झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Monsoon Session 2022

सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ईडी की पूछताछ शुरू, दो बार समन जारी होने के बाद पहुंचे दफ्तर, राष्ट्रपति चुनाव की मतपेटियां दिल्ली पहुंचनी शुरू, Monsoon Session 2022 : लोकसभा, राज्यसभा दोपहर दो बजे तक स्थगित...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 19, 2022, 1:01 PM IST

  • सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ईडी की पूछताछ शुरू, दो बार समन जारी होने के बाद पहुंचे दफ्तर

रांची में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ईडी की पूछताछ शुरू हो गयी है. मंगलवार सुबह पंकज मिश्रा ईडी के दफ्तर पहुंचे. इससे पहले उन्हें पूछताछ के लिए दो बाद समन भेजा गया था.

  • राष्ट्रपति चुनाव की मतपेटियां दिल्ली पहुंचनी शुरू

राष्ट्रपति चुनाव में मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मतपेटियां राष्ट्रीय राजधानी आनी शुरू हो गयी हैं. दिल्ली विधानसभा से मतपेटी सोमवार देर रात स्ट्रांग रूम लाई गई.

  • Monsoon Session 2022 : लोकसभा, राज्यसभा दोपहर दो बजे तक स्थगित

संसद के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में महंगाई के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं, महंगाई को लेकर विपक्ष ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हुए. महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की भी कार्यवाही मंगलवार को आरंभ होने के पांच मिनट के भीतर ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई.

  • नाव हादसाः पंचखेरो डैम में डूबे 8 लोगों का शव बरामद, 30 घंटे तक चला एनडीआरएफ का ऑपरेशन

पंचखेरो डैम में रविवार को नाव पलट गई है. इस हादसे में 8 लोग डूब गये थे. मंगलवार सुबह दो लोगों का शव निकाला गया है. अब सभी 8 लोगों के शव निकाल लिये गये हैं. एनडीआरएफ ने अधिकारी ने बताया कि डैम के बीच में नीचे शव झाड़ियों में फंस गया था. इस वजह से काफी मशक्कत करनी पड़ी.

  • देश में कोविड-19 के उपचराधीन मरीजों की संख्या हुई कम

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,528 नए मामले सामने आये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 25 और संक्रमितों की मौत हो गयी.

  • पलामू सिविल कोर्ट परिसर में मारपीटः छेड़खानी को लेकर आपस में भिड़े महिला और पुरुष

पलामू सिविल कोर्ट परिसर में महिला और पुरुष के बीच जमकर मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि सुरेश तिवारी नामक व्यक्ति ने गलत हरकत किया. इसके बाद विवाद बढ़ा और दोनों एक-दूसरे को जमकर मारपीट की गयी.

  • मैनेजर राय गिरफ्तार, व्यवसायी को ब्लैकमेल करने का आरोप

धनबाद में व्यवसायी को ब्लैकमेल करने के आरोप में मैनेजर राय गिरफ्तार कर (arrested for blackmailing) लिया गया है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कोयला कारोबारी राकेश कुमार ने निजी इलेक्ट्रॉनिक चैनल के मालिक अरूप चटर्जी के साथ मैनेजर राय पर भी ब्लैकमेल करने का आरोप (blackmailing businessman in Dhanbad) लगाया था.

  • आपसी विवाद में खूनी संघर्षः युवक की लाठी से पीटकर हत्या, शिकंजे में आरोपी

धनबाद में आपसी विवाद में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. बलियापुर थाना क्षेत्र एक शख्स की लाठी से पीटकर हत्या की गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिकंजे में ले लिया है.

  • श्रावणी मेला 2022: पहली सोमवारी को दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

देवघर में सावन के पहली सोमवारी के दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की भीड़ अनियंत्रित नहीं हो, इसको लेकर प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखे.

  • विस्थापन के दर्द को आंदोलन नहीं स्वरोजगार से जोड़ा, अब दास्ताने बनाकर आत्मनिर्भर हो रहीं महिलाएं

बोकारो में महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर हो (Women becoming self sufficient) रही हैं. ये महिलाएं दास्तानों का निर्माण कर अच्छी आमदनी कर स्वावलंबी (Women making gloves) हो रही हैं. ये महिलाएं 4 से 5 हजार रुपया प्रति महीना कमा रही हैं. ये कहानी है विस्थापित गांव महुआर की महिलाओं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details