झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में सियासी संकट के बीच महागठबंधन ने दिखाई एकजुटता, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - महागठबंधन विधायक दल की बैठक

झारखंड में सियासी संकट के बीच महागठबंधन ने दिखाई एकजुटता, कहा, कोई कहीं नहीं जा रहा, गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दिया, महागठबंधन विधायक दल की बैठक के बाद झामुमो ने कहा, सरकार को खतरा नहीं, संपर्क में भाजपा के 16 विधायक...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10 3PM.

top-ten-news-of-jharkhand
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 26, 2022, 3:09 PM IST

  • झारखंड में सियासी संकट के बीच महागठबंधन ने दिखाई एकजुटता, कहा, कोई कहीं नहीं जा रहा

Jharkhand Political Crisis को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक खत्म हो गयी. शुक्रवार शाम फिर मुख्यमंत्री आवास में फिर से बैठक होगी. शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर डिनर डिप्लोमेसी के तहत झारखंड में राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की जाएगी.

  • गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दिया

कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. आजाद ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों का इस्तीफा भेजा है.

  • महागठबंधन विधायक दल की बैठक के बाद झामुमो ने कहा, सरकार को खतरा नहीं, संपर्क में भाजपा के 16 विधायक

झारखंड में मचे सियासी तूफान के बीच महागठबंधन दल के विधायकों की बैठक हुई. शाम में फिर एकबार बैठक होगी. महागठबंधन विधायक दल की बैठक के बाद झामुमो कोर समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है और भाजपा के 16 विधायक हमारे सम्पर्क में हैं. उनसे बात की ईटीवी भारत संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.JMM said no threat to government

  • झारखंड की सियासत के लिए अहम दिन आज, राजभवन से लेकर सीएम आवास तक मंथन है जारी

झारखंड की सियासत के लिए आज अहम दिन है. इसको लेकर राजभवन से लेकर सीएम आवास तक मंथन जारी है. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग का निर्णय राजभवन पहुंचने के बाद, राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजभवन बुलाया जा सकता है.

  • झारखंड में सियासी सरगर्मी तेज, देर शाम फिर होगी महागठबंधन विधायकों की बैठक

झारखंड की सियासत के लिए आज अहम दिन है. इसको लेकर राजभवन से लेकर सीएम आवास तक मंथन जारी है. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग का निर्णय राजभवन पहुंचने के बाद, राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजभवन बुलाया जा सकता है. झारखंड में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. सबको राज्यपाल के फैसले का इंतजार है.

  • UPA Legislature Party Meeting, बन्ना गुप्ता का बीजेपी पर तंज, भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है

झारखंड में राजनीतिक हालात में रणनीति बनाने के लिए UPA Legislature Party Meeting बुलाई है. झामुमो, कांग्रेस और राजद कोटे के मंत्री के साथ-साथ पार्टी के विधायक सीएम हाउस पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास पहुंचने पर मंत्री सह Congress MLA Banna Gupta targets BJP और कहा कि भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है.

  • झारखंड की सियासत के लिए बड़ा दिन, सरकार पर संकट

चुनाव आयोग के सीलबंद लिफाफे में बंद हेमंत सरकार की किस्मत के फैसले पर सबकी नजर टिकी हुई है. Jharkhand Politics के इस खेल में तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. मगर इतना तो साफ है कि सत्तारूढ़ यूपीए के लिए सत्ता बचाकर रखना प्रतिष्ठा की बात है, जिसके लिए हर तरह के विकल्प यूपीए के अंदरखाने में तलाश लिए गये हैं.

  • BJP Monitoring Jharkhand Political Crisis, बाबूलाल मरांडी ने कहा, हर गतिविधि पर पार्टी की नजर

Jharkhand Political Crisis पर बीजेपी मॉनिटरिंग कर रही है. पार्टी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री BJP leader Babulal Marandi से सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली होगी कि जेएमएम अपने विधायकों को कहीं ले जा रही होगी.

  • राजनीति की प्रयोगशाला के रूप में जाना जाता है झारखंड, 22 साल में 11 मुख्यमंत्री ने किया राज

झारखंड गठन के साथ ही यहा की राजनीति अस्थिरता की भंवर में झूलती रही है. 22 सालों में झारखंड की सियासत में बहुत से उतार चढ़ाव आए, कई बार मुख्यमंत्री बदले. Uncertain Political Journey of Jharkhand.

  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का झारखंड के सियासी तूफान पर बयान, राज्य सरकार को रखना चाहिए था ध्यान

झारखंड की सियासी तूफान पर केंद्रीय अर्जुन मुंडा ने कहा है कि चुनाव आयोग का फैसला है. उन्होंने हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details