झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9PM: पूछताछ से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को 12 बिंदुओं में दिया जवाब, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड राज्य समन्वय समिति गठित

पूछताछ से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को लिखा पत्र, अवैध खनन मामले में 12 बिंदुओं में दिया जवाब, झारखंड राज्य समन्वय समिति गठित, जानिए कितने वर्षों का होगा कार्यकाल, काैन बने अध्यक्ष, नगर निकाय चुनावः मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष के आरक्षित पदों में फेरबदल, रांची मेयर का पद एससी के लिए आरक्षित, मिलिए सीएम हेमंत सोरेन के जबरा फैन से, जानिए ED के बारे में क्या कहा....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 9:01 PM IST

  • पूछताछ से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को लिखा पत्र, अवैध खनन मामले में 12 बिंदुओं में दिया जवाब

सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ कर रही है. इससे पहले उन्होंने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को पत्र लिखकर इस मामले में कुल 12 बिंदुओं में अपना पक्ष रखा है (CM Hemant Soren wrote letter to ED ).

  • रघुवर दास हैं खनन घोटाले के बड़े हिस्सेदार तो उनसे पूछताछ क्यों नहीं? ईडी चार्जशीट का हवाला देकर विधायक सरयू ने उठाए सवाल

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सिर्फ सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ (ED interrogation of CM Hemant Soren) पर सवाल खड़े किए हैं. सरयू राय ने कहा है कि पूर्व सीएम रघुवर दास भी खनन घोटाले में हिस्सेदार हैं तो उनसे पूछताछ क्यों नहीं हो रही है.

  • झारखंड राज्य समन्वय समिति गठित, जानिए कितने वर्षों का होगा कार्यकाल, काैन बने अध्यक्ष

राज्य के संतुलित विकास और जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य के लिए झारखंड राज्य समन्वय समिति (Jharkhand State Coordination Committee) गठित की गयी है. यह समिति समय-समय पर राज्य सरकार को परामर्श देगी.

  • नगर निकाय चुनावः मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष के आरक्षित पदों में फेरबदल, रांची मेयर का पद एससी के लिए आरक्षित

नगर निकाय चुनाव की कवायद शुरू हो गई (Municipal Election in Ranchi) है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष होनेवाले नगर निकाय चुनाव में चक्रीय आरक्षण व्यवस्था के तहत मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष के आरक्षित पदों में फेरबदल किया है.

  • मिलिए सीएम हेमंत सोरेन के जबरा फैन से, जानिए ED के बारे में क्या कहा

रांची: सिर से लेकर पैर तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के रंग में रंगे राज खलखो ने सीने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का फोटो बना रखा है, तो पीठ पर लिखा है... ईडी की दोहरी नीति... एक आंख में काजल एक आंख में सुरमा नहीं चलेगा... राज खलखो से मुख्यमंत्री आवास के बाहर बात की हमारे रांची संवाददाता उपेंद्र कुमार ने. (ED interrogation of Hemant Soren)

  • ईडी के नाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पत्र, जानिए सीएम ने क्या दी है सफाई

अवैध माइनिंग मामले में ईडी के नोटिस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे. ईडी दफ्तर जाने से पहले मुख्यमंत्री ने ईडी के नोटिस का लिखित जवाब (CM Hemant Soren letter to ED in Ranchi) को मीडिया में सार्वजनिक कर उन पर लगाये गए आरोपों पर सफाई दी है.

  • हेमंत सोरेन बने रहेंगे मुख्यमंत्री, संवैधानिक संकट आने पर पार्टी करेगी विचार: बसंत सोरेन

रांची: अवैध खनन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ (ED interrogated Chief Minister Hemant Soren) जारी है. रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय अपने भाई बसंत सोरेन के साथ पहुंचे सीएम के चेहरे पर तनाव स्पष्ट रुप से दिख रहा था. ईडी के समन पर जवाब देने आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इधर मुख्यमंत्री को ईडी कार्यालय छोड़ने आये दुमका विधायक बसंत सोरेन (MLA Basant Soren) ने स्पष्ट कर दिया है कि ईडी की कार्रवाई के बाद यदि संवैधानिक संकट होती है तो विकल्प ढूंढा जायेगा. मगर हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री अभी बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी विशेष परिस्थिति होने पर निर्णय लेगी.

  • बिहार पुलिस में 44 हजार पदों पर होगी बहाली, CM नीतीश कुमार का ऐलान

बिहार पुलिस में 44 हजार पदों पर बहाली (Bihar Police Recruitment 2022) होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों से जल्द बहाली का निर्देश दिया.

  • साहिबगंज में एयरपोर्ट निर्माण की कवायद शुरू, भूमि का जायजा लेने के लिए बोरियो के देवपहाड़ पहुंची उच्चस्तरीय टीम

साहिबगंज में एयरपोर्ट निर्माण की कवायद शुरू हो गई है (Proposed Airport in Sahibganj). इसी कड़ी में भूमि का जायजा लेने के लिए उच्चस्तरीय टीम बोरियो अंचल के देवपहाड़ पहुंची. टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी. जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा.

  • सीएम आवास के सामने आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, केंद्रीय एजेंसियों पर लगाया परेशान करने का आरोप

रांची: सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को ईडी के सामने उपस्थित हुए. इस दौरान यूपीए विधायक और बड़ी संख्या में जेएमएम समर्थक सीएम आवास के सामने जुटे रहे. यहां समर्थकों को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि लगातार कोशिश हो रही है कि सरकार के मुखिया को परेशान किया जाए (Alamgir Alam accused central agencies). केंद्रीय एजेंसियों को दुरुपयोग कर राज्य सरकार को नीचा दिखाया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि वे कानून को मानने वाले लोग हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details