झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10 11AM: रामगढ़ में गजराज का आतंक, जानें झारखंड की 10 बड़ी खबरें - गजराज का आतंक

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... LIVE UPDATES झारखंड में सियासी तूफान, जानिए पल पल की जानकारी, झारखंड की सियासत के लिए बड़ा दिन, सरकार पर संकट, झारखंड कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश, सीएम की सदस्यता पर फैसला आज, जानिए झारखंड में क्या है बहुमत का अंकगणित, धनबाद में बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेलवे ट्रैक बाधित, 26 अगस्त टाटा स्टील के लिए क्यों है खास, जानिए जमशेदजी और कंपनी की स्थापना का इतिहास... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10 11AM.

top ten news of Jharkhand
झारखंड

By

Published : Aug 26, 2022, 11:00 AM IST

  • LIVE UPDATES झारखंड में सियासी तूफान, जानिए पल पल की जानकारी

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे के बाद राजभवन से मौजूदा राजनीतिक मामले पर स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी.

  • झारखंड की सियासत के लिए बड़ा दिन, सरकार पर संकट

चुनाव आयोग के सीलबंद लिफाफे में बंद हेमंत सरकार की किस्मत के फैसले पर सबकी नजर टिकी हुई है. Jharkhand Politics के इस खेल में तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. मगर इतना तो साफ है कि सत्तारूढ़ यूपीए के लिए सत्ता बचाकर रखना प्रतिष्ठा की बात है, जिसके लिए हर तरह के विकल्प यूपीए के अंदरखाने में तलाश लिए गये हैं.

  • झारखंड कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश

झारखंड कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वर्तमान राजनीति हालात पर चर्चा की गई. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है. राजनीतिक समाधान होने तक कांग्रेस विधायक रांची में ही रहेंगे.

  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का झारखंड के सियासी तूफान पर बयान, राज्य सरकार को रखना चाहिए था ध्यान

झारखंड की सियासी तूफान पर केंद्रीय अर्जुन मुंडा ने कहा है कि चुनाव आयोग का फैसला है. उन्होंने हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा है.

  • सीएम की सदस्यता पर फैसला आज, जानिए झारखंड में क्या है बहुमत का अंकगणित

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सीएम हेमंत सोरेन अयोग्य करार दिए गए हैं. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी पर संकट के बादल घिर गए हैं. राज्यपाल आज अपना फैसला दे सकते हैं. इसके बाद नयी सरकार के लिए बहुमत का समीकरण कैसा होगा, ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से समझिए.

  • हेमंत नहीं तो कौन, चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद राजनीतिक विकल्पों पर चर्चा तेज

Chief Minister Hemant Soren के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग में सुनवाई पूरी होने के बाद फाइल राजभवन पहुंच चुकी है. इधर राजनीतिक विकल्पों पर चर्चा तेज हो गई है. अगर हेमंत पर कार्रवाई होती है तो फिर क्या कुछ संभावनाएं बनती हैं, जानिए इस रिपोर्ट में...

  • धनबाद में बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेलवे ट्रैक बाधित

धनबाद के महुदा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गई. दो बोगी पटरी से उतर गए. जिससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया. Goods train derailed in Dhanbad

  • दिल्ली पुलिस की हिरासत में साइबर ठगी का आरोपी छात्र, बाघमारा कॉलेज में दे रहा था परीक्षा

Delhi Cyber Police द्वारा धनबाद के बाघमारा कॉलेज से साइबर ठगी का आरोपी छात्र हिरासत में लिया गया है. कतरास कॉलेज का student accused of cyber fraud है, उसपर 35 लाख रुपए की ठगी का आरोप है. दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है.

  • रामगढ़ में गजराज का आतंक, जंगली हाथी के कुचलने से मजदूर की मौत

प्रदेश में गजराज का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में रामगढ़ में जंगली हाथी के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. Gola Forest Area में मुरपा गांव के मजदूर की जंगली हाथी के कुचलने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

  • 26 अगस्त टाटा स्टील के लिए क्यों है खास, जानिए जमशेदजी और कंपनी की स्थापना का इतिहास

Tata Steel Company, दुनिया में अपने नाम का डंका बजाने वाला ये औद्योगिक घराना 115 साल से देश के विकास में अपनी सहभागिता दिखा रहा है. आजादी के पूर्व इस्पात उद्योग में क्रांति लाने वाले टाटा स्टील कंपनी की नींव झारखंड के जमशेदपुर में रखी गयी. वैसे कंपनी की स्थापना 1907 में की गयी, लेकिन 26 अगस्त को इस कंपनी की आधारशिला रखी गयी थी. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए, जमशेदजी टाटा और कंपनी की स्थापना का इतिहास. history of Jamshedji Tata and establishment of Steel Company.

ABOUT THE AUTHOR

...view details