झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - ओल्ड पेंशन स्कीम

रांची में ज्यूडिशियल एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए एनवी रमना, प्रमंडलीय न्यायालय चांडिल का ऑनलाइन किया उद्घाटन. लातेहारः आठ हजार कारतूस और रॉकेट लॉन्चर का बारूद समेत हथियारों का जखीरा बरामद, ओल्ड पेंशन स्कीम: हेमंत सरकार के फैसले के बाद विशेष कमेटी गठित, जानिए कर्मचारियों को कितना मिलेगा लाभ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 23, 2022, 1:04 PM IST

  • रांची में ज्यूडिशियल एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए एनवी रमना, प्रमंडलीय न्यायालय चांडिल का ऑनलाइन किया उद्घाटन

भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना रांची के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां वे ज्युडिशियल एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रमंडलीय न्यायालय चांडिल और नगर उंटारी का ऑनलाइन उदघाटन किया.

  • लातेहारः आठ हजार कारतूस और रॉकेट लॉन्चर का बारूद समेत हथियारों का जखीरा बरामद

लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बालूमाथ थाना क्षेत्र में नक्सलियों के छुपाए गए हथियार बरामद पुलिस ने बरामद किए है. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में गोला बारूद के साथ साथ काफी संख्या में कारतूस और रॉकेट लॉन्चर का बारूद भी जब्त किया गया है.

  • ओल्ड पेंशन स्कीम: हेमंत सरकार के फैसले के बाद विशेष कमेटी गठित, जानिए कर्मचारियों को कितना मिलेगा लाभ

हेमंत कैबिनेट के द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मंजूरी के बाद विकास आयुक्त के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है. संभावना है कि अगले महीने यह कमेटी ओल्ड पेंशन स्कीम से संबंधित रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.

  • झारखंड में सुखाड़ की स्थितिः विधायक इरफान अंसारी ने राज्य और केंद्र सरकार से की राहत राशि की मांग

झारखंड में सुखाड़ (drought conditions In Jharkhand) को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र और राज्य सरकार से मदद की मांग (demand help from state and central government) की है. उन्होंने कहा कि सूखा को देखते हुए किसानों के लिए पैसा और खाने पीने की व्यवस्था की जाए.

  • प.बंगाल टीचर भर्ती घोटाला: मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, अर्पिता मुखर्जी हिरासत में

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता में उनके आवास से गिरफ्तार किया.

  • कोयलांचल में गजराज का तांडवः कई घरों को तोड़ा-खेतों को रौंदा, 22 की संख्या में थे हाथी

कोयलांचल में गजराज का तांडव देखने को मिला. शुक्रवार देर धनबाद में हाथियों के झुंड का उत्पात देखा गया. हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाबांध गांव में इस झुंड ने कई घरों को तोड़ा और खेत में लगी फसल को नष्ट कर दिया.

  • Crime news Khunit: विभिन्न मामलों में तीन अपराधी गिरफ्तार, हत्या के मामले में शिकंजे में दो आरोपी, अफीम के साथ दबोचा गया तस्कर

खूंटी में विभिन्न कांडों में तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. मुरहू थाना क्षेत्र में दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था जिसमें दो आरोपी को शिकंजे में लिए गए हैं. वहीं सायको थाना क्षेत्र से पुलिस द्वारा एक अफीम तस्कर गिरफ्तार किया गया. इसके पास करीब डेढ़ लाख की कीमत का अफीम भी बरामद हुआ है.

  • डीटीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर वसूला गया जुर्माना

रांची में डीटीओ ने वाहन चेकिंग अभियान (vehicle checking campaign) चलाया. इस कड़ी में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश (District Transport Officer Praveen Prakash) रोड पर डटे रहे और नियम तोड़ने वाले वाहन स्वामियों से जुर्माना वसूला.

  • निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए फेयरवेल डिनर, PM मोदी ने की मेजबानी

निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड के सम्मान में शुक्रवार रात को फेयरवेल डिनर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मेजबानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. इस रात्रिभोज को "अद्वितीय" माना जा रहा है, क्योंकि इसमें दिल्ली के अलावा अन्य स्थानों से कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी.

  • झारखंड में मानसून का विलेन कौन? जानिए, क्यों बिना बरसे ही आगे बढ़ जाते हैं बदरा

झारखंड में मानसून (monsoon in Jharkhand) के बादल बिना बरसे ही इस धरती के ऊपर से चली जा रही है. इसका असर ये है कि मानसून के राज्य में प्रवेश करने के बाद अब तक 51 फीसदी सामान्य से कम बारिश हुई है. अब आलम ऐसा है कि झारखंड में सुखाड़ के हालात बन गए हैं. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए, कौन सा बादल बारिश कराती है और ये क्यों बिना बरसे ही आगे बढ़ जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details