झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@7PM: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल अस्पताल से वापस भेजी गईं जेल, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल अस्पताल से वापस भेजी गईं जेल, रांची में डीलिस्टिंग आदिवासी महारैली, धर्म बदलने वाले लोगों को एसटी सूची से बाहर करने की मांग सनकी पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, टाटा स्टील प्लांट की 110 मीटर लंबी चिमनी गिराई गई, पर्यावरण सुरक्षा के लिए उठाया कदम, आदित्यपुर मेयर को मिला रूस आने का न्योता, ब्रिक्स के अंतरराष्ट्रीय म्युनिसिपल फोरम में दिए स्पीच की हुई सराहना, ...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@7PM में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 27, 2022, 7:01 PM IST

  • निलंबित आईएएस पूजा सिंघल अस्पताल से वापस भेजी गईं जेल

ईडी के द्वारा गिरफ्तार की गई निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को वापस रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है (Suspended IAS Pooja Singhal sent back to jail). स्वास्थ्य कारणों की वजह से पिछले 1 महीने से पूजा सिंगल रांची के रिम्स में अपना इलाज करवा रही थी.

  • रांची में डीलिस्टिंग आदिवासी महारैली, धर्म बदलने वाले लोगों को एसटी सूची से बाहर करने की मांग

झारखंड में आदिवासियों का धर्म परिवर्तन लोगों का ध्यान तेजी से खींच रहा है. इसको लेकर जनजाति सुरक्षा मंच ने रांची में डीलिस्टिंग आदिवासी महारैली का आयोजन किया (Delisting Adivasi Rally In Ranchi). इसमें वक्ताओं ने धर्म परिवर्तन करने वाले आदिवासियों को एसटी सूची से बाहर करने की मांग उठाई.

  • खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तीन खिलाड़ी घायल, सीएम के निर्देश पर रिम्स पहुंचीं निदेशक

खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दौरान सिमडेगा के तीन फुटबॉल खिलाड़ी घायल हो गए (Three players of Khelo Jharkhand competition injured). जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स लाया गया है. जैसे ही इस बात की जानकारी सीएम हेमंत सोरेन को मिली उन्होंने तुरंत खेलकूद युवा कार्य निदेशालय की निदेशक सरोजिनी लकड़ा और अन्य अधिकारियों को रिम्स जाकर उनका हालचाल जानने के निर्देश दिए.

  • सनकी पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती

राजधानी रांची नामकोम में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया (Man threw acid on his wife). इस हमले में पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई है.

  • टाटा स्टील प्लांट की 110 मीटर लंबी चिमनी गिराई गई, पर्यावरण सुरक्षा के लिए उठाया कदम

जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट (Tata Steel Plant In Jamshedpur) की 110 मीटर लंबी चिमनी रविवार को गिरा दी गई. कंपनी ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है, अब इसकी जगह नई तकनीक को अपनाया जाएगा.

  • ICMR की बड़ी सलाह, हल्के या सामान्य बुखार में एंटीबायोटिक दवाइयों के इस्तेमाल से करें परहेज

आईसीएमआर ने सुझाव दिया है कि जब तक कि गंभीर बीमारी जैसी स्थिति न हो, एंटीबायोटिक दवाओं से बचने का प्रयास करें. आईसीएमआर ने इसके लिए एक गाइडलाइन जारी की है. इसमें सिलसिलेवार तरीके से यह बताया गया है कि एंटीबायोटिक्स दवाइयों का इस्तेमाल कहां करना है और कहां नहीं. गाइडलाइंस में खासतौर पर डॉक्टर्स के लिए सलाह है कि किस आधार पर एंटीबायोटिक दवाइयों का इस्तेमाल किया जाए.

  • Road Accident in Latehar: बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर, हादसे में दो युवक की मौत

लातेहार में सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी (latehar two died due to tractor overturning) है. रविवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लागों की मौत हो गई.

  • ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

सिमडेगा में सड़क दुर्घटना हुई है, पुरनापानी के पास शनिवार देर रात सड़क हादसे में (Road Accident in Simdega) मोटरसाइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

  • आदित्यपुर मेयर को मिला रूस आने का न्योता, ब्रिक्स के अंतरराष्ट्रीय म्युनिसिपल फोरम में दिए स्पीच की हुई सराहना

सरायकेला जिला में आदित्यपुर नगर निगम मेयर विनोद श्रीवास्तव को ब्रिक्स के अंतरराष्ट्रीय म्युनिसिपल फोरम के कार्यक्रम में रूस आने का न्योता मिला (Mayor Vinod Srivastava invited to visit Russia) है. इससे पहले उन्होंने न्यू रिएलिटी चेलेंजेज एंड अपॉर्चुनिटी कार्यक्रम में भारत से प्लेनरी सत्र को ऑनलाइन संबोधित किया था.

  • पूजा सिंघल के सीए सुमन से ईडी की पूछताछ, खुल रहे कई गहरे राज

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में (Money Laundering Case) पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार से ईडी की टीम ने दूसरे दिन रविवार को भी पूछताछ की (ED interrogates CA Suman Kumar in Ranchi) है. जिसमें ईडी को कई अहम जानकारी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details