झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - मानसून सत्र

Boat Capsizing in Giridih: पंचखरो डैम में नाव हादसा, 8 लोग लापता, मानसून सत्र से पहले सरकार की सर्वदलीय बैठक शुरू, देश में कोरोना के 20528 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 49 लोगों की मौत...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 17, 2022, 1:13 PM IST

  • Boat Capsizing in Giridih: पंचखरो डैम में नाव हादसा, 8 लोग लापता

गिरिडीह में नाव पलटने से हादसा हुआ है, जिसमें 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं. धनवार प्रखंड में गोरहंद व कोडरमा के मरकच्चो के बॉर्डर पर स्थित पंचखरो डैम में हादसा हुआ है. मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है.

  • मानसून सत्र से पहले सरकार की सर्वदलीय बैठक शुरू

सरकार की आज सुबह 11 बजे से सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. जिसमें सदन की उत्पादकता को अधिकतम करने की रणनीति तैयार करने पर चर्चा दी जाएगी.

  • देश में कोरोना के 20528 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 49 लोगों की मौत

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 49 और संक्रमितों की मौत हो गयी.

  • इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट ने पाकिस्तान के कराची में की आपात लैंडिंग

यूएई के शारजाह से हैदराबाद आ रही उड़ान रविवार को अचानक पाकिस्तान के कराची में लैंड हुई.

  • धनबाद के सरकारी स्कूल भवनों में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, ग्रामीणों में दहशत

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने रविवार को मरीचो पंचायत के रतनपुर मध्य विद्यालय और ताराजोरी से अंबाडीह जाने वाली सड़क पर स्थित पुलिया में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. नक्सलियों का पोस्टर देख ग्रामीण दहशत में हैं.

  • इंजेक्शन देते ही महिला की मौत! MMCH में परिजनों का हंगामा, चार घंटे तक ठप रही स्वास्थ्य व्यवस्था

पलामू के एमएमसीएच में मरीज की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया है. इसको लेकर देर रात अस्पताल में करीब 4 घंटे तक स्वास्थ्य व्यवस्था ठप रही. वरीय पुलिस अधिकारियों के समझाने पर हंगामा शांत हुआ और अस्पताल में मेडिकल स्टाफ काम पर लौटे.

  • राष्ट्रपति चुनाव 2022ः ...तो इस वजह से झामुमो ने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोटिंग का लिया फैसला!

झामुमो ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट करने का निर्णय लिया है. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड की राज्यपाल के रूप में द्रौपदी मुर्मू का कार्यकाल देखा है और राज्य में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन किया गया तो उन्होंने आदिवासी और राज्य के साथ खड़ी थीं.

  • पेड़े की खुशबू से खींचे चले आ रहे श्रद्धालु, श्रावणी मेले में बिक्री जोरों पर

श्रावणी मेला 2022 पूरे चरम पर है. देवघर में श्रावणी मेला में बाबा धाम में जलाभिषेक का जितना महत्व रहता है. उतना ही महत्व प्रसाद के रूप में यहां मिलने वाला पेड़ा का भी है. श्रावणी मेला में पेड़े की बिक्री खूब हो (Sale of peda in full swing) रही है.

  • धनबाद पुलिस के शिकंजे में निजी इलेक्ट्रॉनिक चैनल का मालिक, कारोबारी को धमकी और पैसे उगाही का आरोप

रांची में निजी इलेक्ट्रॉनिक चैनल का मालिक गिरफ्तार किया गया है. धनबाद पुलिस ने उन्हें कारोबारी को धमकी और उससे पैसे उगाही के आरोप में शिकंजे में लिया है.

  • गिरिडीह में दिव्यांग लड़की से रेप, चंद घंटे में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह में दिव्यांग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. इसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में मूक बधिर युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details