झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: झारखंड में भाजपा और झामुमो में ट्विटर वार समेत जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - T20 World Cup

झारखंड में भाजपा और झामुमो में ट्विटर वार, सरयू राय भी लगा रहे हैं एक तीर से दो निशाना, झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: सरकार और विपक्ष के लिए होगा खास, कार्मिक विभाग प्रधान सचिव वंदना डाडेल का फेक प्रोफाइल बनाकर ठगी का प्रयास, FIR दर्ज, बोकारो के सेक्टर तीन में महिला थाना प्रभारी पर अटैक, बाल खींचकर मारा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

By

Published : Nov 5, 2022, 5:10 PM IST

  • झारखंड में भाजपा और झामुमो में ट्विटर वार, सरयू राय भी लगा रहे हैं एक तीर से दो निशाना

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी से समन (ED summons CM Hemant Soren) मिलने के बाद झारखंड की सियासत में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. कोई कैमरे पर बयानबाजी कर रहा है तो कोई सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहा है. इन दिनों सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच ट्विटर वार चल रहा है. (Twitter war between leaders)

  • T20 World Cup : भारत के सेमीफाइल में पहुंचने की ये है सबसे बड़ी बाधा, ऐसी हैं संभावनाएं

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दूसरे ग्रुप में अब तक कोई टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. हालांकि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद आसान है. भारत को जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना है और ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी.

  • झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: सरकार और विपक्ष के लिए होगा खास

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (Jharkhand Assembly special session) को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है. 11 नवंबर को आहूत इस विशेष सत्र में 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति संबंधी विधेयक को पारित कराया जाएगा.इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है.

  • कार्मिक विभाग प्रधान सचिव वंदना डाडेल का फेक प्रोफाइल बनाकर ठगी का प्रयास, FIR दर्ज

झारखंड में साइबर क्राइम की बानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन ठगों की जद में आम लोग ही नहीं नेता ही नहीं और आला ब्यूरोक्रेट्स भी आ रहे हैं. ताजा मामला रांची का है, जहां एक ठग ने कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव का फर्जी प्रोफाइल (Principal Secretary Vandana Dadel fake profile) बनाया. इस मामले में कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के प्रधान सचिव के प्रधान आप्त सचिव धुर्वा थाना में फर्जी प्रोफाइल मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है.

  • Dhanbad Accident Live: धनबाद में मौत लाइव, सब्जी विक्रेता को साथ ले गया 'काल'

धनबाद के निरसा में जामताड़ा रोड पर बिड़ला ढाल इलाके में नो एंट्री में घुसे सीमेंट लोड ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया (Dhanbad Accident Live). दुर्घटना के वक्त ट्रक निरसा से पांडरा की ओर जा रहा था. बिरला ढाल के पास वह अनियंत्रित हो गया और पांडरा से सब्जी लेकर निरसा जा रहे सब्जी विक्रेता नरेश सिंह को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार सब्जी विक्रेता ट्रक में फंस गया और वह घसिटता हुआ चला गया. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई ( Vegetable Seller Death In Nirsa Dhanbad), जबकि एक शख्स को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • सरयू राय ने दी ACB को चुनौती, कहा- FIR करा कर 15 दिन में निपटा दें मामला

एंटी करप्शन ब्यूरो ने विधायक सरयू राय के खिलाफ पीई दर्ज करने की अनुमति मांगी है (ACB sought probe permission). आरोप है कि सरयू राय पर पद पर रहते हुए एनजीओ युगांतर भारती को लाभ पहुंचाया, बिना टेंडर आहार पत्रिका छपवाया और बाजार दर से अधिक दर पर वॉयस मैसेज का कार्य आदेश जारी किया. इस मामले में सरयू राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है (Saryu Rai reaction on ACB).

  • देवघर रोपवे हादसा: 6 महीने बाद भी कोई जांच रिपोर्ट नहीं, किसी पर नहीं हुआ कोई एक्शन

झारखंड के देवघर की त्रिकूट पहाड़ी पर इसी साल 10 अप्रैल को हुए रोपवे हादसे की दर्दनाक यादें (Deoghar ropeway accident ) अब भी लोगों के जेहन से उतरी नहीं हैं, लेकिन अब शायद ही किसी को फिक्र है कि हादसे की जांच के लिए सरकार ने जो हाईलेवल कमेटी बनाई थी, उसकी रिपोर्ट कहां है? हकीकत यह है कि जिस कमेटी को दो महीने में जांच पूरी कर सरकार को रिपोर्ट सौंपनी थी, उसने तकरीबन छह माह बाद भी यह टास्क पूरा नहीं किया है.

  • केंद्र सरकार का टूल ना बनें ईडी, इसलिए राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन: महुआ माजी

रांची: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का नोटिस मिलने ( ED notice to CM Hemant Soren) के बाद सत्तारूढ़ दल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. इस मामले में झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ED का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने इस नोटिस को राजनीतिक साजिश करार दिया है. इसके खिलाफ यूपीए नेता शनिवार को पूरे राज्य में प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • बोकारो के सेक्टर तीन में महिला थाना प्रभारी पर अटैक, बाल खींचकर मारा

बोकारो के सेक्टर तीन में महिला थाना प्रभारी पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है (Attack On Female Police Station In Charge). आरोप है कि विवाद की सूचना पर पहुंची महिला थाना प्रभारी को एक परिवार की महिला पुरुषों ने जमकर पीटा. बाल खींचकर मारा और बांह मरोड़ा. हालांकि बाद में पांच आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

  • Video: पद्मभूषण कड़िया मुंडा की जुबानी सुनिए, भगवान बिरसा मुंडा की अनसुनी कहानी

भगवान बिरसा मुंडा, खूंटी के उलिहातू में जिनका जन्म (Lord Birsa Munda in Khunti) हुआ. झारखंड के वीर सपूत ने जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उलगुलान की मशाल जलाई. स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी ने अंग्रेजी सेना को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया था. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को लेकर एक कहानी प्रचलित है कि जब अंग्रेजों ने उन्हें दूसरी बार गिरफ्तार कर खूंटी थाना में रखा था. लेकिन जब अंग्रेजों को पता चला कि बिरसा मुंडा की सेना थाना पर हमला करने वाली है तो उन्हें सुरक्षा घेरे में पैदल ही रांची जेल ले जाया गया. भगवान बिरसा मुंडा की ऐसी ही अनदेखी और अनसुनी दास्तां पद्मभूषण कड़िया मुंडा की जुबानी (Story of Lord Birsa Munda) सुनिए. ईटीवी भारत की खास बातचीत में (ETV Bharat interview with Kadiya Munda) जानिए पूरी कहानी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details