झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@9AM: मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद से ईडी आज भी करेगी पूछताछ, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग

झारखंड की बड़ी खबरें..मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद से ईडी आज भी करेगी पूछताछ, Monsoon session Fifth Day: विधानसभा में सुनाई देगी ईडी की कार्रवाई की गूंज, आज भी सदन में हंगामे के आसार, ईडी ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडियन के दफ्तर को किया सील...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP@9AM

top ten news of Jharkhand
Etv Bharatजानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 4, 2022, 8:58 AM IST

  • मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद से ईडी आज भी करेगी पूछताछ

मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद (Chief Minister press advisor Abhishek Prasad) उर्फ पिंटू से ईडी आज (4 अगस्त) भी पूछताछ करेगी. बुधवार को करीब 9 घंटे की पूछताछ में उनसे कंपनियों और उनमें निवेश के पहलुओं पर सवाल किए गए.

  • Monsoon session Fifth Day: विधानसभा में सुनाई देगी ईडी की कार्रवाई की गूंज, आज भी सदन में हंगामे के आसार

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Monsson Session) का आज 5वां दिन है. गुरुवार को सदन में बीजेपी विधायकों के निलंबन और सीएम के सलाहकार अभिषेक पिंटू से ईडी की पूछताछ (Ed Interrogation)का मामला सदन में छाया रह सकता है. बीजेपी विधायकों (BJP MLA) के आक्रामक रूख से सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं.

  • ईडी ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडियन के दफ्तर को किया सील

मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के बीच ईडी ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस बिल्डिंग में स्थित यंग इंडियन कार्यालय को सील कर दिया है. वहीं, दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

  • CWG 2022: तेजस्विन शंकर ने पुरुषों की ऊंची कूद में ब्रांज पदक जीता

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पदक तालिका में भारत सातवें स्थान पर आ गया है. अब तक भारत ने कुल 18 पदक जीते हैं, जिसमें पांच स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं.

  • शिक्षक भर्ती घोटाला: हर महीने ढाई लाख रुपये के फल खाते थे पार्थ चटर्जी !

शिक्षक घोटाले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को लेकर ईडी की छापेमारी में बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में पता चला है कि पार्थ हर महीने फल खरीदने के लिए 2.5 लाख रुपये खर्च करते थे. पढ़िए पूरी खबर...

  • 05 अगस्त को कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, तैयारियों को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की वर्चुअल मीटिंग

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) की वर्चुअल मीटिंग में झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए. महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 05 अगस्त को कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन (Congress nationwide protest) को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. इसी को लेकर केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में पार्टी महासचिवों, प्रदेश इकाइयों के प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक (virtual meeting of Congress General Secretary) हुई.

  • 'सीमाई इलाकों में बेतहाशा बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या, कई गांवों में हिन्दू परिवार पूरी तरह हुए खत्म'

यूपी और असम पुलिस की रिपोर्ट ने खूफिया विभाग के कान खड़े कर दिए हैं. इस रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी विधायक अनंत ओझा (BJP MLA Anant Ojha) का कहना है कि नेपाल और बांग्लादेश से सटे सीमाई क्षेत्र में मुस्लिमों की आबादी 100 से 200 गुणा तक बढ़ गई है (Population of Muslims increased). कई इलाके ऐसे हैं जहां एक भी हिन्दू परिवार नहीं है. झारखंड और बिहार में भी ऐसे कई जिले हैं जिसकी डेमोग्राफी बदली है ऐसे में उन्होंने हेमंत सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड की लॉन बाल्स खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की से की बात, भारतीय लॉन बाल्स टीम को दी बधाई

CWG 2022 LAWN BOWLS में भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कर लिया. इसको लेकर पूरा देश खिलाड़ियों को बधाई दे रहा है. इसी कड़ी में सीएम हेमंत सोरेन ने टीम में शामिल रांची की खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की से बातचीत की.

  • व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मंत्री की फोटो लगा पदाधिकारी से ठगी की कोशिश, ऐसे बची वारदात

रांची में रसूखदार लोगों की फेक व्हाट्सएप प्रोफाइल के जरिये ठगी का धंधा तेजी से चल रहा है. व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मंत्री की फोटो लगा अब अधिकारी से ठगी की कोशिश की गई. गनीमत रही कि अधिकारी की सतर्कता से वारदात बच गई.

  • Har Ghar Tiranga Abhiyan: सखी मंडल की महिलाएं कर रहीं राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण

हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) के तहत धनबाद में महिलाएं झंडा बना रही हैं. निरसा के मध्य पंचायत में सखी मंडल की लगभग 15 महिलाएं इस राष्ट्रव्यापी अभियान की सफलता के लिए खूब लगन से काम कर रही हैं. महिलाओं ने लगभग दो हजार राष्ट्रीय ध्वज बनाने का लक्ष्य निर्धारित (women made flags In Dhanbad) किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details