झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@11AM: झारखंड में सुखाड़ की स्थिति पर विचार, जानें अब तक की बड़ी खबरें - रांची न्यूज

TOP10@11AM: झारखंड में सुखाड़ की स्थिति पर विचार, Firing in Shop in Ranchi: पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा, अधिकारियों के रवैया से नाराज केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, Video: जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झाड़ू लगाया, मनी लॉन्ड्रिंग मामला, Chhath Puja 2022: आज से होगी 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत, अधिवक्ता राजीव कुमार पर चार केस दर्ज...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@11AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Oct 29, 2022, 11:03 AM IST

  • झारखंड में सुखाड़ की स्थिति पर विचारः सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक

रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक शनिवार को होगी. यह मीटिंग मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गयी (CM meeting with Disaster Management in Ranchi) है. इसमें झारखंड में सूखे की स्थिति पर विचार किया जाएगा. ऐसे आसार हैं कि झारखंड को सूखा घोषित करने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की जा सकती है या हेमंत सरकार की ओर से किसी प्रकार की राहत की घोषणा की जा सकती है.

  • Firing in Shop in Ranchi: पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा, तीसरे की तलाश जारी

रांची में दुकान में फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (two accused arrested in firing in shop in Ranchi) में है, जबकि एक अपराधी फरार है. पिछले दिनों डेली मार्केट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सनमाइका कारोबारी सौरभ साबू को गोली मारकर घायल कर दिया था.

  • अधिकारियों के रवैया से नाराज केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, दिशा की बैठक को किया बीच में ही समाप्त

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने अधिकारियों के रवैया पर नाराजगी जाहिर की है. नाराजगी इतनी रही कि मंत्री ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक (DISHA meeting in giridih) को बीच में ही छोड़ कर बैठक को विराम दे दिया. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य की सरकार ही विकास नहीं चाहती.

  • Video: जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झाड़ू लगाया

जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने छठ घाट की सफाई का जायजा लिया. इस दौरान स्वर्णरेखा नदी घाट पर पसरी गंदगी देखकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झाड़ू लगाया (Minister sweeps Chhath Ghat in Jamshedpur) और सफाई की. इसके साथ ही व्रतियों के बीच मंत्री बन्ना गुप्ता ने छठ पूजा सामग्री बांटी.

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामलाः तीन आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई

झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case in Jharkhand) में तीन आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई शनिवार को होगी. रांची में ईडी कोर्ट में सुनवाई के बाद पता चलेगा कि तीन आरोपियों को बेल मिलेगी या फिर उन्हें जेल में ही रहना होगा.

  • जमशेदपुर सूर्य मंदिर में सरयू राय और रघुवर गुट भिड़ेः कई चोटिल, दोनों पक्षों ने थाना में दी शिकायत

जमशेदपुर में मारपीट की घटना सामने आई है. यहां सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर परिसर में शुक्रवार शाम सरयू राय गुट और रघुवर दास गुट भिड़ गए (Saryu Rai And Raghuvar Das Group Clash). दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में लिखित शिकायत की गई है.

  • कांग्रेस ने तेलंगाना के धर्मपुर से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तेलंगाना के धर्मपुर से 'भारत जोड़ो यात्रा' फिर से शुरू की.

  • Chhath Puja 2022: आज से होगी 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत, छठ के दूसरे दिन जानें खरना की पूरी विधि

देश में खासतौर से बिहार, यूपी, झारखंड में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले छठ व्रत (Chhath Puja 2022) की शुरूआत कल यानी शुक्रवार से नहाय खाय के साथ हो गई है. आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है. इस दिन को खरना के नाम से जाना जाता है.

  • बिहार में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, पुलिसकर्मी समेत 30 लोग आग में झुलसे

बिहार के औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. छठ का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो (Cylinder Blast in Aurangabad) गया. इस हादसे में 30 से भी अधिक लोग घायल हो गए. इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

  • अधिवक्ता राजीव कुमार पर चार केस दर्ज, सीआईडी ने सभी केस को किया टेकओवर

झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार पर दर्ज सभी केसों की छान-बीन अब सीआईडी करेगी (CID Took Over all Cases of Advocate Rajiv Kumar). चारों ही मामले जमीन से जुड़े हुए है. इन मामलों में सीआईडी ने अपना रिसर्च शुरू भी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details