झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9AM: खुशखबरी: कोविड 19 फ्री स्टेट बना झारखंड!, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - अपडेट खबरें

TOP10@9AM: खुशखबरी: कोविड 19 फ्री स्टेट बना झारखंड!, इक्फाई विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह,रांची पुलिस ने दी सड़क हादसे की खबर पर लोकेशन ट्रैक, नक्सलियों ने की ग्रामीणों के साथ मारपीट, एआईयूडीएफ प्रमुख के बिगड़े बोल, मुठभेड़ के दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन रहा जारी, बिजली को लेकर त्राहिमाम, लोहा चोरी के दौरान गिर गई छत...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 3, 2022, 9:00 AM IST

  • खुशखबरी: पूर्वी सिंहभूम का कोरोना संक्रमित मरीज हुआ ठीक, कोविड 19 फ्री स्टेट बना झारखंड!

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से संक्रमित मरीज के ठीक होते ही झारखंड कोरोना मुक्त राज्य बन गया है (Jharkhand became Corona free state). यानी राज्य में एक भी कोरोना से संक्रमित मरीज नहीं है (No single corona patient in Jharkhand). यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है.

  • इक्फाई विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल रमेश बैस के हाथों छात्र-छात्राओं को मिलेगा मेडल और उपाधि

झारखंड इक्फाई विश्वविद्यालय (Jharkhand ICFAI University) का तीसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस होंगे.

  • रांची पुलिस ने दी सड़क हादसे की खबर पर लोकेशन ट्रैक हुआ तो जमशेदपुर के होटल में मिली लाश, जानिए क्या है माजरा

जमशेदपुर में बिहार के युवक की मौत हो गयी है. नवादा जिला के रहने वाले एक युवक ने जमशेदपुर में स्थित एक होटल में फांसी से लटका हुआ उसका शव मिला है. (Bihar youth body found in suspicious condition in Jamshedpur) कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जुगसलाई थाना क्षेत्र की है.

  • नक्सलियों ने की ग्रामीणों के साथ मारपीट, पुलिस पर भी लगा आदिवासियों को परेशान करने का आरोप

पश्चिमी सिंहभूम जिला में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Naxalite operation in West Singhbhum) लगातार चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में टोन्टो थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने गांव पहुंचकर जख्मी लोगों से मिलकर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई. लेकिन दूसरी ओर 11 नवंबर की एक घटना का हवाला देते हुए पश्चिमी सिंहभूम डीसी अनन्य मित्तल से मिलकर झारखंड जनाधिकार महासभा का पुलिस पर आरोप है कि नक्सली ऑपरेशन के नाम पर सुरक्षा बलों ने चिरियाबेड़ा गांव में आदिवासियों से मारपीट की है.

  • एआईयूडीएफ प्रमुख के बिगड़े बोल, हिंदू पुरुष अवैध संबंध बनाने के लिए देर से शादी करते हैं

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने शुक्रवार को कहा कि यही कारण है कि आजकल हिंदुओं के कम बच्चे हैं. उन्होंने कहा, 40 साल की उम्र के बाद हिंदू शादी करते हैं. अगर वह इतनी देर से शादी करते हैं तो उनके बच्चे कैसे हो सकते हैं?

  • गढ़वा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, मुस्तफा के रूप में हुई एक शख्स की पहचान, छापेमारी में जुटी पुलिस

गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है (Gang rape in Garhwa). रंका के डीएसपी सुदर्शन आस्तिक ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

  • दुमका केंद्रीय जेल के मुख्य गेट पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, बाल-बाल बचे संतरी

दुमका केंद्रीय जेल (Dumka Central Jail) के मुख्य गेट पर अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में जेल गेट पर तैनात संतरी बाल-बाल बच गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

  • मुठभेड़ के दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन रहा जारी, जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाए थे दो-दो किलो के बम

चाईबासा में मुठभेड़ (Encounter in Chaibasa) के दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन (Search operation against Naxalites) जारी रहा. पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने दो-दो किलो के बम लगाए थे, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया.

  • बिजली को लेकर त्राहिमाम: झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का अल्टीमेटम, सरकार बिजली दे नहीं तो बंद हो जाएंगे छोटे उद्योग

बिजली की किल्लत के कारण त्राहिमाम मचा हुआ है (Power crisis in Jharkhand). झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बिजली की किल्लत पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि सरकार बिजली दे नहीं तो स्मॉल इंडस्ट्रीज बंद हो जायेंगी.

  • लोहा चोरी के दौरान गिर गई छत, तीन दबे, सभी को निकालकर भागे साथी

गिरिडीह में लोहा चोरी के दौरान हादसा (Accident during iron theft in Giridih) हुआ है. यहां सीसीएल के बन्द कोक प्लांट से लोहा चोरी करने के दरमियान जर्जर भवन का छत गिर गया. इस दौरान तीन लोग दब गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details