- दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव का समापन आज, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल
रांची में दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव (Tribal Festival in ranchi) का आज (10 अगस्त ) समापन होगा. इसमें देश-विदेश के कलाकार और विद्वान शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम के पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंंत सोरेन (cm hemant soren) ने कहा कि आदिवासी समाज (tribal society) बिखरा हुआ है. हमारा खून एक है, हमारा समाज एक है तो सब लोगों को एकजुट होना चाहिए.
- बिहार में महागठबंधन की सरकार: 8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश, तेजस्वी बनेंगे उपमुख्यमंत्री
आरजेडी-जेडीयू की सरकार करीब पांच साल बाद दोबारा बनने जा रही है. इसकी रूपरेखा भी तय हो गई है. बीजेपी से अलग होकर बनने वाली सरकार में तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम और गृह विभाग दिए जाने की चर्चा है. वहीं, सरकार गठन में 19-13-3-1 का फॉर्मूला मंत्री पद के बंटवारे में होने की बात कही जा रही है. हालांकि आज सिर्फ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ही शपथ (Oath ceremony in Bihar) लेंगे.
- पूर्वी राज्यों में नहीं चल रहा बीजेपी का जोर, इसलिए फिसल गई हाथ से सरकार
बीजेपी का पूर्वी राज्यों में जोर नहीं चल रहा है. ओडिशा में पार्टी की नहीं चली, झारखंड में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया. पश्चिम बंगाल पहले ही दम फुला चुका था. अब बिहार में हाथ से सरकार फिसल गई. पूर्व में बीजेपी की रणनीति क्यों फेल हो रही है, इसके पीछे समीकरण क्या है. यह जानने के लिए पढ़ें ईटीवी भारत झारखंड के स्टेट हेड भूपेंद्र दुबे की रिपोर्ट.
- जम्मू कश्मीर: बडगाम में एनकाउंटर जारी, लश्कर के 3 आतंकी घिरे
जम्मू कश्मीर के बडगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है. इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) / लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादी घिरे हुए हैं.
- हम मंत्री हैं, गरीबों के कल्याण के लिए हमें कानून तोड़ने का अधिकार है : गडकरी
गरीबों के कल्याण के लिए कोई कानून बाधित नहीं हो सकता. महात्मा गांधी ने कहा था कि गरीबों के कल्याण के लिए अगर कानून को 10 बार तोड़ना पड़े तो भी उसे तोड़ा जाना चाहिए.
- Jharkhand Tribal Festival: जनजातीय शोध संस्थान में ट्राइबल हिस्ट्री पर सेमिनार, विद्वानों ने कहा- मनुष्य के विकास में जनजाति की अहम भूमिका