झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9AM:नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ताजपोशी आज, जानिए, झारखंड की बड़ी खबरें - छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ताजपोशी आज, राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह, बोले तेजस्वी यादव- 'यही है असली गठबंधन.. 2024-25 में मिलकर भरेंगे हुंकार', ED-CBI जाएगी बिहार, अब हम पर दबाव होगा कम, हेमंत सोरेन से बोले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM

top-ten-news-of-jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 11, 2022, 9:01 AM IST

  • नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ताजपोशी आज, राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर 12:30 बजे नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.

  • बोले तेजस्वी यादव- 'यही है असली गठबंधन.. 2024-25 में मिलकर भरेंगे हुंकार'

बिहार में दो दिन चले सियासी ड्रामे के बाद महागठबंधन की सरकार बन गई है. आठवीं बार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. डिप्टी सीएम बनने के बाद ईटीवी भारत बिहार के ब्यूरो चीफ अमित भेलारी ने तेजस्वी यादव से खास बातचीत की. देखें वीडियो..

  • ED-CBI जाएगी बिहार, अब हम पर दबाव होगा कम, हेमंत सोरेन से बोले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

रंगारंग कार्यक्रम के बीच राज्य सरकार द्वारा आयोजित पहला झारखंड जनजातीय महोत्सव का समापन हो गया है. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव (TRIBAL FESTIVAL) के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel उपस्थित हुए.

  • जम्मू कश्मीर: राजौरी के परगल इलाके में दो आतंकी ढेर, तीन जवान शहीद

स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. उरी की तर्ज पर परगल सेना कैंप में घुस रहे दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए.

  • Rakshabandhan 2022 Special : इस बार राखी बांधने के बाद घर पर बनी बालूशाही से कराएं मुंह मीठा

इस बार RakshaBandhan 2022 पर राखी बांधने के बाद भाई, बहन घर पर Balushahi homemade sweet से एक दूसरे का मुंह मीठा कराएं. चाशनी में डालने के बाद बाहर से स्वादिष्ट, मीठी, कुरकुरी और अंदर से चिकनी, मुलायम होती है. यह एक पारंपरिक मिठाई है जो पूरी दुनिया में विशेष रूप से भारतीय, पाकिस्तानी समुदाय में लोकप्रिय है. Rakshabandhan special recipe Balushahi .

  • बच्चू यादव की रिमांड अवधि का अंतिम दिन, आज ईडी कोर्ट में होगी पेशी

सीएम विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव की रिमांड अवधि गुरुवार को खत्म (Bachchu Yadav remand period over) हो रही है. इसको लेकर ईडी बच्चू यादव को कोर्ट में पेश (Bachchu Yadav appear in ED) करेगी.

  • पत्थर व्यवसायी मुंगेरी यादव को कोर्ट ने भेजा जेल, सीसीए लगाने की तैयारी में प्रशासन

मुफस्सिल थाने में दर्ज दो और मामलों में बुधवार को पत्थर कारोबारी प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शेखर कुमार की अदालत में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया. इधर, उस पर सीसीए लगाने की भी तैयारी है.

  • शासन प्रशासन की गलत नीतियों का विरोध, 12 अगस्त से कारोबार बंद करेंगे पत्थर व्यवसायी

पाकुड़ में अवैध माइंनिंग की रोकथाम को लेकर शासन प्रशासन की गलत नीतियों के खिलाफ 12 अगस्त से पत्थर व्यवसायी कारोबार बंद (Stone traders will stop business) करेंगे. पत्थर व्यवसायी संघ (stone traders association) का आरोप है कि पिछले 100 साल से वैध तरीके से काम कर रहे कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है.

  • कॉलेज में नामांकन करवाने जा रहे छात्र को अपराधियों ने लूटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

रांची में अपराधियों ने कॉलेज में नामांकन करवाने जा रहे छात्र को लूट लिया है. घटना के बाद पीड़ित छात्र रोहित ने कोतवाली थाने (Kotwali Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

  • गिरिडीहः पत्थर क्रशर में कटा मजदूर का हाथ, संचालक फरार

गिरिडीह में बड़ा हादसा हुआ है, जहां पत्थर क्रशर प्लांट (crusher plant in Giridih) में एक मजदूर का हाथ कटकर (Worker hand chopped off in stone crusher) अलग हो गया. इस घटना के बाद क्रशर संचालक फरार हो गया है. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद देवरी थाना (Deori Police Station) की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details