झारखंड

jharkhand

TOP10@11AM: सरायकेला में लोको पायलट की मौत, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 19, 2022, 11:10 AM IST

TOP10@11AM: सरायकेला में लोको पायलट की मौत, हेलमेट के बगैर हो सकती है कभी भी बड़ी घटना,सिधवार से सांकी रेलवे ट्रैक पर इंजन का ट्रायल, इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती, वाराणसी में काशी-तमिल समागम का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कभी बदनाम था नक्सल प्रभावित गिरिडीह का लच्छीबागी गांव...जाने झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@11AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

  • सरायकेला में लोको पायलट की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से गयी दोनों की जान

सरायकेला में लोको पायलट की मौत हो गयी (Loco pilot died after hit by train in Seraikela) है. राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन की चपेट में आने से दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गयी.

  • हेलमेट के बगैर हो सकती है कभी भी बड़ी घटना, विधायक सीपी सिंह और मेयर ने हेलमेट बांट कर लोगों को किया जागरूक

रांची शहर में सड़क हादसे को रोकने के लिए रांची के विधायक सीपी सिंह (MLA CP Singh) और मेयर आशा लकड़ा (Mayor Asha Lakra) ने लोगों के बीच हेलमेट वितरण कर हेलमेट के उपयोग के प्रति राजधानी वासियों को प्रेरित किया (Helmet distribution in Ranchi).

  • सिधवार से सांकी रेलवे ट्रैक पर इंजन का ट्रायलः ग्रामीणों में खुशी की लहर, चार सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन

रामगढ़ में रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. जिला में हजारीबाग रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना के तहत सिधवार से सांकी तक रेल इंजन का ट्रायल (Rail Engine trial in Sidhwar Sanki Railway) किया गया. ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया है.

  • चाईबासा में केन बम बरामद, पुलिस को नुकसान पहुंचाने का नक्सलियों का मंसूबा नाकाम

पश्चिमी सिंहभूम कोल्हान एरिया में पुलिस द्वारा नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (Chaibasa CPI Maoist) के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में चाईबासा में भाकपा माओवादी द्वारा लगाए गए 5 केन बम बरामद किए गए (cane bombs recovered in Chaibasa) हैं. ये कार्रवाई टोंटो थाना क्षेत्र में हुई है.

  • वाराणसी में काशी-तमिल समागम का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

वाराणसी में काशी-तमिल समागम (Kashi Tamil Samagam in Varanasi) का पीएम नरेंद्र मोदी आज उद्घाटन करेंगे.

  • इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती: सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व अन्य गणमान्यों ने शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

  • पेंटिंग और लोक गीतों से जनजातीय शहीदों को जानने का मौका, कार्यक्रम में शामिल बच्चों में उत्साह

खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस को लेकर केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीयता और क्षेत्रीय संस्कृति के बारे में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया (programs regarding Jan Jatiya Gaurav Divas in Khunti). शनिवार को इस कार्यक्रम का समापन होगा.

  • एलोन मस्क ने की नई ट्विटर नीति की घोषणा, कहा- निगेटिव ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा

नकारात्मक/घृणास्पद ट्वीट्स को अधिकतम डीबूस्ट और डिमोनेटाइज किया जाएगा. आपको ट्वीट तब तक नहीं मिलेगा जब तक कि आप विशेष रूप से इसकी तलाश नहीं करते हैं, जो बाकी इंटरनेट से अलग नहीं है.

  • Corona Cases India : देश में कोविड19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में आई कमी

आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए कोविड के नए मामलों की घोषणा कर दी गई है. India corona cases . Corona cases update India . India covid19 latest news . Health Ministry of India . Corona case in india . Omicron new sub variant XBB . New Omicron Subvariants BQ.1 , Omicron Subvariants BQ.1.1 .

  • कभी बदनाम था नक्सल प्रभावित गिरिडीह का लच्छीबागी गांव, आज गन्ने ने इलाके में घोल दी मिठास

दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण नक्सल प्रभावित गिरिडीह का अटका लच्छीबागी इलाका खुशहाल हो गया (sugarcane cultivation in giridih Lachhibagi Village). यहां के सैकड़ों लोग सीधे खेती से जुड़े, कई तरह की फसलें उगाई जा रही हैं. गन्ने पर विशेष ध्यान दिया और आज ये गन्ना इस इलाके की पहचान बन गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details