झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10 9AM: झारखंड की बड़ी खबरों के साथ जानिए, आज कैसा रहेगा आपका दिन - क्राइम न्यूज अपडेट

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... झारखंड के युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पहल, झारखंड सरकार और एफसीडीओ के बीच एमओयू, झारखंड को मिले 217 नए आयुष डॉक्टर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सौंपा नियुक्ति पत्र, मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, कल्पना सोरेन का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने वाले गिरोह का जल्द होगा पर्दाफाश, पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10 9AM.

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 23, 2022, 9:01 AM IST

  • झारखंड के युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पहल, झारखंड सरकार और एफसीडीओ के बीच एमओयू

झारखंड के युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा पाने का सुनहरा मौका मिला है. वे Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship 2023 से यूके में उच्च शिक्षा हासिल करने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. इसके लिए प्रोजेक्ट भवन के नए सभागार में झारखंड सरकार और एफसीडीओ के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर) साइन किया जाएगा.

  • झारखंड में बेशकीमती रत्न पन्ना का बड़ा भंडार, 38 वर्ग किमी के रेंज वाले दो ब्लॉक्स की होगी नीलामी

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में पन्ना का बड़ा भंडार है, जहां पर खनन के लिए जल्द ही ब्लॉक्स की नीलामी होगी. अक्टूबर-नवंबर में नीलामी के लिए टेंडर जारी होने की संभावना है. Large stock of precious gem emerald in Jharkhand.

  • झारखंड को मिले 217 नए आयुष डॉक्टर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सौंपा नियुक्ति पत्र

स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए झारखंड सरकार ने 181 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. बता दें कि राज्य में कुल 217 आयुष चिकित्सकों का संविदा के आधार पर चयन हुआ है. appointment letters to 181 new Ayush doctors in Jharkhand

  • शिक्षा मंत्री का फर्जी PA बनकर टेंडर मैनेज करने की कोशिश, जगरनाथ महतो बोले, जेल जाएगा शख्स

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पीए बनकर एक व्यक्ति टेंडर मैनेज करने के लिए अधिकारियों को लगातार फोन कर रहा था. अब उसका पोल खुल चुका है. इस मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही वह सलाखों के पीछे होगा.

  • मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, कल्पना सोरेन का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने वाले गिरोह का जल्द होगा पर्दाफाश

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि कल्पना सोरेन का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने वाला जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा. उन्होंने कहा कि वो सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं. साथ ही कहा कि सरकार पूरी मजबूती के साथ चल रही है. minister alamgir alam on fake twitter account of kalpana soren

  • Mehngai Halla Bol Rally, दिल्ली जाएंगे झारखंड के नेता, कांग्रेस की महारैली में होंगे शामिल

All India Congress Committee के आह्वान पर आगामी 4 सितंबर को कांग्रेस की महारैली होगी. इसमें झारखंड के नेता शामिल होंगे. इसको लेकर Ranchi Congress Bhawan में प्रदेश कांग्रेस कमिटी राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में झारखंड कांग्रेस की बैठक हुई, जिसमें Mehngai Halla Bol Rally को लेकर रणनीति बनाई गयी.

  • खूंटी में एक ही परिवार के तीन लोगों का कत्ल, हत्या कर रात भर शव के पास बैठा रहा रिश्तेदार

खूंटी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. triple murder khunti के वाकये से इलाके में दहशत का माहौल है. हत्यारोपी रिश्तेदार ही है. रात में सभी लोगों के साथ सोया था. इस दौरान किसी वक्त तीनों लोगों पर कुदाल से प्रहार कर हत्या कर दी और जब तक लोग पहुंचे वह शव के पास ही बैठा रहा. खूंटी में ट्रिपल मर्डर की इस घटना से सनसनी फैल गई है.

  • पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO

सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर पटना में जमकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लॉ एंड आर्डर एडीएम केके सिंह ने लाठी से इतना पीटा की वह बेहोश हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

  • झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक चुनाव की तैयारी पूरी, 27 अगस्त से भरे जाएंगे नामांकन

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. वार्षिक चुनाव को लेकर 27 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. चुनाव समिति के चेयरमैन ललित केडिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 21 कार्यकारिणी सदस्यों और 6 क्षेत्रीय उपाध्यक्षों के पद पर चुनाव होंगे.

  • Daily Horoscope 23 August, कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

जानेंगे आज की लकी राशियां 23 अगस्त 2022 राशिफल में. आज कैसा रहेगा आपका आज का दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा! जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए Etv Bharat पर पढ़ें, आज का राशिफल. Daily Horoscope 23 August 2022.

ABOUT THE AUTHOR

...view details