झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM:5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी: पीएम मोदी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी: पीएम मोदी, इंटरनेट स्पीड में भारत एक पायदान और बढ़ा, पीएम मोदी ने की 5जी सेवाओं की शुरुआत, झारखंड प्रशासनिक सेवा के तीन दर्जन अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति की तैयारी, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 1, 2022, 3:06 PM IST

  • 5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी सेवाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत की 21वीं सदी के लिए ऐतिहासिक दिन है. 5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी.

  • इंटरनेट स्पीड में भारत एक पायदान और बढ़ा, पीएम मोदी ने की 5जी सेवाओं की शुरुआत

एक नए तकनीकी युग की शुरुआत करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान भारतीय मोबाइल कांग्रेस का उद्धाटन किया. इसके बाद उन्होंने 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव रिलायंस जियो की ओर से मुकेश अंबानी, एयरटेल के सुनिल मित्तल और वोडाफोन के कुमार मंगलम बिड़ला भी उपस्थित रहे.

  • झारखंड प्रशासनिक सेवा के तीन दर्जन अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति की तैयारी, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार ने लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया है. साथ इसके अनुमोदन के लिए केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को सूची भेज दी गयी है. इससे झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता (promotion of Jharkhand Administrative officers) साफ होता नजर आ रहा है.

  • Etv Bharat से खास बातचीत में बोले कृषि मंत्रीः चिंतित ना हो किसान-पशुपालक, सुखाड़ और बीमारी को लेकर सरकार गंभीर

पहले सुखाड़, उसके बाद अफ्रीकन स्वाइन फीवर और अब झारखंड में लंपी स्किन डिजीज ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. लेकिन कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने आश्वस्त किया है कि किसानों और पशुपालकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. ईटीवी भारत के साथ कृषि मंत्री की खास बातचीत में जानिए (interview with Agriculture Minister), सुखाड़ और पशुओं में वायरल बीमारी को लेकर सरकार के पास क्या है उपाय.

  • राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 24वें दिन बारिश ने डाला व्यवधान

कर्नाटक गुंडलूपेट में मूसलाधार बारिश की वजह से राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में व्यवधान पहुंचा.

  • महीने के पहले दिन मिली राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें अपने शहर के रेट

आज से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं. 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 25.50 रुपये सस्ता हो गया है. पिछले महीने की पहली तारीख को भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी.

  • TSPC का एरिया कमांडर गुड्डू यादव गिरफ्तार, कई घटनाओं में रहा है शामिल

पलामू में नक्सली संगठन TSPC का एरिया कमांडर गुड्डू यादव गिरफ्तार (TSPC Area Commander Guddu Yadav arrested) कj लिया गया है. पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार गुड्डू यादव कई घटनाओं में शामिल रहा है.

  • आशियाना के नाम पर करोड़ों की ठगी, संजीवनी बिल्डकॉन के खिलाफ एक और एफआईआर

रांची में आशियाना देने के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड करने वाले संजीवनी बिल्डकॉन के खिलाफ सीबीआई ने एक और एफआईआर दर्ज (CBI FIR against Sanjeevani Buildcon) किया है. घर देने के नाम पर ठगी मामले की सीबीआई जांच में यह नया एफआईआर 2017 के कांड को टेकओवर करते हुए दर्ज किया गया है.

  • Video: देखिए, गमछे से बने पंडाल में विराजेंगी मां दुर्गा

जमशेदपुर के बागबेड़ा पंचायत में महिलाओं ने गमछा से दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया (women built Durga Puja pandal from towel) है. बागबेड़ा रोड नंबर 4 में पूजा कमिटी द्वारा 1962 से दुर्गा पूजा में आकर्षक पंडाल बनाया जाता है. इस साल स्थानीय महिलाएं पूजा कमिटी में शामिल होकर पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने हाथों लिया है. 84 की संख्या में महिलाओं की टीम पूजा पंडाल से लेकर विसर्जन तक के लिए तैयारी किया है.

  • झारखंड ऊर्जा विकास निगम कल्याण कोष घोटालाः गायब हुए 2.33 करोड़ रुपए, जानिए पूरा मामला

झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम के कल्याण कोष में करोड़ों का घोटाला का मामला सामने आया है. कल्याण कोष से 2.33 करोड़ रुपए के घोटाले (Energy Development Corporation Welfare Fund Scam) की बात सामने आ रही है. वित्त एवं लेखा विभाग के महाप्रबंधक ने रांची के धुर्वा थाना में एफआईआर दर्ज करवा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details