झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने डाले वोट, शाम को आएगा रिजल्ट, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - आजादी का अमृत महोत्सव

उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने डाले वोट, शाम को आएगा रिजल्ट, उपराष्ट्रपति का चुनाव आज, जानें, कैसे होता है यह चुनाव, कौन डाल सकता है वोट, आजादी का अमृत महोत्सव: आगरा में विश्व धरोहर हुईं जगमग, देखें वीडियो...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@1PM.

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 6, 2022, 1:03 PM IST

  • उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने डाले वोट, शाम को आएगा रिजल्ट

आज देश को नया उप राष्ट्रपति मिलने वाला है. मतदान सुबह 10 बजे से जारी है. चुनाव शाम पांच बजे तक होगा. एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच टक्कर है. वोटों की गिनती आज ही की जाएगी और नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे.

  • उपराष्ट्रपति का चुनाव आज, जानें, कैसे होता है यह चुनाव, कौन डाल सकता है वोट

एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (nda candidate jagdeep dhankhar) को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, यूपीए की संयुक्त कैंडीडेट मार्गरेट अल्वा (upa candidate margaret alva) हैं.

  • आजादी का अमृत महोत्सव: आगरा में विश्व धरोहर हुईं जगमग, देखें वीडियो

देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हर जश्न यादगार बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर विश्व धरोहर में शामिल आगरा किला, फतेहपुर सीकरी में वीरबल पैलेस, गोविंद देव मंदिर, आगरा किला, अकबर टॉम्ब (सिकंदरा), एत्मादउद्दौला को कृत्रिम तिरंगी की रोशनी में जगमग किया गया है.

  • Judgment Day: धनबाद जज उत्तम आनंद हत्याकांड पर सीबीआई की विशेष अदालत आज सुनाएगी सजा

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद हत्याकांड (Uttam Anand murder case) पर शनिवार 6 अगस्त को अदालत सजा की बिंदु पर फैसला अपना (Court pronounce verdict) देगी. दोषियों को फांसी होगी या उम्रकैद, इसको लेकर लोगों में उत्सुकता है.

  • धन शोधन मामला : संजय राउत की पत्नी पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश

शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत धन शोधन के एक मामले में शनिवार को मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं. धन शोधन का यह मामला एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं और उससे संबंधित लेनदेन से जुड़ा है.

  • तापी : 'हर घर तिरंगा' के लिए कोटवाड़िया समुदाय के लिए लाया खुशहाली, जानें कितना बड़ा मिला ऑर्डर

तापी जिले के छिंदिया नामक एक छोटे से आदिवासी गांव को 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए 5 लाख बांस के डंडे बनाने का आदेश मिला है. एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें यह काम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुहैया कराया गया है.

  • यात्रीगण कृपया ध्यान देंः नागपुर रेलमंडल क्षेत्र में किया जा रहा विकास कार्य, टाटानगर से खुलने और गुजरने वाली कई ट्रेनें की गई रद्द

नागपुर रेलमंडल (Nagpur Railway Division) क्षेत्र में विकास कार्य पूरा किया जाना है. इसको लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar railway station) से खुलने वाली 20 एक्सप्रेस ट्रेनें को रद्द की गई है. 14 अगस्त से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पायेगा.

  • बच्चू यादव 6 दिन की ईडी रिमांड पर, CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का है करीबी

CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. जिसमें ईडी की स्पेशल कोर्ट (ED special court ) ने बच्चू यादव को 6 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया ( Bacchu Yadav on ED remand for six days).

  • बिहार का अनोखा रेलवे फाटक.. जहां ट्रेन रोककर फाटक बंद करता है रेलकर्मी, फिर आगे बढ़ती है गाड़ी

सिवान-मशरक रेलखंड में रगड़गंज ढ़ाला के पास स्थित एक रेलवे फाटक पर ट्रेन आने और जाने के दौरान रेल पायलट या कर्मचारी खुद से उतरकर गेट बंद करता और खोलता है. कई बार बिना फाटक बंद किए ही पायलट गाड़ी लेकर आगे बढ़ जाता है. पढ़ें पूरी खबर..

  • Ram Temple Ayodhya Pictures: दिन-रात चल रहा राम मंदिर का निर्माण, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था. 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन किया. जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ. जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई 2022 को मंदिर का लगभग 40 फीसदी कार्य पूरा हो गया है. आइए देखते है अयोध्या में तैयार हो रही प्रभु राम की भव्य मंदिर की लेटेस्ट तस्वीरें (ram temple ayodhya pictures)...

ABOUT THE AUTHOR

...view details