डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, राज्यपाल ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती (Birth anniversary of Dr Rajendra Prasad) पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. रांची में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने राजभवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए (Governor Ramesh Bais paid tribute Dr Rajendra Prasad).

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

मोदी ने ट्वीट किया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी को उनकी जयंती पर याद करता हूं. एक महान नेता, जो साहस और विद्वतापूर्ण उत्साह के प्रतीक थे. वह भारत की संस्कृति से मजबूती से जुड़े थे और भारत के विकास के लिए एक भविष्यवादी दृष्टि भी रखते थे.

  • रोहित शर्मा के लिए चेतावनी, इससे चूके तो खत्म हो सकता है करियर..!

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कई तरह की टिप्पणी हो रही है. कुछ लोग उनकी कप्तानी व करियर पर भी सवाल उठाने लगे हैं. साथ ही सलाह देते हुए कहने लगे हैं कि अगर रोहित को अपना करियर बचाए रखना है तो लोगों की यह सलाह माननी चाहिए.....

  • इंश्योरेंस कंपनियां किसानों के लंबित 811 करोड़ का करेगी भुगतान- कृषि मंत्री

पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana in Jharkhand) से जुड़े किसानों के लिए अच्छी खबर है. इंश्योरेंस कंपनियां किसानों का बकाया 811 करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए तैयार है. इंश्योरेंस कंपनियां 7 दिनों को अंदर किसानों के खाते में देय राशि का भुगतान करेंगी. यह जानकारी कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दी.

  • खूंटी में शिक्षा का विस्तार करने की तैयारी तेज, बीरबांकी और कर्रा में बनेगा डिग्री कॉलेज

खूंटी में शिक्षा का विस्तार करने की तैयारी तेज हो गयी (Preparation to make Khunti an education hub) है. नक्सल प्रभावित जिला में कॉलेज शुरू करने की कवायद शुरू हो गयी. खूंटी के बीरबांकी और कर्रा में डिग्री कॉलेज बनाए जाएंगे. इसके अलावा खूंटी में महिला कॉलेज स्थापित किया जाएगा. इसको लेकर प्रशासनिक मकहमा रेस हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details